ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बदला मौसम, देहरादून में बारिश के साथ बरसे ओले, लोगों को गर्मी से राहत - RAIN IN DEHRADUN

देहरादून में बारिश और ओले गिरने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की संभावना जताई थी.

RAIN IN DEHRADUN
देहरादून में बारिश के साथ बरसे ओले (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 29, 2025 at 11:36 PM IST

Updated : May 30, 2025 at 12:12 AM IST

2 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. 29 मई रात को मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश के बाद लोगों को राहत मिली है. बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है. साथ ही लोगों ने तापमान में गिरावट भी महसूस की है.

देहरादून के कुछ क्षेत्रों में ओले पड़ने की भी जानकारी मिल रही है. बारिश की वजह से देहरादून के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार को सुबह से ही उमस और गर्मी की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन रात 9 बजे के बाद अचानक मौसम में करवट बदली और मेघ बरसने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कुछ जिलों में आज रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के आसार जताए थे. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के साथ बिजली चमकने बादल गरजने का अलर्ट जारी किया था. बारिश के बीच तेज हवाएं, हेल स्काई लाइटनिंग और थंडरस्टॉर्म के मौसम में फिलहाल देहरादून वासियों को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिली है.

गौर है कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज 29 मई के लिए देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना जताई थी. इसके अलावा राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ तेज बारिश का भी अनुमान जताया था. हालांकि, कुछ पर्वतीय इलाकों में मौसम विभाग का अनुमान सटिक साबित हुआ है.

ये भी पढ़ें:

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. 29 मई रात को मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश के बाद लोगों को राहत मिली है. बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है. साथ ही लोगों ने तापमान में गिरावट भी महसूस की है.

देहरादून के कुछ क्षेत्रों में ओले पड़ने की भी जानकारी मिल रही है. बारिश की वजह से देहरादून के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार को सुबह से ही उमस और गर्मी की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन रात 9 बजे के बाद अचानक मौसम में करवट बदली और मेघ बरसने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कुछ जिलों में आज रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के आसार जताए थे. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के साथ बिजली चमकने बादल गरजने का अलर्ट जारी किया था. बारिश के बीच तेज हवाएं, हेल स्काई लाइटनिंग और थंडरस्टॉर्म के मौसम में फिलहाल देहरादून वासियों को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिली है.

गौर है कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज 29 मई के लिए देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना जताई थी. इसके अलावा राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ तेज बारिश का भी अनुमान जताया था. हालांकि, कुछ पर्वतीय इलाकों में मौसम विभाग का अनुमान सटिक साबित हुआ है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : May 30, 2025 at 12:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.