ETV Bharat / state

वीडियो: पुलिस जिप्सी से गोली की तरह भागा हत्या के प्रयास का आरोपी, पकड़ने में फूल गई सबकी सांसें - ACCUSED ESCAPED HAMIRPUR

हमीरपुर में थाना प्रांगण से एक आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया. आरोपी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज है.

आरोपी ने थाने से भागने का किया प्रयास
आरोपी ने थाने से भागने का किया प्रयास (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 5, 2025 at 7:49 PM IST

2 Min Read

हमीरपुर: जिला में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां हत्या के प्रयास के आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की. 19 साल का आरोपी थाने से ही पुलिस को चकमा देकर भाग गया. पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ पुलिस कस्टडी से फरार होने का मामला दर्ज कर लिया है.

आरोपी ने शौच जाने का बहाना बनाया और पुलिस भी उसके झांसे में आ गई. इसके बाद चोर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर भाग गया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस की गाड़ी से पहले एक जवान बाहर आता है. इसके बाद आरोपी बाहर निकलता है. बाहर निकलते ही आरोपी चप्पल उतार नंगे पांव एकदम गोली की रफ्तार से भाग कर पुलिस को चकमा देकर भाग जाता है और आंखों से ओझल हो जाता है. इसके बाद दूसरे जवान आरोपी के पीछे भागते हैं. आरोपी पुलिस को चकमा देकर सड़क तक पहुंच गया था और दीवार फांदने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसी बीच पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया.

सीसीटीवी फुटेज में भागता दिखा आरोपी (ETV BHARAT)

किसने वायरल किया वीडियो?

एएसपी राजेश ठाकुर ने कहा कि, '3 अप्रैल को आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद सदर थाना हमीरपुर में लाया जा रहा था. इस दौरान सदर थाना हमीरपुर के प्रांगण से आरोपी ने भागने का प्रयास किया. पुलिस की सूझबूझ से उसे कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया गया. पुलिस कस्टडी से भागने पर एक और मामला आरोपी पर दर्ज किया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हुआ इसकी भी पुलिस जांच कर रही है.'

आरोपी के यूरिन में सिंथेटिक ड्रग्स की पुष्टि

वहीं, जांच में आरोपी के यूरिन टेस्ट में सिंथेटिक ड्रग्स की मौजूदगी पाई गई हैं. इस खुलासे के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यूरिन सैंपल एफएसएल लैब भेज दिए हैं. बता दें कि 19 साल के इस आरोपी ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर बीते बुधवार की सुबह घर पर सो रहे बुजुर्ग पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल: रात को घर में सो रहा था व्यक्ति, नाबालिग और 19 साल के युवक ने कर दिया चाकू से हमला

हमीरपुर: जिला में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां हत्या के प्रयास के आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की. 19 साल का आरोपी थाने से ही पुलिस को चकमा देकर भाग गया. पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ पुलिस कस्टडी से फरार होने का मामला दर्ज कर लिया है.

आरोपी ने शौच जाने का बहाना बनाया और पुलिस भी उसके झांसे में आ गई. इसके बाद चोर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर भाग गया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस की गाड़ी से पहले एक जवान बाहर आता है. इसके बाद आरोपी बाहर निकलता है. बाहर निकलते ही आरोपी चप्पल उतार नंगे पांव एकदम गोली की रफ्तार से भाग कर पुलिस को चकमा देकर भाग जाता है और आंखों से ओझल हो जाता है. इसके बाद दूसरे जवान आरोपी के पीछे भागते हैं. आरोपी पुलिस को चकमा देकर सड़क तक पहुंच गया था और दीवार फांदने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसी बीच पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया.

सीसीटीवी फुटेज में भागता दिखा आरोपी (ETV BHARAT)

किसने वायरल किया वीडियो?

एएसपी राजेश ठाकुर ने कहा कि, '3 अप्रैल को आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद सदर थाना हमीरपुर में लाया जा रहा था. इस दौरान सदर थाना हमीरपुर के प्रांगण से आरोपी ने भागने का प्रयास किया. पुलिस की सूझबूझ से उसे कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया गया. पुलिस कस्टडी से भागने पर एक और मामला आरोपी पर दर्ज किया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हुआ इसकी भी पुलिस जांच कर रही है.'

आरोपी के यूरिन में सिंथेटिक ड्रग्स की पुष्टि

वहीं, जांच में आरोपी के यूरिन टेस्ट में सिंथेटिक ड्रग्स की मौजूदगी पाई गई हैं. इस खुलासे के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यूरिन सैंपल एफएसएल लैब भेज दिए हैं. बता दें कि 19 साल के इस आरोपी ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर बीते बुधवार की सुबह घर पर सो रहे बुजुर्ग पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल: रात को घर में सो रहा था व्यक्ति, नाबालिग और 19 साल के युवक ने कर दिया चाकू से हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.