ETV Bharat / state

15 हजार का इनामी शिक्षक गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज के सहारे कर रहा था नौकरी - TEACHER ARRESTED IN FRAUD CASE

मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही शिक्षक था फरार. आरोपी की पुलिस कई दिनों से कर रही थी तलाश.

शिक्षक गिरफ्तार
शिक्षक गिरफ्तार (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 4, 2025 at 8:06 PM IST

2 Min Read

श्रावस्ती: जिले में फर्जी दस्तावेज के सहारे सहायक शिक्षक की नौकरी पाने वाले 15 हजार के इनामी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो महीने से यह शिक्षक फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी.

जानकारी के अनुसार, हरैया थाना क्षेत्र के थान्हा खास के रहने वाले संजय श्रीवास्तव द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर 11 अगस्त 2014 को बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक की नौकरी हासिल की थी. वहीं, उसकी तैनाती श्रावस्ती जनपद के ही जमुनहा में हुई थी. संजय को प्राथमिक विद्यालय अहिरन देवरा में सहायक शिक्षक बनाया गया. जब उसके अभिलेखों का सत्यापन हुआ तो संजय के इंटरमीडिएट, बीए, बीएड व टीईटी 2011 प्राथमिक स्तर का अंक पत्र व प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. जैसे ही प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए. बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. संजय श्रीवास्तव को 4 मार्च 2025 को बीएसए अजय कुमार द्वारा सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.

शिक्षक गिरफ्तार (Video Credit: ETV Bharat)

वहीं 5 मार्च को बीईओ जमुनहा सतीश कुमार द्वारा संजय के खिलाफ जो जालसाजी का मुकदमा भी दर्ज कराया गया. मुकदमा दर्ज होने की सूचना पाते हैं संजय स्कूल छोड़ फरार हो गया.

मामले में एसपी घनश्याम चौरसिया द्वारा फरार शिक्षक पर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. इस मामले में हरदत्त नगर गिरन्ट थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि संजय को दोदी गांव के पास तिराहा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार उत्तम ने बताया कि थाना हरदत्त नगर गिरन्ट में एक अभियोग पंजीकृत कराया गया था. 15 हज़ार का इनामिया संजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. इसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी.

यह भी पढ़ें: नेपाल सीमा पर अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन; अवैध मस्जिद-मदरसों पर चला बुलडोजर

यह भी पढ़ें: श्रावस्ती में 6 शिक्षक बर्खास्त; फर्जी दस्तावेज पर कर रहे थे नौकरी, 5 भेजे गये जेल


श्रावस्ती: जिले में फर्जी दस्तावेज के सहारे सहायक शिक्षक की नौकरी पाने वाले 15 हजार के इनामी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो महीने से यह शिक्षक फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी.

जानकारी के अनुसार, हरैया थाना क्षेत्र के थान्हा खास के रहने वाले संजय श्रीवास्तव द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर 11 अगस्त 2014 को बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक की नौकरी हासिल की थी. वहीं, उसकी तैनाती श्रावस्ती जनपद के ही जमुनहा में हुई थी. संजय को प्राथमिक विद्यालय अहिरन देवरा में सहायक शिक्षक बनाया गया. जब उसके अभिलेखों का सत्यापन हुआ तो संजय के इंटरमीडिएट, बीए, बीएड व टीईटी 2011 प्राथमिक स्तर का अंक पत्र व प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. जैसे ही प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए. बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. संजय श्रीवास्तव को 4 मार्च 2025 को बीएसए अजय कुमार द्वारा सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.

शिक्षक गिरफ्तार (Video Credit: ETV Bharat)

वहीं 5 मार्च को बीईओ जमुनहा सतीश कुमार द्वारा संजय के खिलाफ जो जालसाजी का मुकदमा भी दर्ज कराया गया. मुकदमा दर्ज होने की सूचना पाते हैं संजय स्कूल छोड़ फरार हो गया.

मामले में एसपी घनश्याम चौरसिया द्वारा फरार शिक्षक पर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. इस मामले में हरदत्त नगर गिरन्ट थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि संजय को दोदी गांव के पास तिराहा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार उत्तम ने बताया कि थाना हरदत्त नगर गिरन्ट में एक अभियोग पंजीकृत कराया गया था. 15 हज़ार का इनामिया संजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. इसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी.

यह भी पढ़ें: नेपाल सीमा पर अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन; अवैध मस्जिद-मदरसों पर चला बुलडोजर

यह भी पढ़ें: श्रावस्ती में 6 शिक्षक बर्खास्त; फर्जी दस्तावेज पर कर रहे थे नौकरी, 5 भेजे गये जेल


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.