ETV Bharat / state

सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पंचायत सचिव का शव, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच - KADOHTA PANCHAYAT SECRETARY SUICIDE

सरकाघाट में पंचायत सचिव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

सड़क किनारे में मिला पंचायत सचिव का शव
सड़क किनारे में मिला पंचायत सचिव का शव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 29, 2025 at 7:09 AM IST

2 Min Read

मंडी: जिले के सरकाघाट उपमंडल की गाहर पंचायत में एक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. हमीरपुर निवासी 31 वर्षीय मृतक युवक हमीरपुर के भोरंज विकास खंड के तहत आने वाली कड़ोहता पंचायत कार्यालय में बतौर सचिव तैनात था. मृतक युवक गुरुवार से लापता था. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी जाहू पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी.

परिजन और पुलिस युवक की तलाश में जुटे हुए थे. परिजनों ने अपने स्तर पर युवक के दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां से भी जानकारी जुटाई थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था. शुक्रवार सुबह 4 बजे तड़के फतेहपुर से चन्दैश रोड पर घण्डू नाला के पास स्थानीय लोगों ने एक युवक को सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़े हुए देखा, इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना सरकाघाट पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उन्होंने मौके पर पाया कि युवक की सांसें नहीं चल रही थी. उसके बाद पुलिस टीम ने युवक को उल्टा करके देखा तो उसके मुंह से सलफास ट्यूब की बदबू आ रही थी. पुलिस ने पाया कि युवक की मौत हो चुकी है, जिसके बाद पुलिस से शव को कब्जे में लिया और आगामी कार्रवाई के लिए उसे कब्जे में ले लिया.

युवक की मौत की असल में क्या वजह रही इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा, लेकिन युवक ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया ये बड़ा सवाल है. डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि, 'पुलिस ने नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है. युवक की पहचान अरुण कुमार गांव व डाकघर जाहू, तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है. प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.'

ये भी पढ़ें: युग मर्डर केस में हिमाचल हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, जानें क्या है पूरा मामला?

मंडी: जिले के सरकाघाट उपमंडल की गाहर पंचायत में एक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. हमीरपुर निवासी 31 वर्षीय मृतक युवक हमीरपुर के भोरंज विकास खंड के तहत आने वाली कड़ोहता पंचायत कार्यालय में बतौर सचिव तैनात था. मृतक युवक गुरुवार से लापता था. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी जाहू पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी.

परिजन और पुलिस युवक की तलाश में जुटे हुए थे. परिजनों ने अपने स्तर पर युवक के दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां से भी जानकारी जुटाई थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था. शुक्रवार सुबह 4 बजे तड़के फतेहपुर से चन्दैश रोड पर घण्डू नाला के पास स्थानीय लोगों ने एक युवक को सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़े हुए देखा, इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना सरकाघाट पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उन्होंने मौके पर पाया कि युवक की सांसें नहीं चल रही थी. उसके बाद पुलिस टीम ने युवक को उल्टा करके देखा तो उसके मुंह से सलफास ट्यूब की बदबू आ रही थी. पुलिस ने पाया कि युवक की मौत हो चुकी है, जिसके बाद पुलिस से शव को कब्जे में लिया और आगामी कार्रवाई के लिए उसे कब्जे में ले लिया.

युवक की मौत की असल में क्या वजह रही इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा, लेकिन युवक ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया ये बड़ा सवाल है. डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि, 'पुलिस ने नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है. युवक की पहचान अरुण कुमार गांव व डाकघर जाहू, तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है. प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.'

ये भी पढ़ें: युग मर्डर केस में हिमाचल हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, जानें क्या है पूरा मामला?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.