पटना: बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव आज दिल्ली में हैं. दिल्ली में उनकी मुलाकात आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से होने वाली है. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाकात को लेकर चर्चा है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज इन लोगों के बीच चर्चा होगी.
मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर तेजस्वी यादव की राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक होगी. वैसे न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बताया था कि आज होने वाली बैठक एक औपचारिक बैठक है. बिहार विधानसभा के चुनाव में मात्र 6 महीने बचे हैं इसी को देखते हुए बैठक बुलाई गई है.
सीटों को लेकर हो सकती है चर्चा: इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 2020 के सीट शेयरिंग के फार्मूले के आधार पर 70 सीटों की मांग लगातार करती आ रही है. लेकिन इस बार आरजेडी कांग्रेस को इतनी सीट देने के लिए राजी नहीं है. कांग्रेस के तरफ से पुराने फार्मूले के तहत ही सीट बंटवारे की डिमांड बराबर होती रही है.
राहुल गांधी ने मांगी थी लिस्ट: कांग्रेस चाहती है कि बिहार में वैसी सीट कांग्रेस के खाते में आए, जिस पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. कुछ दिन पहले दिल्ली में हुई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में राहुल गांधी ने भी बिहार के नेताओं से वैसी लिस्ट की मांग की थी जिसमें कांग्रेस की मजबूत स्थिति है. कांग्रेस के पास उस सीट के लिए मजबूत चेहरा है. आज की बैठक में इन सीटों पर भी चर्चा हो सकती है.
मुख्यमंत्री के फेस पर चर्चा: तेजस्वी यादव की आज राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ होने वाली बैठक में बिहार में महागठबंधन के मुख्यमंत्री के चेहरे पर भी चर्चा होने की संभावना है. मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर कांग्रेस अभी तक अपना पत्ता नहीं खोली है.
तेजस्वी कर चुके हैं ऐलान: कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और दो दिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बिहार में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर साफ शब्दों में कह दिा है, कि विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, उस पर सभी राजनीतिक दल बैठकर फैसला करेंगे. वहीं तेजस्वी यादव खुद पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में मुसहर भुइयां सम्मेलन में यह घोषणा कर चुके हैं कि इस विधानसभा चुनाव में उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव होगा.
आज की बैठक पर जानकारों की राय: वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में बताया कि आज तेजस्वी यादव की कांग्रेस अध्यक्ष एवं राहुल गांधी के साथ बैठक होने वाली है. इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार आरजेडी पर दबाव की राजनीति बना रही है. यही कारण है कि राहुल गांधी बैक टू बैक तीन बार बिहार दौरा पर आ चुके हैं. दलित एवं पिछड़ों की राजनीति को आगे कर राहुल गांधी आरजेडी कोई संदेश दे रहे हैं कि कांग्रेस अब बिहार में अपने दम पर मजबूत होने की तैयारी कर रहा है.
"तेजस्वी यादव के रोजगार के एजेंडा पर कन्हैया कुमार को आगे कर कांग्रेस उसमें भी सेंधमारी करने की तैयारी कर रहा है. कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी पर दबाव बनाकर उन सीटों को हासिल करना चाहता है जिस पर कभी कांग्रेस मजबूत स्थिति में रहती थी. आज की बैठक में मुख्य रूप से सीटों को लेकर चर्चा हो सकती है."-रवि उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार
ये भी पढ़ें
नीतीश कुमार नहीं सम्राट चौधरी होंगे बिहार में CM फेस? नायब सैनी के दावे पर भड़का JDU