ETV Bharat / state

कौन नशा कर सोयी है सरकार..?, मुजफ्फरपुर दुष्कर्म हत्याकांड में तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर लगाए गंभीर आरोप - TEJASHWI YADAV

मुजफ्फरपुर दुष्कर्म हत्याकांड को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा कि ये लोग डीजीपी की नहीं चलने देते.

Tejashwi Yadav Targeted Nitish Kumar
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 3, 2025 at 3:56 PM IST

3 Min Read

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर दुष्कर्म हत्याकांड के बाद से बिहार की राजनीति गरमा गयी है. घटना को लेकर डबल इंजन की सरकार के मुखिया सीएम नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ भी सियासती बयानबाजी जारी है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ती हत्या, दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की. कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर समाप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही नहीं सीतामढ़ी में भी 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म हुआ है. खगड़िया और पूर्णिया में भी हुआ था. सवाल पूछते हुए कहा कि सरकार कौन से नशे में है.

मुजफ्फरपुर दुष्कर्म हत्याकांड पर तेजस्वी (ETV Bharat)

"पूरे बिहार में अराजकता का माहौल है. लॉ एंड ऑर्डर को कोई देखने वाला नहीं है. पुलिस वसूली में लगी हुई है. निर्दोष को थाने में पीटा जाता है. मुख्यमंत्री हो या दोनों डिप्टी सीएम हो, केवल उनको कुर्सी से मतलब है." -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

बालिका गृह कांड की याद दिलायी: मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर कहा कि जिले में कितना क्राइम बढ़ गया है. यह वही बालिका गृह वाला जिला है. लोगों को समझना पड़ेगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अचेत अवस्था में हैं. नीति आयोग की बैठक में नहीं जाते हैं, केवल पॉलिटिकल कार्यक्रम में जाते हैं. बिहार और बिहारी से कोई लेना-देना नहीं है.

'डीजीपी को जिम्मेदारी नहीं': तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा चल रहा है. डीजीपी के पदले रिटायर्ड लोगों को ट्रांसफर पोस्टिंग की जिम्मेवारी दे दी जाती है. सिस्टम पूरी तरीके से नकारा हो गयी है. कहा कि बिहार पुलिस का एडमिनिस्ट्रेशन परफॉर्मेंस पुअर है. इन्वेस्टिगेशन होता भी है तो अदालत बेल लेकर के बाहर हो जाते हैं.

बच्ची को बेड क्यों नहीं मिला?: तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि 11 साल की बच्ची को बेड क्यों नहीं मिला. इसका केवल जवाब देना चाहिए. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि मंत्री का पीए आईजीएमएस में बेड को बेचते हैं. पूरा सिस्टम फेल है. अस्पताल में अगर कोई घटना होती है तो इसकी जांच स्वास्थ्य विभाग नहीं करती है. पीएमसीएच में जिस तरह की घटना हुई जांच कमेटी गठित करनी चाहिए.

क्या है मामला?: मुजफ्फरपुर में 26 मई को एक मछली बेचने वाला व्यक्ति ने 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद चाकू से पूरे शरीर पर जख्म दिया. गर्दन काट दिया. लड़की को मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां से पीएमसीएच रेफर किया गया था. रविवार 29 मई को पीड़िता की मौत हो गयी.

स्वास्थ्य विभाग पर आरोप: विपक्ष और परिजनों का आरोप है कि बच्ची को समय से इलाज नहीं मिला. पीएमसीएच में बेड नहीं मिलने के कारण 4 घंटे तक बच्ची एंबुलेंस में रही. काफी देर बाद इलाज होने से उसकी मौत हो गयी. इसके बाद विपक्ष लगातार विरोध पदर्शन कर रहे हैं.

मंगल पांडे ने क्या कहा?: इधर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने स्वास्थ्य विभाग को तीन सदस्सीय टीम बनाकर जांच का निर्देश दिए हैं. उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि 'मैं पटना से बाहर था. आने के बाद घटना की जानकारी मिली.' तीन डायरेक्टर इन चीफ की कमेटी बनायी गयी है. स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर दुष्कर्म हत्याकांड के बाद से बिहार की राजनीति गरमा गयी है. घटना को लेकर डबल इंजन की सरकार के मुखिया सीएम नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ भी सियासती बयानबाजी जारी है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ती हत्या, दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की. कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर समाप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही नहीं सीतामढ़ी में भी 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म हुआ है. खगड़िया और पूर्णिया में भी हुआ था. सवाल पूछते हुए कहा कि सरकार कौन से नशे में है.

मुजफ्फरपुर दुष्कर्म हत्याकांड पर तेजस्वी (ETV Bharat)

"पूरे बिहार में अराजकता का माहौल है. लॉ एंड ऑर्डर को कोई देखने वाला नहीं है. पुलिस वसूली में लगी हुई है. निर्दोष को थाने में पीटा जाता है. मुख्यमंत्री हो या दोनों डिप्टी सीएम हो, केवल उनको कुर्सी से मतलब है." -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

बालिका गृह कांड की याद दिलायी: मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर कहा कि जिले में कितना क्राइम बढ़ गया है. यह वही बालिका गृह वाला जिला है. लोगों को समझना पड़ेगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अचेत अवस्था में हैं. नीति आयोग की बैठक में नहीं जाते हैं, केवल पॉलिटिकल कार्यक्रम में जाते हैं. बिहार और बिहारी से कोई लेना-देना नहीं है.

'डीजीपी को जिम्मेदारी नहीं': तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा चल रहा है. डीजीपी के पदले रिटायर्ड लोगों को ट्रांसफर पोस्टिंग की जिम्मेवारी दे दी जाती है. सिस्टम पूरी तरीके से नकारा हो गयी है. कहा कि बिहार पुलिस का एडमिनिस्ट्रेशन परफॉर्मेंस पुअर है. इन्वेस्टिगेशन होता भी है तो अदालत बेल लेकर के बाहर हो जाते हैं.

बच्ची को बेड क्यों नहीं मिला?: तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि 11 साल की बच्ची को बेड क्यों नहीं मिला. इसका केवल जवाब देना चाहिए. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि मंत्री का पीए आईजीएमएस में बेड को बेचते हैं. पूरा सिस्टम फेल है. अस्पताल में अगर कोई घटना होती है तो इसकी जांच स्वास्थ्य विभाग नहीं करती है. पीएमसीएच में जिस तरह की घटना हुई जांच कमेटी गठित करनी चाहिए.

क्या है मामला?: मुजफ्फरपुर में 26 मई को एक मछली बेचने वाला व्यक्ति ने 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद चाकू से पूरे शरीर पर जख्म दिया. गर्दन काट दिया. लड़की को मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां से पीएमसीएच रेफर किया गया था. रविवार 29 मई को पीड़िता की मौत हो गयी.

स्वास्थ्य विभाग पर आरोप: विपक्ष और परिजनों का आरोप है कि बच्ची को समय से इलाज नहीं मिला. पीएमसीएच में बेड नहीं मिलने के कारण 4 घंटे तक बच्ची एंबुलेंस में रही. काफी देर बाद इलाज होने से उसकी मौत हो गयी. इसके बाद विपक्ष लगातार विरोध पदर्शन कर रहे हैं.

मंगल पांडे ने क्या कहा?: इधर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने स्वास्थ्य विभाग को तीन सदस्सीय टीम बनाकर जांच का निर्देश दिए हैं. उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि 'मैं पटना से बाहर था. आने के बाद घटना की जानकारी मिली.' तीन डायरेक्टर इन चीफ की कमेटी बनायी गयी है. स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.