बागेश्वर: कपकोट कर्मी मोटरमार्ग पर गांसू के पास पहाड़ से बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे बदियाकोट मां भगवती के दर्शन करने जा रहे ग्रामीण और अन्य भक्त बाल-बाल बचे और सभी श्रद्धालु घंटों सड़क पर फंसे रहे. वहीं इस संबंध में जिला प्रशासन को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कपकोट से एक टीम रवाना की, जो मौके पर पहुंचकर मार्ग से पत्थर हटाने में जुटी हुई है. हालांकि अभी भी पत्थर गिरने का भय बना हुआ है.
कपकोट कर्मी मोटरमार्ग पर भारी भूस्खलन: बता दें कि शनिवार को शाम के वक्त कपकोट कर्मी मोटरमार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे, जिससे गांसू के पास भारी मात्रा में भूस्खलन हो गया. इसी दौरान बदियाकोट भगवती मंदिर जा रहे कर्मी, बघर, दोबाड़, ढोक्टीगांव के लोग फंस गए. फंसे हुए लोगों में पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भोर्याल भी शामिल थे. सड़क पर वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतार लग गई. वहीं, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी का वाहन भी बाल-बाल बचा.
हिमालयी गांवों में हो रही बारिश: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने बताया कि हिमालयी गांवों में रुक-रुक कर वर्षा हो रही है. मां भगवती की पूजा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बदियाकोट जा रहे हैं. पहाड़ से बोल्डर गिरने से अन्य गांवों के लोग भी घंटों फंसे रहे. वहीं, उप निरीक्षक राजेंद्र रावत ने बताया कि सूचना मिलने पर त्वरित घटनास्थल के लिए एक टीम को रवाना किया गया. टीम मलबा और पत्थर हटाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वहां फंसे लोगों को पहाड़ी के दूसरे छोर से पैदल एसडीआरएफ की टीम के द्वारा लाया गया है.
ये भी पढ़ें-