पटना: रात के अंधेरे में जब पटना शहर सो रहा था, तभी कदमकुआं थाने के परिसर में अचानक हलचल मच गई. यह घटना न केवल स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल तेज प्रताप यादव, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के युवा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे, आधी रात को अचानक कदमकुआं थाना पहुंचे.
आधी रात हाफ पैंट में थाने पहुंचे तेज प्रताप: तेज प्रताप यादव के साथ उनके कुछ समर्थक भी थे. इस अप्रत्याशित दौरे ने थाने के माहौल को तनावपूर्ण बना दिया. जैसे ही तेज प्रताप की आने की खबर फैली, थाना प्रभारी तुरंत भागे-भागे मौके पर पहुंचे.
तेज प्रताप के थाना पहुंचने का कारण: तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ रात में घूमने निकले थे. वे हाफ पैंट पहने हुए थे. जब उन्होंने कुछ लोगों को रोड पर खड़े देखा, तो उनसे पूछा कि कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है. इसके बाद वे सीधे थाना पहुंचे. उन्होंने थाना प्रभारी से एक गायब हिंदू मुखिया के बारे में पूछताछ की. हालांकि, पुलिस ने उस व्यक्ति को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला.

गायब मुखिया की तलाश तेज: तेज प्रताप यादव के थाना पहुंचने पर पुलिस अधिकारी सतर्क हो गए. उन्होंने तुरंत जरूरी कार्रवाई शुरू की और गायब व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले के गोंट बिगहा पंचायत के मुखिया पति बिंदु यादव बीते पांच दिनों से लापता हैं.

तेज प्रताप ने पुलिस से किया आग्रह: परिजनों द्वारा अंतिम लोकेशन पटना के दिनकर गोलंबर के पास एक अपार्टमेंट के पास मिलने की सूचना पर तेज प्रताप खुद मामले की पड़ताल में जुट गए. पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पीड़ित परिवार के साथ कदमकुआं थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और तत्परता से कार्रवाई का आग्रह किया. हालांकि पुलिस ने इसमें काफी सहयोग भी किया, लेकिन वह (मुखिया पति) वहां नहीं मिले.
ये भी पढ़ें
'पलटू चाचा हैप्पी होली', बिना हेलमेट के चलाई स्कूटी, तेज प्रताप पर कटा 9 चालान