शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई. बीते दिन शिमला, मंडी, चंबा, कुल्लू सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई थी. शुक्रवार सुबह भी राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली.
शिमला शहर में करीब आधे घंटे तक तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया है. इस बारिश ने लोगों को अप्रैल की गर्मी से राहत दिलाई है. पिछले कुछ दिनों तापमान में उछाल आने के कारण गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा था और पहाड़ों में गर्मी की तपिश महसूस की जा रही थी. मौसम विभाग, शिमला ने आज प्रदेश के आठ जिलों में बारिश, बर्फबारी और अंधड़ को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले 6-8 घंटों में बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, सोलन और ऊना में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
मंडी में सबसे ज्यादा बारिश, लाहौल-स्पीति में बर्फबारी
मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया, 'बीते दिन प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई. सबसे ज्यादा बारिश मंडी जिले में दर्ज की गई, जबकि शिमला, चंबा और कुल्लू में भी अच्छी बारिश हुई. लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी देखी गई. शुक्रवार सुबह से भी कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है. आज चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के ऊंचे इलाकों में कई स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है. वहीं, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अंधड़ को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.'
13 अप्रैल से साफ हो सकता है मौसम
मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि '12 अप्रैल को लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके बाद 13 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं. बारिश के कारण प्रदेश में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. इस ठंडक ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, और मौसम सुहावना हो गया है.'
बीते 24 घंटे में इतनी हुई बारिश
गोहर में 19.0 मिमी, पंडोह 14.0 मिमी, पांवटा साहिब 13.6 मिमी, करसोग 13.1 मिमी, मंडी 8.0 मिमी, सांगला 7.4 मिमी, कांगड़ा 7.2 मिमी, गुलेर 5.6 मिमी, जोत 5.0 मिमी और बग्गी में 4.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
विभिन्न शहरों का न्यूनतम तापमान
शिमला 25.0, सुंदरनगर 34.2, भुंतर 33.4, कल्पा, 20.1, धर्मशाला 30.2, ऊना 38.2, नाहन 32.9, केलंग 11.4, सोलन 31.0, मनाली 24.0, कांगड़ा 35.0, मंडी 32.4, बिलासपुर 35.3,चंबा 29.0, जुब्बड़हट्टी 28.5, नारकंडा 18.9, भरमौर 23.3, रिकांगपिओ 24.4, सेऊबाग 28.0, धौलाकुंआ 33.5, बरठीं 34.0, ताबो 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
विभिन्न शहरों का न्यूनतम तापमान
शिमला 12.5, सुंदरनगर 13.3, भुंतर 9.6, कल्पा 3.6, ऊना 15.5, नाहन 15.1, केलांग 2.0, पालमपुर 14.0, सोलन 12.0, मनाली 9.1, कांगड़ा 16.0, मंडी 14.6, बिलासपुर 16.4, कुफरी 9.9, कुकुमसेरी 2.9, नारकंडा 5.6, रिकांगपिओ 6.8, सेऊबाग 8.0, भरमौर 10.4, बरठीं 15.4, कसौली 17.1, पांवटा साहिब 20.0, सराहन 11.1, ताबो 2.0, बजौरा 9.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.