ETV Bharat / state

'तेजस्वी का भी प्रेम-प्रसंग था..' तेज प्रताप यादव मामले पर अनुष्का के मामा का बड़ा हमला - TEJ PRATAP YADAV

लालू यादव के बेटे तेजप्रताप और अनुष्का को लेकर चल रहे विवाद में अनुष्का के मामा प्रो. फनी यादव की एंट्री हुई है.

Tej Pratap Yadav Anushka Yadav Controversy
अनुष्का के मामा का बड़ा हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 30, 2025 at 11:23 AM IST

5 Min Read

समस्तीपुर: लालू यादव के परिवार में तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के कथित रिश्ते को लेकर घमासान मचा है. यह विवाद थमने की बजाय बढ़ता जा रहा है. पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया. जिसके बाद अनुष्का के भाई आकाश यादव ने तेजस्वी यादव पर हमला किया. जिसके बाद रालोजपा ने आकाश को पार्टी से निष्कासित कर दिया. अब इस विवाद में अनुष्का यादव के मामा प्रोफेसर फनी यादव भी कूद पड़े हैं.

अनुष्का के मामा का लालू पर हमला: अनुष्का के मामा प्रोफेसर फनी यादव ने पूरे मामले में लालू के इस फैसले पर सवाल उठाया है. अनुष्का के बड़े मामा प्रोफेसर फनी भूषण यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर लालू फैमिली पर सवाल उठाया है. फनी यादव ने अपनी भगिनी के पक्ष में कहा कि, अब लव मैरिज आम बात है. नेता हो राजनेता हो या फिर अफसर या आम आदमी आज प्रेम प्रसंग आम बात है.

अनुष्का के मामा का बड़ा हमला (ETV Bharat)

"हम लोग आठ भाई बहन है उसमें सबसे छोटी तारा रौशनी है. उसकी बेटी अनुष्का है. आकाश यादव मेरा भगना है. जब लड़का लड़की बालिक हो तो उन्हें अपने तरीके से जीने का हक संविधान भी देता है. मेरा भी बिहार का ऐतिहासिक परिवार है.लालू को पूरे मामले पर गंभीरता से सोचना चाहिए था, विचार करना चाहिए था."- प्रोफेसर फनी यादव, अनुष्का के मामा

'लालू यादव सामाजिक न्याय के बड़े नेता': अनुष्का के मामा ने आगे कहा कि लालू यादव सामाजिक न्याय के बड़े नेता हैं, उन्हें भी सोचना चाहिए था. हमारी फैमिली भी एक प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी की फैमिली है. पूरे मामले को लेकर बैठकर बात करने की जरूरत थी. वहीं इस पूरे मामले के बाद तेज प्रताप का राजनीति व परिवार से बेदखल मामले पर भी उन्होंने लालू यादव के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि, जब उन्हें तेजस्वी यादव का प्रेम प्रसंग मंजूर था , तो फिर तेज प्रताप का क्यों नहीं?

तेजस्वी का भी प्रेम प्रसंग था..': प्रोफेसर फनी यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव का भी प्रेम प्रसंग ही था, जो बाद में शादी में परिवर्तित हुआ. एक तरफ लालू ने तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान दे रखी है. जब दूसरे पुत्र तेज प्रताप का मामला आया तो इनको घर से निकाल दिया गया. इस दौरान अनुष्का के मामा तेज प्रताप यादव के दोनों मामा साधु यादव और सुभाष यादव पर भी तल्ख दिखे. वहीं लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय को घेरते हुए खूब खरी खोटी सुनाई. बता दें कि अनुष्का यादव का ननिहाल समस्तीपुर के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत बघला गांव में है.

क्या है तेज प्रताप- अनुष्का प्रकरण?: लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव उस वक्त विवादों से घिर गए जब उन्होंने अनुष्का यादव के साथ अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अनुष्का यादव के साथ अपने 12 सालों के रिश्ते को लेकर तेज प्रताप यादव सुर्खियों में आ गए. सोशल मीडिया के माध्यम से प्रताप यादव ने जैसे ही अपने प्यार का इजहार किया, बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया. हालांकि बाद में उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपना अकाउंट हैक होने की बात कही थी.

अनुष्का यादव के भाई आकाश ने क्या कहा था?: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को अपनी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. इसपर आकाश यादव ने हमला किया था. आकाश ने कहा था कि तेज प्रताप यादव की कोई गलती नहीं है. राष्ट्रीय जनता दल से उन्हें निकालना कहीं से भी ठीक नहीं है. इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आकाश को अपनी पार्टी से ही छह साल के लिए निष्कासित कर दिया.

लालू यादव के साले सुभाष यादव ने क्या कहा?: राबड़ी देवी के भाई और लालू यादव के साले सुभाष यादव ने तेज प्रताप यादव पर हुई कार्रवाई पर आवाज बुलंद करते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव के साथ अन्याय हुआ है. मैं अपने भांजे के साथ खड़ा हूं. उन्होंने कहा कि उनके जीजा (लालू प्रसाद यादव) को निष्कासन का फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना चाहिए था.

ये भी पढ़ें

अनुष्का यादव के भाई आकाश की चेतावनी- 'हालात बिगड़े तो ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी कुछ नहीं कर पाएंगे'

तेज प्रताप प्रकरण: अनुष्का के भाई आकाश यादव को RLJP ने पार्टी से 6 साल के लिए निकाला

क्या तेजप्रताप यादव ने अनुष्का से शादी कर ली है? भाई आकाश यादव ने बताई सच्चाई

अलग पार्टी बनाएंगे, निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या दूसरे दल में जाएंगे, जानें तेज प्रताप यादव के पास अब क्या है ऑप्शन?

