ETV Bharat / state

हिमाचल में बीच सड़क पर पलटा मजदूरों से भरा टैंपो, 26 मजदूर थे सवार, मच गई चीख-पुकार - TEMPO ACCIDENT UNA

ऊना में एक टैंपो सड़क पर पलट गया. इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

अस्पताल में उपचाराधीन महिला
अस्पताल में उपचाराधीन महिला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 17, 2025 at 7:44 AM IST

2 Min Read

ऊना: जिले के धुसाडा क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा पेश आया. इस हादसे में पनोह से लौट रहे प्रवासी मजदूरों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे टेंपो में सवार करीब 26 मजदूर घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक बच्चों को गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले ये प्रवासी मजदूर शुक्रवार सुबह धुसाडा से टेंपो में सवार होकर पनोह में खेतों में काम करने गए थे. देर शाम लौटते समय धुसाडा के समीप एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. गनीमत रही की हादसे में अभी तक तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि 'हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. सभी घायलों का उपचार जारी है.

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज (ETV Bharat)

घायलों की सूची

घायलों में किशोरी लाल 83 साल, सतबीर सिंह 55 साल, किरण 15 साल, खुशबू 16 साल, पिंकी 16 साल, प्रिया 11 साल, किरण 14 साल, नीलम 7 साल, रविंद्र 45 साल, मंजू 14 साल, ममता 12 साल, शिवराज 4 साल, काजल 15 साल, शेरधारी 21 साल, आरती 13 साल, रजनी 10 साल, कलावती 4 साल, रवि 7 साल, गोरी 13 साल, ममता 14 साल, रुद्राक्ष 13 साल, मीणा 40 साल, रामलीला 30 साल, बबली 16 साल ज्ञान देवी 40 साल सभी निवासी यूपी और बिहार के हैं, जो कि धुसाडा व पनोह में रहते हैं. इनमे से रवि को पीजीआई रेफर किया है.

ये भी पढ़ें: सोलन में पहाड़ी से टकरा कर पलटी बस, प्रेशर पाइप फटने से हुआ हादसा! 15 से ज्यादा लोग घायल

ऊना: जिले के धुसाडा क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा पेश आया. इस हादसे में पनोह से लौट रहे प्रवासी मजदूरों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे टेंपो में सवार करीब 26 मजदूर घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक बच्चों को गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले ये प्रवासी मजदूर शुक्रवार सुबह धुसाडा से टेंपो में सवार होकर पनोह में खेतों में काम करने गए थे. देर शाम लौटते समय धुसाडा के समीप एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. गनीमत रही की हादसे में अभी तक तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि 'हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. सभी घायलों का उपचार जारी है.

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज (ETV Bharat)

घायलों की सूची

घायलों में किशोरी लाल 83 साल, सतबीर सिंह 55 साल, किरण 15 साल, खुशबू 16 साल, पिंकी 16 साल, प्रिया 11 साल, किरण 14 साल, नीलम 7 साल, रविंद्र 45 साल, मंजू 14 साल, ममता 12 साल, शिवराज 4 साल, काजल 15 साल, शेरधारी 21 साल, आरती 13 साल, रजनी 10 साल, कलावती 4 साल, रवि 7 साल, गोरी 13 साल, ममता 14 साल, रुद्राक्ष 13 साल, मीणा 40 साल, रामलीला 30 साल, बबली 16 साल ज्ञान देवी 40 साल सभी निवासी यूपी और बिहार के हैं, जो कि धुसाडा व पनोह में रहते हैं. इनमे से रवि को पीजीआई रेफर किया है.

ये भी पढ़ें: सोलन में पहाड़ी से टकरा कर पलटी बस, प्रेशर पाइप फटने से हुआ हादसा! 15 से ज्यादा लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.