ETV Bharat / state

बलरामपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, प‍िता ने बहू पर लगाया हत्‍या का आरोप, पांच साल पहले की थी दूसरी शादी - BALRAMPUR NEWS

संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस मामले की कर रही जांच.
पुलिस मामले की कर रही जांच. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 10, 2025 at 11:03 PM IST

2 Min Read

बलरामपुर : नगर कोतवाली क्षेत्र में बलरामपुर केमिकल फैक्ट्री के सामने एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के पिता ने बहू और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.

जानकारी के अनुसार, बलरामपुर केमिकल फैक्ट्री के सामने मंगलवार को एक घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने सूचना पुलिस और परिवार को दी. परिजनों की मौजूदगी में घर को खोला गया तो अंदर सड़ी अवस्था में लाश मिली. जिसकी शिनाख्त अनिल कुमार शुक्ला (38) के रूप में हुई.

अनिल के पिता नरेंद्र कुमार शुक्ला ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर बहू रिंकी तथा उसके पिता रक्षा राम तिवारी निवासी ग्राम दुर्गापुर तथा भाई पर हत्या का आरोप लगाया है. नरेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग 7 साल पहले अनिल की पहली पत्नी की मौत हो गई थी. पहले बहू के दो बच्चे हैं, जिसका लालन पालन वही कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि लगभग 5 साल पहले अनिल की दूसरी शादी रिंकी के साथ हुई, जिससे एक पुत्र है. दूसरी शादी के बाद से ही अनिल तथा उसकी पत्नी के बीच विवाद रहने लगा था. पत्नी की जिद के कारण ही अनिल अपने घर से कुछ ही दूरी पर किराए पर कमरा लेकर रह रहा था, जहां पर उसकी हत्या कर दी गई और घटना को छुपाने के लिए हत्या के बाद लाश को बंद कर दिया गया.

उन्होंने आरोप लगाया कि बहू द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर इधर-उधर की बात करके मोहल्ले वालों तथा पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने तहरीर देकर निष्पक्ष जांच करने तथा दोषियों को सजा दलाने की मांग की है.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर सहित अन्य बिंदुओं के आधार पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: इन्वेस्ट यूपी में टीयर-2 और टीयर-3 शहरों पर फोकस, बुंदेलखंड में नोएडा जैसी नई सिटी बनाने की प्लानिंग

बलरामपुर : नगर कोतवाली क्षेत्र में बलरामपुर केमिकल फैक्ट्री के सामने एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के पिता ने बहू और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.

जानकारी के अनुसार, बलरामपुर केमिकल फैक्ट्री के सामने मंगलवार को एक घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने सूचना पुलिस और परिवार को दी. परिजनों की मौजूदगी में घर को खोला गया तो अंदर सड़ी अवस्था में लाश मिली. जिसकी शिनाख्त अनिल कुमार शुक्ला (38) के रूप में हुई.

अनिल के पिता नरेंद्र कुमार शुक्ला ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर बहू रिंकी तथा उसके पिता रक्षा राम तिवारी निवासी ग्राम दुर्गापुर तथा भाई पर हत्या का आरोप लगाया है. नरेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग 7 साल पहले अनिल की पहली पत्नी की मौत हो गई थी. पहले बहू के दो बच्चे हैं, जिसका लालन पालन वही कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि लगभग 5 साल पहले अनिल की दूसरी शादी रिंकी के साथ हुई, जिससे एक पुत्र है. दूसरी शादी के बाद से ही अनिल तथा उसकी पत्नी के बीच विवाद रहने लगा था. पत्नी की जिद के कारण ही अनिल अपने घर से कुछ ही दूरी पर किराए पर कमरा लेकर रह रहा था, जहां पर उसकी हत्या कर दी गई और घटना को छुपाने के लिए हत्या के बाद लाश को बंद कर दिया गया.

उन्होंने आरोप लगाया कि बहू द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर इधर-उधर की बात करके मोहल्ले वालों तथा पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने तहरीर देकर निष्पक्ष जांच करने तथा दोषियों को सजा दलाने की मांग की है.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर सहित अन्य बिंदुओं के आधार पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: इन्वेस्ट यूपी में टीयर-2 और टीयर-3 शहरों पर फोकस, बुंदेलखंड में नोएडा जैसी नई सिटी बनाने की प्लानिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.