मंडी: हिमाचल प्रदेश के छात्र अब आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) स्तर पर एग्रीकल्चर, हार्टिकल्चर और टेक्सटाइल से संबंधित कोर्स कर सकेंगे. शिक्षा विभाग ने इसके लिए खाखा तैयार कर लिया है. इसी साल आगामी सत्र से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. वहीं, स्टेनो कोर्स में अब बच्चों को एआई टूल का प्रयोग भी सिखाया जाएगा. यह बात मंडी दौरे पर पहुंचे तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कही. दरअसल, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुंदरनगर में बहुतकनीकी संस्थानों की खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे.
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा, "तकनीक शिक्षा संस्थाओं में आज के दौर में स्किल का बहत बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. इस अंतर को खत्म करने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने आईटीआई स्तर पर भी एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर और टेक्सटाइल के डिप्लोमा स्तर पर कोर्स शरू करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए विभाग ने खाका तैयार कर लिया है. फिलहाल यह कोर्स 3 से 4 आईटीआई में आरंभ किए जाएंगे और इसी साल आगामी सत्र से बच्चों की कक्षाएं भी शुरू कर दी जाएंगी. बाद में इन कोर्स को पॉलिटेक्निक में भी शुरू कराया जाएगा".
वहीं, राजेश धर्माणी ने बताया कि आज के दौर में एआई की आवश्यकता किसी से छिपी नहीं है. हर क्षेत्र में एआई टूल का बखूबी इस्तेमाल किया जा रहा है. बदलते दौर के साथ स्टेनो कोर्स में भी एआई टूल की महत्वता को देखी जा रही है, जिसके लिए आने वाले समय में एआई टूट को स्टेनो कोर्स में प्राउंट इंजीनियरिंग को शामिल किया जाएगा, ताकि बच्चों को एआई टूल की भी जानकारी मिल सके.
ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने 8 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण, पर्यटन, रोजगार और हरित ऊर्जा को मिलेगा बल