ETV Bharat / state

सम्राट चौधरी होंगे बिहार में NDA के सीएम फेस? हरियाणा CM के बयान पर तेजस्वी ने दिखाया आइना - TEJASHWI YADAV

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और अमित शाह पर बड़ा हमला किया. वहीं एनडीए की ओर से सीएम फेस कौन होगा इसपर भी प्रतिक्रिया दी.

Tejashwi Yadav statement on Samrat Chaudhary
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 14, 2025 at 12:19 PM IST

3 Min Read

पटना: आज देशरत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती है. पूरा देश उनको आज याद कर रहा है. बाबा साहब की जयंती पर सोमवार को आरजेडी कार्यालय में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी को बाबा साहब का विरोधी करार दिया. वहीं बिहार में एनडीए की ओर से सीएम फेस कौन होगा, इसको लेकर भी तंज कसा.

'भाजपा बाबा साहब आंबेडकर विरोधी': तेजस्वी यादव ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया. उनकी विचारधारा पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता चलते हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग गोडसे की विचारधारा पर चलने वाले हैं, जिन्होंने बाबा साहब आंबेडकर का विरोध किया, जो लो्ग देश के संविधान को नहीं मानते, ना चाहते हुए भी वे लोग आज बाबा साहब आंबेडकर की जयंती मना रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान (ETV Bharat)

अमित शाह पर तेजस्वी का हमला: गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा में बाबा साहब आंबेडकर पर दिए हुए वक्तव्य को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से गृह मंत्री पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि गृह मंत्री का आंबेडकर के ऊपर दिया गया बयान उनका दिल से निकला हुआ बयान था. हमारी पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि राजद के सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में और बिहार के सभी पंचायत में राजद के कार्यकर्ता बाबा साहब आंबेडकर की जयंती मनाएंगे.

Tejashwi Yadav statement on Samrat Chaudhary
बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण करते तेजस्वी (ETV Bharat)

"आज दुख इस बात का है कि जेडीयू भाजपा या एनडीए के अन्य घटक दल इन लोगों ने आंबेडकर साहब की विचारधारा से विपरीत काम किया है. बिहार की एनडीए की सरकार आरक्षण विरोधी है. बिहार में जब महागठबंधन की सरकार थी, बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया था. हमलोगों ने मांग की थी कि आरक्षण का मामला शेड्यूल 9 में रखकर केंद्र को भेजा जाए. लेकिन एनडीए की सरकार आने के बाद कोर्ट में जाकर इस पूरे मामले को खराब करने का काम किया गया."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार

'अचेत अवस्था में हैं नीतीश': महागठबंधन की सरकार में आरक्षण का दायरा 65% करने का कैबिनेट का डिसीजन था, उसको नहीं डाला. इससे साफ हो जाता है कि बीजेपी आरक्षण चोर और आरक्षण खोर पार्टी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अचेत अवस्था में चले गए हैं और बीजेपी के दबाव में सरकार में काम चल रहा है.

नायब सिंह सैनी का बयान (ETV Bharat)

सम्राट चौधरी के सीएम फेस पर तेजस्वी का जवाब: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनाव में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही थी. तेजस्वी यादव ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी में कौन नहीं चाहता कि वह सीएम बने. तेजस्वी यादव ने कहा कि 2 दिन बाद फिर किसी दूसरे चेहरे के नाम की चर्चा होगी. बिहार में इस बार एनडीए की खटारा गाड़ी नहीं चलेगी. बिहार की जनता इस बार नई गाड़ी के साथ सरकार बनाएगी. बिहार में इस बार महागठबंधन और राजद की सरकार बनने वाली है.

ये भी पढ़ें

'तेजस्वी यादव की शराब माफियाओं से सांठगांठ', ललन सिंह का नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार

'बिहार पुलिस ही करवाती है शराब की तस्करी', तेजस्वी यादव का आरोप- सरकार में बैठे लोग भी शामिल

पटना: आज देशरत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती है. पूरा देश उनको आज याद कर रहा है. बाबा साहब की जयंती पर सोमवार को आरजेडी कार्यालय में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी को बाबा साहब का विरोधी करार दिया. वहीं बिहार में एनडीए की ओर से सीएम फेस कौन होगा, इसको लेकर भी तंज कसा.

'भाजपा बाबा साहब आंबेडकर विरोधी': तेजस्वी यादव ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया. उनकी विचारधारा पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता चलते हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग गोडसे की विचारधारा पर चलने वाले हैं, जिन्होंने बाबा साहब आंबेडकर का विरोध किया, जो लो्ग देश के संविधान को नहीं मानते, ना चाहते हुए भी वे लोग आज बाबा साहब आंबेडकर की जयंती मना रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान (ETV Bharat)

अमित शाह पर तेजस्वी का हमला: गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा में बाबा साहब आंबेडकर पर दिए हुए वक्तव्य को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से गृह मंत्री पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि गृह मंत्री का आंबेडकर के ऊपर दिया गया बयान उनका दिल से निकला हुआ बयान था. हमारी पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि राजद के सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में और बिहार के सभी पंचायत में राजद के कार्यकर्ता बाबा साहब आंबेडकर की जयंती मनाएंगे.

Tejashwi Yadav statement on Samrat Chaudhary
बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण करते तेजस्वी (ETV Bharat)

"आज दुख इस बात का है कि जेडीयू भाजपा या एनडीए के अन्य घटक दल इन लोगों ने आंबेडकर साहब की विचारधारा से विपरीत काम किया है. बिहार की एनडीए की सरकार आरक्षण विरोधी है. बिहार में जब महागठबंधन की सरकार थी, बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया था. हमलोगों ने मांग की थी कि आरक्षण का मामला शेड्यूल 9 में रखकर केंद्र को भेजा जाए. लेकिन एनडीए की सरकार आने के बाद कोर्ट में जाकर इस पूरे मामले को खराब करने का काम किया गया."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार

'अचेत अवस्था में हैं नीतीश': महागठबंधन की सरकार में आरक्षण का दायरा 65% करने का कैबिनेट का डिसीजन था, उसको नहीं डाला. इससे साफ हो जाता है कि बीजेपी आरक्षण चोर और आरक्षण खोर पार्टी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अचेत अवस्था में चले गए हैं और बीजेपी के दबाव में सरकार में काम चल रहा है.

नायब सिंह सैनी का बयान (ETV Bharat)

सम्राट चौधरी के सीएम फेस पर तेजस्वी का जवाब: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनाव में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही थी. तेजस्वी यादव ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी में कौन नहीं चाहता कि वह सीएम बने. तेजस्वी यादव ने कहा कि 2 दिन बाद फिर किसी दूसरे चेहरे के नाम की चर्चा होगी. बिहार में इस बार एनडीए की खटारा गाड़ी नहीं चलेगी. बिहार की जनता इस बार नई गाड़ी के साथ सरकार बनाएगी. बिहार में इस बार महागठबंधन और राजद की सरकार बनने वाली है.

ये भी पढ़ें

'तेजस्वी यादव की शराब माफियाओं से सांठगांठ', ललन सिंह का नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार

'बिहार पुलिस ही करवाती है शराब की तस्करी', तेजस्वी यादव का आरोप- सरकार में बैठे लोग भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.