परिवार से दूर लेकिन फिर भी दिल के पास! भतीजे के जन्म पर तेज प्रताप ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'बड़े पापा..'

समस्तीपुर: लालू यादव के परिवार में तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के कथित रिश्ते को लेकर घमासान मचा है. यह विवाद थमने की बजाय बढ़ता जा रहा है. पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया. जिसके बाद अनुष्का के भाई आकाश यादव ने तेजस्वी यादव पर हमला किया. जिसके बाद रालोजपा ने आकाश को पार्टी से निष्कासित कर दिया. अब इस विवाद में अनुष्का यादव के मामा प्रोफेसर फनी यादव भी कूद पड़े हैं.

अनुष्का के मामा का लालू पर हमला: अनुष्का के मामा प्रोफेसर फनी यादव ने पूरे मामले में लालू के इस फैसले पर सवाल उठाया है. अनुष्का के बड़े मामा प्रोफेसर फनी भूषण यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर लालू फैमिली पर सवाल उठाया है. फनी यादव ने अपनी भगिनी के पक्ष में कहा कि, अब लव मैरिज आम बात है. नेता हो राजनेता हो या फिर अफसर या आम आदमी आज प्रेम प्रसंग आम बात है.

अनुष्का के मामा का बड़ा हमला (ETV Bharat)

"हम लोग आठ भाई बहन है उसमें सबसे छोटी तारा रौशनी है. उसकी बेटी अनुष्का है. आकाश यादव मेरा भगना है. जब लड़का लड़की बालिक हो तो उन्हें अपने तरीके से जीने का हक संविधान भी देता है. मेरा भी बिहार का ऐतिहासिक परिवार है.लालू को पूरे मामले पर गंभीरता से सोचना चाहिए था, विचार करना चाहिए था."- प्रोफेसर फनी यादव, अनुष्का के मामा

'लालू यादव सामाजिक न्याय के बड़े नेता': अनुष्का के मामा ने आगे कहा कि लालू यादव सामाजिक न्याय के बड़े नेता हैं, उन्हें भी सोचना चाहिए था. हमारी फैमिली भी एक प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी की फैमिली है. पूरे मामले को लेकर बैठकर बात करने की जरूरत थी. वहीं इस पूरे मामले के बाद तेज प्रताप का राजनीति व परिवार से बेदखल मामले पर भी उन्होंने लालू यादव के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि, जब उन्हें तेजस्वी यादव का प्रेम प्रसंग मंजूर था , तो फिर तेज प्रताप का क्यों नहीं?

तेजस्वी का भी प्रेम प्रसंग था..': प्रोफेसर फनी यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव का भी प्रेम प्रसंग ही था, जो बाद में शादी में परिवर्तित हुआ. एक तरफ लालू ने तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान दे रखी है. जब दूसरे पुत्र तेज प्रताप का मामला आया तो इनको घर से निकाल दिया गया. इस दौरान अनुष्का के मामा तेज प्रताप यादव के दोनों मामा साधु यादव और सुभाष यादव पर भी तल्ख दिखे. वहीं लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय को घेरते हुए खूब खरी खोटी सुनाई. बता दें कि अनुष्का यादव का ननिहाल समस्तीपुर के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत बघला गांव में है.

क्या है तेज प्रताप- अनुष्का प्रकरण?: लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव उस वक्त विवादों से घिर गए जब उन्होंने अनुष्का यादव के साथ अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अनुष्का यादव के साथ अपने 12 सालों के रिश्ते को लेकर तेज प्रताप यादव सुर्खियों में आ गए. सोशल मीडिया के माध्यम से प्रताप यादव ने जैसे ही अपने प्यार का इजहार किया, बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया. हालांकि बाद में उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपना अकाउंट हैक होने की बात कही थी.

अनुष्का यादव के भाई आकाश ने क्या कहा था?: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को अपनी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. इसपर आकाश यादव ने हमला किया था. आकाश ने कहा था कि तेज प्रताप यादव की कोई गलती नहीं है. राष्ट्रीय जनता दल से उन्हें निकालना कहीं से भी ठीक नहीं है. इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आकाश को अपनी पार्टी से ही छह साल के लिए निष्कासित कर दिया.

लालू यादव के साले सुभाष यादव ने क्या कहा?: राबड़ी देवी के भाई और लालू यादव के साले सुभाष यादव ने तेज प्रताप यादव पर हुई कार्रवाई पर आवाज बुलंद करते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव के साथ अन्याय हुआ है. मैं अपने भांजे के साथ खड़ा हूं. उन्होंने कहा कि उनके जीजा (लालू प्रसाद यादव) को निष्कासन का फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना चाहिए था.

ये भी पढ़ें

अनुष्का यादव के भाई आकाश की चेतावनी- 'हालात बिगड़े तो ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी कुछ नहीं कर पाएंगे'

तेज प्रताप प्रकरण: अनुष्का के भाई आकाश यादव को RLJP ने पार्टी से 6 साल के लिए निकाला

क्या तेजप्रताप यादव ने अनुष्का से शादी कर ली है? भाई आकाश यादव ने बताई सच्चाई

अलग पार्टी बनाएंगे, निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या दूसरे दल में जाएंगे, जानें तेज प्रताप यादव के पास अब क्या है ऑप्शन?

परिवार से दूर लेकिन फिर भी दिल के पास! भतीजे के जन्म पर तेज प्रताप ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'बड़े पापा..'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.