ETV Bharat / state

'आप दोनों खुश रहें..' पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव का भावुक पोस्ट - TEJ PRATAP YADAV

अनुष्का यादव प्रकरण के बाद पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने भावुक पोस्ट किया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 1, 2025 at 9:31 AM IST

Updated : June 1, 2025 at 1:11 PM IST

5 Min Read

पटना: पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने भावुक पोस्ट किया है. तेज प्रताप यादव ने अपने माता-पिता को भगवान से बढ़कर बताया है. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया X पर लिखा 'मेरे प्यारे मम्मी पापा....मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश.'

'आपदोनों खुश रहें': आगे लिखते हैं कि "आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी पापा आपदोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा."

कौन है जयचंद?: पार्टी और परिवार से निकल जाने के बाद तेज प्रताप यादव की इससे संबंधित पहला पोस्ट है, जिसमें अपने ऊपर हुई कार्रवाई को लेकर लिखा है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए जताने का प्रयास किया है कि उनके खिलाफ पार्टी में ही कुछ जयचंद की भूमिका निभा रहे हैं.

लालू ने पार्टी और परिवार से निकाला: अनुष्का यादव प्रकरण के बाद लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को आरजेडी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया एवं अपने परिवार से भी अलग करने की घोषणा कर दी थी. तेज प्रताप यादव को अलग करने की घोषणा उनके पिताजी में ट्वीट करके दी थी.

'परिवार से दूर करता हूं': अपने ट्वीट में लालू प्रसाद यादव ने लिखा था कि-निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतः उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं.

पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित: लालू यादव आगे लिखते हैं कि अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है. अपने निजी जीवन का भला बुरा और गुण दोष देखने में वह स्वयं सक्षम हैं. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वह स्वविवेक से निर्णय लें. लोक जीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है.

क्या है मामला?: 24 मई को तेज प्रताप यादव के फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट किया गया था. पोस्ट में तेज प्रताप यादव के द्वारा कथित रूप से लिखा गया था कि "मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं.

आगे लिखते हैं कि 'हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहें हैं. में बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं, इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे.'

बाद में पोस्ट डिलीट: इसके बाद इस पोस्ट को लेकर भारी बवाल हुआ. तेज प्रताप यादव के खिलाफ राजनीतिक नेताओं ने गुस्सा जाहिर किया. कहा कि यह उनकी पत्नी ऐश्वर्या के साथ गलत हुआ है. इसके बाद उक्त पोस्ट को डिलीट कर दिया गया.

'मेरा एकाउंट हैक': पोस्ट डिलीट होने के बाद तेज प्रताप लिखते हैं कि "मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक कर मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट किया जा रहा है, जिससे मुझे और मेरे परिवार को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोअर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें."

ये भी पढ़ें:

पटना: पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने भावुक पोस्ट किया है. तेज प्रताप यादव ने अपने माता-पिता को भगवान से बढ़कर बताया है. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया X पर लिखा 'मेरे प्यारे मम्मी पापा....मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश.'

'आपदोनों खुश रहें': आगे लिखते हैं कि "आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी पापा आपदोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा."

कौन है जयचंद?: पार्टी और परिवार से निकल जाने के बाद तेज प्रताप यादव की इससे संबंधित पहला पोस्ट है, जिसमें अपने ऊपर हुई कार्रवाई को लेकर लिखा है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए जताने का प्रयास किया है कि उनके खिलाफ पार्टी में ही कुछ जयचंद की भूमिका निभा रहे हैं.

लालू ने पार्टी और परिवार से निकाला: अनुष्का यादव प्रकरण के बाद लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को आरजेडी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया एवं अपने परिवार से भी अलग करने की घोषणा कर दी थी. तेज प्रताप यादव को अलग करने की घोषणा उनके पिताजी में ट्वीट करके दी थी.

'परिवार से दूर करता हूं': अपने ट्वीट में लालू प्रसाद यादव ने लिखा था कि-निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतः उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं.

पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित: लालू यादव आगे लिखते हैं कि अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है. अपने निजी जीवन का भला बुरा और गुण दोष देखने में वह स्वयं सक्षम हैं. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वह स्वविवेक से निर्णय लें. लोक जीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है.

क्या है मामला?: 24 मई को तेज प्रताप यादव के फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट किया गया था. पोस्ट में तेज प्रताप यादव के द्वारा कथित रूप से लिखा गया था कि "मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं.

आगे लिखते हैं कि 'हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहें हैं. में बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं, इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे.'

बाद में पोस्ट डिलीट: इसके बाद इस पोस्ट को लेकर भारी बवाल हुआ. तेज प्रताप यादव के खिलाफ राजनीतिक नेताओं ने गुस्सा जाहिर किया. कहा कि यह उनकी पत्नी ऐश्वर्या के साथ गलत हुआ है. इसके बाद उक्त पोस्ट को डिलीट कर दिया गया.

'मेरा एकाउंट हैक': पोस्ट डिलीट होने के बाद तेज प्रताप लिखते हैं कि "मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक कर मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट किया जा रहा है, जिससे मुझे और मेरे परिवार को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोअर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें."

ये भी पढ़ें:

Last Updated : June 1, 2025 at 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.