ETV Bharat / state

प्रदेश के सरकारी कॉलेज का मेन गेट और एंट्रेंस हॉल इस कलर से होगा पेंट, एनएसयूआई ने जताई आपत्ति - COLLAGE GATE COLOR ISSUE

कॉलेज शिक्षा आयुक्त ने सरकारी कॉलेज के भवन के सामने के भाग और प्रवेश हॉल के रंग पेंट करने के निर्देश दिए हैं

COLLAGE GATE COLOR ISSUE,  COLLEGE PAINT COLORS
सरकारी कॉलेज का मेन गेट और एंट्रेंस हॉल पेंट करने के निर्देश. (ETV Bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 11:14 PM IST

जयपुर : कॉलेज शिक्षा आयुक्त ने सरकारी कॉलेज के भवन के सामने के भाग और प्रवेश हॉल के रंग पेंट करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें सफेद रंग के साथ नारंगी रंग को शामिल करने के लिए निर्देशित किया गया है. इसे लेकर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ने नारंगी रंग को भगवा बताते हुए शिक्षा का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है.

कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के संयुक्त निदेशक आयोजन डॉ विजेंद्र कुमार शर्मा (आयोजना) ने राजकीय महाविद्यालयों के लिए एक आदेश जारी किया है. इसके तहत कॉलेज में शैक्षिक वातावरण सुधारने और सकारात्मक के लिए महाविद्यालय का कायाकल्प करने का फैसला लिया गया है. इसके तहत पहले चरण में सभी संभाग के दो-दो राजकीय महाविद्यालय को शामिल करते हुए 20 कॉलेज के भवन के सामने के भाग और प्रवेश हॉल का रंग पेंट व्हाइट गोल्ड और ऑरेंज क्राउन किया जाना है. ये काम महाविद्यालय को 7 दिन के अंदर पूरा करते हुए, फोटो आयुक्तालय की आयोजना शाखा को मेल करनी है.

एनएसयूआई ने जताई आपत्ति (ETV Bharat jaipur)

इसे भी पढ़ें- योजना का नाम परिवर्तन करने से पड़ता है असर, मंत्री दिलावर ने बताया कैसै ? यहां जानिए - Panna Dhai Scheme

हालांकि, कॉलेज आयुक्तालय का ये फरमान एनएसयूआई को रास नहीं आ रहा. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि राजस्थान की बीजेपी सरकार शिक्षा का राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रही है. सरकार एक तानाशाही फरमान लेकर आई है कि जितने भी कॉलेज हैं, उनके मुख्य द्वार को एक विशेष रंग से रंगा जाएगा. इसके अलावा स्कूलों में जो साइकिल वितरण की जाएगी, उन्हें भी भगवा रंग करके छात्रों को बांटा जाएगा. ये चिंताजनक स्थिति है. इससे छात्रों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि कॉलेज और स्कूलों में विभिन्न जाति, संप्रदाय और धर्म के लोग पढ़ते हैं.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में शिक्षा की गुणवत्ता दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. विश्वविद्यालय और कॉलेज में पूरा स्टाफ नहीं है. साफ-सफाई नहीं है. भवन जर्जर हो चुके हैं. स्कॉलरशिप समय पर नहीं आ रही है. सरकार इस पर ध्यान देने के बजाय लोगों को बांटने का काम कर रही है. राजनीति, धर्म और शिक्षा को आपस में जोड़ने का काम कर रही है, ये निंदनीय है. उन्होंने राजस्थान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार इस तरह का कृत्य बंद करे अन्यथा एनएसयूआई सरकार के खिलाफ मजबूती से लड़ेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा को राजनीति और धर्म से दूर रखें, ताकि भविष्य की पीढ़ी का समग्र विकास हो सके.

इसे भी पढ़ें- स्कूलों को नया फरमान ! बच्चे Good Morning या Hello नहीं सुप्रभातम् और नमस्कारम् बोलेंगे

पहले चरण में इन कॉलेजों को किया गया शामिल

  1. एसपीसी गवर्नमेंट कॉलेज, अजमेर
  2. एसबीआरएम गवर्नमेंट कॉलेज, नागौर
  3. राजकीय महाविद्यालय, बांसवाड़ा
  4. राजकीय महाविद्यालय, प्रतापगढ़
  5. राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर
  6. राजकीय महाविद्यालय, श्रीगंगानगर
  7. एमएसजी गवर्नमेंट कॉलेज भरतपुर
  8. एससीआरएम गवर्नमेंट कॉलेज, सवाई माधोपुर
  9. बीएसआर गवर्नमेंट कॉलेज, अलवर
  10. एलबीएस गवर्नमेंट कॉलेज, कोटपूतली
  11. राजकीय महाविद्यालय, जोधपुर
  12. एमबीआर गवर्नमेंट कॉलेज, बालोतरा
  13. राजकीय साइंस महाविद्यालय, कोटा
  14. राजकीय महाविद्यालय, बूंदी
  15. राजकीय बांगड़ महाविद्यालय, पाली
  16. राजकीय महाविद्यालय, जालोर
  17. एसके गवर्नमेंट कॉलेज, सीकर
  18. राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू
  19. गवर्नमेंट मीरा गर्ल्स कॉलेज, उदयपुर
  20. एमपी गवर्नमेंट कॉलेज, चित्तौड़गढ़

जयपुर : कॉलेज शिक्षा आयुक्त ने सरकारी कॉलेज के भवन के सामने के भाग और प्रवेश हॉल के रंग पेंट करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें सफेद रंग के साथ नारंगी रंग को शामिल करने के लिए निर्देशित किया गया है. इसे लेकर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ने नारंगी रंग को भगवा बताते हुए शिक्षा का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है.

कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के संयुक्त निदेशक आयोजन डॉ विजेंद्र कुमार शर्मा (आयोजना) ने राजकीय महाविद्यालयों के लिए एक आदेश जारी किया है. इसके तहत कॉलेज में शैक्षिक वातावरण सुधारने और सकारात्मक के लिए महाविद्यालय का कायाकल्प करने का फैसला लिया गया है. इसके तहत पहले चरण में सभी संभाग के दो-दो राजकीय महाविद्यालय को शामिल करते हुए 20 कॉलेज के भवन के सामने के भाग और प्रवेश हॉल का रंग पेंट व्हाइट गोल्ड और ऑरेंज क्राउन किया जाना है. ये काम महाविद्यालय को 7 दिन के अंदर पूरा करते हुए, फोटो आयुक्तालय की आयोजना शाखा को मेल करनी है.

एनएसयूआई ने जताई आपत्ति (ETV Bharat jaipur)

इसे भी पढ़ें- योजना का नाम परिवर्तन करने से पड़ता है असर, मंत्री दिलावर ने बताया कैसै ? यहां जानिए - Panna Dhai Scheme

हालांकि, कॉलेज आयुक्तालय का ये फरमान एनएसयूआई को रास नहीं आ रहा. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि राजस्थान की बीजेपी सरकार शिक्षा का राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रही है. सरकार एक तानाशाही फरमान लेकर आई है कि जितने भी कॉलेज हैं, उनके मुख्य द्वार को एक विशेष रंग से रंगा जाएगा. इसके अलावा स्कूलों में जो साइकिल वितरण की जाएगी, उन्हें भी भगवा रंग करके छात्रों को बांटा जाएगा. ये चिंताजनक स्थिति है. इससे छात्रों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि कॉलेज और स्कूलों में विभिन्न जाति, संप्रदाय और धर्म के लोग पढ़ते हैं.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में शिक्षा की गुणवत्ता दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. विश्वविद्यालय और कॉलेज में पूरा स्टाफ नहीं है. साफ-सफाई नहीं है. भवन जर्जर हो चुके हैं. स्कॉलरशिप समय पर नहीं आ रही है. सरकार इस पर ध्यान देने के बजाय लोगों को बांटने का काम कर रही है. राजनीति, धर्म और शिक्षा को आपस में जोड़ने का काम कर रही है, ये निंदनीय है. उन्होंने राजस्थान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार इस तरह का कृत्य बंद करे अन्यथा एनएसयूआई सरकार के खिलाफ मजबूती से लड़ेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा को राजनीति और धर्म से दूर रखें, ताकि भविष्य की पीढ़ी का समग्र विकास हो सके.

इसे भी पढ़ें- स्कूलों को नया फरमान ! बच्चे Good Morning या Hello नहीं सुप्रभातम् और नमस्कारम् बोलेंगे

पहले चरण में इन कॉलेजों को किया गया शामिल

  1. एसपीसी गवर्नमेंट कॉलेज, अजमेर
  2. एसबीआरएम गवर्नमेंट कॉलेज, नागौर
  3. राजकीय महाविद्यालय, बांसवाड़ा
  4. राजकीय महाविद्यालय, प्रतापगढ़
  5. राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर
  6. राजकीय महाविद्यालय, श्रीगंगानगर
  7. एमएसजी गवर्नमेंट कॉलेज भरतपुर
  8. एससीआरएम गवर्नमेंट कॉलेज, सवाई माधोपुर
  9. बीएसआर गवर्नमेंट कॉलेज, अलवर
  10. एलबीएस गवर्नमेंट कॉलेज, कोटपूतली
  11. राजकीय महाविद्यालय, जोधपुर
  12. एमबीआर गवर्नमेंट कॉलेज, बालोतरा
  13. राजकीय साइंस महाविद्यालय, कोटा
  14. राजकीय महाविद्यालय, बूंदी
  15. राजकीय बांगड़ महाविद्यालय, पाली
  16. राजकीय महाविद्यालय, जालोर
  17. एसके गवर्नमेंट कॉलेज, सीकर
  18. राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू
  19. गवर्नमेंट मीरा गर्ल्स कॉलेज, उदयपुर
  20. एमपी गवर्नमेंट कॉलेज, चित्तौड़गढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.