ETV Bharat / state

हरियाणा में अब सताएगी गर्मी, 11 जिलों में हीटवेव का यलो अलर्ट, सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा रहा अधिकतम तापमान - HARYANA WEATHER UPDATE

Haryana Weather Update: मौसम विभाग हरियाणा में गर्मी का अलर्ट जारी किया. बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक रहा.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 5, 2025 at 8:56 AM IST

Updated : April 5, 2025 at 12:48 PM IST

3 Min Read

चंडीगढ़: हरियाणा में गर्मी ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में बढ़ते तापमान को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है, जिसके चलते गर्मी में और इजाफा होगा. शुक्रवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया, हालांकि इसमें 1.1 डिग्री की मामूली कमी भी देखी गई. विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से दिन का तापमान और बढ़ेगा.

9 अप्रैल तक शुष्क रहेगा मौसम: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 9 अप्रैल तक हरियाणा में मौसम पूरी तरह शुष्क रहने के आसार हैं. इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं, जो गर्मी की तीव्रता को और बढ़ाएंगी. हालांकि, 9 अप्रैल के बाद पश्चिमी विक्षोभ के हल्के प्रभाव से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. तब तक लोगों को गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आने वाले दिनों में कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम (Concept Image)

इन जिलों में गर्मी की मार: मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक, हिसार, भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह जैसे 11 जिलों में गर्मी का असर सबसे ज्यादा रहेगा. इनमें से रोहतक को सबसे गर्म शहर माना जा रहा है. हालांकि, इन जिलों के लिए अभी कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

24 घंटे में तापमान में उतार-चढ़ाव: पिछले 24 घंटों में हरियाणा के विभिन्न जिलों में तापमान में बदलाव देखा गया. नारनौल में सबसे ज्यादा 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई, जहां अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, सिरसा में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जहां तापमान 3.7 डिग्री कम होकर 33.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और बदलाव देखने को मिल सकता है.

44 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान: चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आने वाले 24 घंटे के बाद हरियाणा के कुछ इलाकों में हीट वेव देखी जाएगी. ये हीट वेव अफगानिस्तान और पाकिस्तान से होते हुए उत्तर भारत में आ रही हैं. जिससे हरियाणा का अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आने वाले एक हफ्ते में हरियाणा में तापमान बढ़ता हुआ देखा जाएगा. जिसकी शुरुआत शुक्रवार दोपहर से होगी.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के बल्लबगढ़ में दुकानों और सड़कों से हटाया गया अतिक्रमण, सामान जब्त कर वसूला गया जुर्माना - ANTI ENCROACHMENT CAMPAIGN

चंडीगढ़: हरियाणा में गर्मी ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में बढ़ते तापमान को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है, जिसके चलते गर्मी में और इजाफा होगा. शुक्रवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया, हालांकि इसमें 1.1 डिग्री की मामूली कमी भी देखी गई. विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से दिन का तापमान और बढ़ेगा.

9 अप्रैल तक शुष्क रहेगा मौसम: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 9 अप्रैल तक हरियाणा में मौसम पूरी तरह शुष्क रहने के आसार हैं. इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं, जो गर्मी की तीव्रता को और बढ़ाएंगी. हालांकि, 9 अप्रैल के बाद पश्चिमी विक्षोभ के हल्के प्रभाव से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. तब तक लोगों को गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आने वाले दिनों में कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम (Concept Image)

इन जिलों में गर्मी की मार: मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक, हिसार, भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह जैसे 11 जिलों में गर्मी का असर सबसे ज्यादा रहेगा. इनमें से रोहतक को सबसे गर्म शहर माना जा रहा है. हालांकि, इन जिलों के लिए अभी कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

24 घंटे में तापमान में उतार-चढ़ाव: पिछले 24 घंटों में हरियाणा के विभिन्न जिलों में तापमान में बदलाव देखा गया. नारनौल में सबसे ज्यादा 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई, जहां अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, सिरसा में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जहां तापमान 3.7 डिग्री कम होकर 33.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और बदलाव देखने को मिल सकता है.

44 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान: चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आने वाले 24 घंटे के बाद हरियाणा के कुछ इलाकों में हीट वेव देखी जाएगी. ये हीट वेव अफगानिस्तान और पाकिस्तान से होते हुए उत्तर भारत में आ रही हैं. जिससे हरियाणा का अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आने वाले एक हफ्ते में हरियाणा में तापमान बढ़ता हुआ देखा जाएगा. जिसकी शुरुआत शुक्रवार दोपहर से होगी.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के बल्लबगढ़ में दुकानों और सड़कों से हटाया गया अतिक्रमण, सामान जब्त कर वसूला गया जुर्माना - ANTI ENCROACHMENT CAMPAIGN

Last Updated : April 5, 2025 at 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.