पटना: लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से निकलने के बाद आज लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर अपनी बात रख रहे हैं. आज सुबह उन्होंने अपने पिता को जयचंद से सावधान रहने की सलाह दी थी. अब उन्होंने दूसरा ट्वीट करके महाभारत से ली गई एक तस्वीर को शेयर किया है और उन्होंने खुद को श्रीकृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन बताया है.
श्रीकृष्ण और अर्जुन की जोड़ी: ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा है कि उन्हें उनके भाई से अलग करने का सपना देखने वाले कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि वो कृष्ण की सेना तो ले सकते हैं लेकिन खुद कृष्ण को नहीं ले सकते हैं. तेज प्रताप यादव ने अपने साथ साजिश होने का आरोप लगाते हुए अपने पोस्ट में लिखा है कि वो हर साजिश को जल्द बेनकाब करेंगे.
मम्मी पापा का ख्याल रखने की सलाह: आगे तेज प्रताप ने लिखा "बस मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं,फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा." तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि तेजस्वी, मम्मी-पापा का ख्याल रखें, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी.
"मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे। कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो, लेकिन खुद कृष्ण को नहीं. हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा. बस मेरे भाई भरोसा रखना, मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं. फिलहाल दूर हूं, लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. मेरे भाई, मम्मी-पापा का ख्याल रखना. जयचंद हर जगह हैं, अंदर भी और बाहर भी."-तेज प्रताप यादव, विधायक
मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों ,तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे,कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नही।हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा।बस मेरे भाई भरोषा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूँ,फिलहाल दूर हूँ लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा… pic.twitter.com/Ysf2wq1rVB
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 1, 2025
मेरे प्यारे मम्मी-पापा: आज सुबह में तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट किया था, उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि "मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप है तो सबकुछ है मेरे पास है. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और, पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी-पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहे हमेशा."
मेरे प्यारे मम्मी पापा....
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 31, 2025
मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे…
लालू यादव ने पार्टी से किया निष्कासित: अनुष्का यादव प्रकरण के बाद लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को आरजेडी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है. वहीं अपने परिवार से भी अलग करने की घोषणा कर दी थी. तेज प्रताप यादव को अलग करने की घोषणा उनके पिता ने ट्वीट करके की थी.
परिवार से दूर की बात: अपने ट्वीट में लालू प्रसाद यादव ने लिखा था कि "निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अत उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं."
क्या था पूरा मामला: बता दें कि 24 मई को तेज प्रताप यादव के फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट किया गया था. पोस्ट में तेज प्रताप यादव के द्वारा कथित रूप से लिखा गया था कि "मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं. जिसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट कर बताया था कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और उन्होंने वो पोस्ट नहीं किया था.
ये भी पढ़ें-
तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव वाली पोस्ट को किया डिलीट, बोले- मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया
लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-'इनके संस्कार हमारे अनुरूप नहीं'
बहन ने भी छोड़ा तेजप्रताप का साथ! रोहिणी ने कहा- मर्यादित आचरण और परिवार की प्रतिष्ठा जरूरी
ऐश्वर्या राय ने पूछा- 'जब सबकुछ पता था तो मेरी शादी क्यों कराई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?'