धमतरी: सोमवार को कलेक्टोरेट में प्रदर्शन करने के बाद शिक्षकों की हड़ताल शुरू हो गई है. मंगलवार से गांधी मैदान में शिक्षक साझा मंच के बैनर तले अलग-अलग संगठनों के शिक्षक अनिश्चितकालीन धरना में बैठ गए हैं.
धमतरी जिले में सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है. हालांकि अभी स्कूल शुरू नहीं हुए हैं, लेकिन इससे पहले ही शिक्षकों का आंदोलन शुरू हो गया है. ये विरोध शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण का है.
जिन शिक्षकों को अतिशेष की सूची में डाला गया है. वो शिक्षक काफी नाराज हैं और इस सूची में गंभीर त्रुटि होने का आरोप लगाया जा रहा है. कुछ शिक्षकों ने मनपसंद स्कूल में नियुक्ति के लिए अधिकारियों द्वारा लेनदेन करने के भी आरोप लगाए है.
शिक्षकों ने बताया कि शिक्षक साझा मंच के द्वारा शिक्षक साथियों के लिए धरना प्रदर्शन किया गया. अतिशेष शिक्षक और युक्तियुक्तकरण का विरोध नहीं कर रहे है. सरकार पहले बनाए गए सेटअप में छेड़खानी कर रही है. अतिशेष में बहुत सी विसंगतियां जिले के अधिकारियों के द्वारा की जा रही है.
दोष पूर्ण आदेश निकाला जा रहा है. शिक्षकों ने यह भी कहा कि 4 जून को अगर काउंसलिंग होती है तो उस स्थान पर ही पहुंचकर बहिष्कार किया जाएगा. शिक्षकों ने यह भी बताया कि अतिशेष का जो मामला है, वह अधिकारियों का और पदाधिकारी का कमाई का जरिया है.शिक्षकों ने आरोप लगाया कि अंदर ही अंदर लेनदेन किया जा रहा है. बहुत से आलाधिकारियों के द्वारा लेनदेन की मांग भी की जा रही है.
युक्तियुक्तकरण के कारण हजारों स्कूलों पर लगेगा ताला, कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी शिक्षा न्याय आंदोलन
सर्जिकल स्ट्राइक की तरह रात में युक्तियुक्तकरण सूची, नाराज शिक्षक संघ की आपत्ति, दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट का घेराव
नाबालिग का अपहरण करके दुष्कर्म, समोसा का लालच देकर ले गया था आरोपी, जंगल से गिरफ्तार