ETV Bharat / state

छोटी उम्र में प्रेम का खौफनाक अंजाम, एक की चाकू गोदकर हत्या, दूसरे का अस्पताल में चल रहा इलाज - MURDER IN NALANDA

नालंदा में छोटी उम्र में प्रेम करने पर खौफनाक अंजाम दिया गया है. किशोर की हत्या कर दी गई है. पढ़ें खबर

MURDER IN NALANDA
नालंदा में किशोर की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 2, 2025 at 1:40 PM IST

2 Min Read

नालंदा : बिहार के नालंदा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां बदमाशों ने तीन किशोरों को चाकुओं से गोद दिया. जिसमें दो किशोरों को चिंताजनक हालत में इलाज के लिए निजी क्लीनिक भेजा गया. वहां इलाज के क्रम में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर स्थिति में पटना के निजी क्लीनिक में भर्ती है.

नालंदा में किशोर की हत्या : अस्थावां थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया गया. मृत किशोर 14 साल का था. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज सदर अस्पताल दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट चुकी है.

Murder In Nalanda
घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

लड़की से मिलने पहुंचा था : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जख्मी किशोर का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मौसेरे भाई के साथ मिलकर लड़की से मिलने उसके गांव पहुंच गया. इस बात की जानकारी लड़की के भाई को हो गई. इसके बाद कहासुनी हुई. फिर विवाद इतना बढ़ा कि लाठी डंडे से मारपीट कर दोनों को चाकुओं से गोद दिया. जिससे मौसेरे भाई की इलाज के क्रम में बिहारशरीफ के एक निजी क्लीनिक में मौत हो गई. जबकि जख्मी का पटना रेफर कर दिया गया है.

'ताड़ी पिलाने के बहाने ले गया और..' : इधर, मृतक के मौसा ने बताया कि ''ऑटो से ताड़ी पिलाने के बहाने ले गया और राहड़ की खेत में लाठी डंडे से मारपीट कर चाकू से गोद दिया. उसमें से गांव का ही एक लड़का किसी तरह से बचकर वहां से भागा और घटना की जानकारी घर वालों को दी. घर के लोग किसी तरह गंभीर रूप से दोनों भाइयों को इलाज के लिए लेकर अस्पताल गए, जहां सुबह सुबह मौसेरे भाई की मौत हो गई.''

''प्रथम दृष्टया में मामला बच्चों के बीच आपसी विवाद और मारपीट का लग रहा है. घायल के फर्द बयान पर उसके पिता ने तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया है. फोरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य संकलन किया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारिकी से जांच में जुट चुकी है.''- नूरुल हक, सदर डीएसपी

ये भी पढ़ें :-

बिहार में खून के बदले खून, घर लौट रहे युवक को पीछे से सिर पर मार दी गोली

अंधाधुंध फायरिंग से दहला नालंदा, बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर युवक को मारी गोली

बड़े भाई ने की छोटे भाई की गोली मारकर हत्या, बर्तन चोरी के विवाद में गई जान

नालंदा : बिहार के नालंदा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां बदमाशों ने तीन किशोरों को चाकुओं से गोद दिया. जिसमें दो किशोरों को चिंताजनक हालत में इलाज के लिए निजी क्लीनिक भेजा गया. वहां इलाज के क्रम में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर स्थिति में पटना के निजी क्लीनिक में भर्ती है.

नालंदा में किशोर की हत्या : अस्थावां थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया गया. मृत किशोर 14 साल का था. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज सदर अस्पताल दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट चुकी है.

Murder In Nalanda
घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

लड़की से मिलने पहुंचा था : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जख्मी किशोर का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मौसेरे भाई के साथ मिलकर लड़की से मिलने उसके गांव पहुंच गया. इस बात की जानकारी लड़की के भाई को हो गई. इसके बाद कहासुनी हुई. फिर विवाद इतना बढ़ा कि लाठी डंडे से मारपीट कर दोनों को चाकुओं से गोद दिया. जिससे मौसेरे भाई की इलाज के क्रम में बिहारशरीफ के एक निजी क्लीनिक में मौत हो गई. जबकि जख्मी का पटना रेफर कर दिया गया है.

'ताड़ी पिलाने के बहाने ले गया और..' : इधर, मृतक के मौसा ने बताया कि ''ऑटो से ताड़ी पिलाने के बहाने ले गया और राहड़ की खेत में लाठी डंडे से मारपीट कर चाकू से गोद दिया. उसमें से गांव का ही एक लड़का किसी तरह से बचकर वहां से भागा और घटना की जानकारी घर वालों को दी. घर के लोग किसी तरह गंभीर रूप से दोनों भाइयों को इलाज के लिए लेकर अस्पताल गए, जहां सुबह सुबह मौसेरे भाई की मौत हो गई.''

''प्रथम दृष्टया में मामला बच्चों के बीच आपसी विवाद और मारपीट का लग रहा है. घायल के फर्द बयान पर उसके पिता ने तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया है. फोरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य संकलन किया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारिकी से जांच में जुट चुकी है.''- नूरुल हक, सदर डीएसपी

ये भी पढ़ें :-

बिहार में खून के बदले खून, घर लौट रहे युवक को पीछे से सिर पर मार दी गोली

अंधाधुंध फायरिंग से दहला नालंदा, बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर युवक को मारी गोली

बड़े भाई ने की छोटे भाई की गोली मारकर हत्या, बर्तन चोरी के विवाद में गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.