बरेलीः शहर में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की बरेली की टीम ने हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग के टेक्सटाइल इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. उन पर गंभीर आरोप है. उनके खिलाफ बारादरी थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
क्या है पूरा मामलाः भ्रष्टाचार निवारण संगठन की बरेली की टीम के मुताबिक बरेली के भगवंतापुर गांव के रहने वाले हथकरघा बुनकर मुख्तार अहमद अंसारी के द्वारा एक हथकरघा क्लस्टर बनाने के लिए हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग बरेली के कार्यालय में आवेदन किया गया था. इसका सर्वे टेक्सटाइल इंस्पेक्टर आदित्य प्रकाश को करना था.
क्या है आरोपः मुख्तार अहमद अंसारी का आरोप है कि आदित्य प्रकाश ने सर्वे करने के बदले 20000 की रिश्वत मांगी और रिश्वत न देने पर वह सर्वे नहीं कर रहे थे. इसके बाद बुनकर मुख्तार अहमद अंसारी ने मामले की शिकायत बरेली की भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम से की. टीम ने पहले अपने स्तर से मामले की जांच की और मामला सही पाए जाने के बाद मंगलवार को टेक्सटाइल इंस्पेक्टर आदित्य प्रकाश को हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग के कार्यालय से 20000 रुपए की रिश्वत लेते रंग हाथ गिरफ्तार कर लिया.
डिप्टी एसपी क्या बोलेः भ्रष्टाचार निवारण संगठन के डिप्टी एसपी यशपाल सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुख्तार अहमद अंसारी ने शिकायत की थी कि हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग के कार्यालय में तैनात टेक्सटाइल इंस्पेक्टर आदित्य प्रकाश सर्वे करने के बदले 20000 की रिश्वत की मांग कर रहा था. उसको मंगलवार को रिश्वत लेते हुए उसके ही कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार टेक्सटाइल इंस्पेक्टर आदित्य प्रकाश के खिलाफ बरेली के बारादरी थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः अब धरती पर नहीं हवा में उगेगा आलू; नहीं लगेगा कोई रोग, जानिए क्या है ये नई तकनीक?