ETV Bharat / state

'मंत्री जी, आप इसे गंभीरता से लीजिए', खुले मंच से शिक्षा मंत्री को शिक्षक ने लिया आड़े हाथों, सकते में अफसर - CHAMOLI TECHER VIDEO

खुले मंच से शिक्षक ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के सामने उठाए सरकारी तंत्र की हीलाहवाली पर सवाल, सकते में आए अफसर.

CHAMOLI TECHER VIDEO
मंच पर शिक्षक और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (फोटो सोर्स- Video Snap)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 18, 2025 at 4:52 PM IST

4 Min Read

चमोली: सूबे के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत उस वक्त सकते में आ गए, जब उनके सामने ही मंच पर खड़े होकर एक शिक्षक ने व्यवस्था पर सवाल दाग दिए. इतना ही नहीं शिक्षक ने प्रधानाचार्य पदों पर प्रमोशन में देरी और सरकारी नियमों की अनदेखी पर सीधे-सीधे धन सिंह रावत को आड़े हाथों ले लिया. जिससे कुछ देर के लिए मंच और पंडाल में असंमजस की स्थिति बन गई. इसी बीच किसी ने रोकने की कोशिश भी की, लेकिन शिक्षक अपने बातों पर कायम रहे. वहीं, सरकारी कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री को आड़े हाथों पर लेने का यह मामला अब सुर्खियों में आ गया है.

जानकारी के मुताबिक, चमोली में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ग्वाड़ देवलधार के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम उस समय सुर्खियों में आ गया, जब एक शिक्षक ललित मोहन सती ने भरे मंच से शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को सीधे-सीधे आड़े हाथों ले लिया. मामला प्रधानाचार्य पदों पर प्रमोशन में हो रही देरी और सरकारी नियमों की अनदेखी से जुड़ा था. जहां एक शिक्षक ने खुले मंच से ही व्यवस्था पर सवाल खड़े किए और कहा कि 'मंत्री जी, वरना आपको लोग गंभीरता से नहीं लेंगे.' शिक्षक का यह बयान सुनकर मंच और पंडाल में सन्नाटा छा गया.

मंच पर शिक्षक और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (ETV BHARAT)

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के सामने खड़े होकर शिक्षक ने कही ये बात: मंत्री धन सिंह रावत के बगल में खड़े शिक्षक कहते नजर आ रहे हैं कि '2016 से तड़प रहे हैं प्रमोशन के लिए. 2300 प्रमोशन होने हैं. पूरे उत्तराखंड के विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन हैं. कब भरेंगे ये पद? मंत्री जी, आप इसे गंभीरता से लीजिए...' जिस पर धन सिंह रावत कहते हैं कि 'हो गया तो बताते हैं...' इसके बाद शिक्षक कहते हैं कि 'मंत्री जी, सुनिए. हम बच्चों में कॉन्फिडेंस की कमी कर रहे हैं. मैं एक शिक्षक हूं.'

इसी बीच पीछे से एक महिला आती है जो शिक्षक को रोकने की कोशिश करती है, लेकिन शिक्षक महिला को रोकते हुए कहते हैं 'आप रुकिए एक मिनट..' वहीं, मंत्री धन सिंह रावत भी महिला को रोकते हुए कहते हैं कि 'बोलने दीजिए...' इसके बाद शिक्षक कहते नजर आ रहे हैं कि 'क्या मैं गलत कर रहा हूं.' इसके बाद कोई अन्य शख्स माइक थामकर शिक्षकों का पक्ष रखते हैं. साथ ही मामले के कोर्ट में पहुंचने की बात करते हैं. इसके साथ ही प्रमोशन करने की मांग करते हैं. आखिर में धन सिंह रावत कहते हैं कि 'कोर्ट से आप केस वापस लें, अगले दिन ही प्रमोशन कर देंगे.'

CHAMOLI TECHER VIDEO
शिक्षक को समझाने की कोशिश करते मंत्री धन सिंह रावत (फोटो सोर्स- Video Snap)

शिक्षक की बेबाकी की सराहना कर रहे लोग: वहीं, पूरे मामले में शिक्षक कहना था कि सालों से प्रमोशन के लिए योग्य शिक्षक इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकारी तंत्र की हीलाहवाली के चलते न तो नियम स्पष्ट हैं और न ही प्रक्रिया पारदर्शी है. शिक्षक ने मंच से ये भी कहा कि वो डरते नहीं, इसलिए अपना नाम और पहचान भी खुद ही सार्वजनिक कर रहे हैं. ताकि, कोई यह न कहे कि वो छिपकर बोल गए. उधर, अब लोग शिक्षक की बेबाकी की सराहना कर रहे हैं और सरकार से सवाल कर रहे हैं कि आखिर शिक्षा विभाग की अनदेखी कब तक जारी रहेगी?

उधर, अब शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया और शिक्षक ललित मोहन सती को नोटिस भेज कर जवाब तलब कर लिया. हालांकि, इस नोटिस का जवाब शिक्षक ललित मोहन सती ने दे दिया है. अब शिक्षा विभाग को इस पूरे मामले पर निर्णय लेना है.

"शिक्षक का जवाब मिल चुका है. अब इस जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -कंचन देवराड़ी, अपर निदेशक गढ़वाल

ये भी पढ़ें-

चमोली: सूबे के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत उस वक्त सकते में आ गए, जब उनके सामने ही मंच पर खड़े होकर एक शिक्षक ने व्यवस्था पर सवाल दाग दिए. इतना ही नहीं शिक्षक ने प्रधानाचार्य पदों पर प्रमोशन में देरी और सरकारी नियमों की अनदेखी पर सीधे-सीधे धन सिंह रावत को आड़े हाथों ले लिया. जिससे कुछ देर के लिए मंच और पंडाल में असंमजस की स्थिति बन गई. इसी बीच किसी ने रोकने की कोशिश भी की, लेकिन शिक्षक अपने बातों पर कायम रहे. वहीं, सरकारी कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री को आड़े हाथों पर लेने का यह मामला अब सुर्खियों में आ गया है.

जानकारी के मुताबिक, चमोली में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ग्वाड़ देवलधार के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम उस समय सुर्खियों में आ गया, जब एक शिक्षक ललित मोहन सती ने भरे मंच से शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को सीधे-सीधे आड़े हाथों ले लिया. मामला प्रधानाचार्य पदों पर प्रमोशन में हो रही देरी और सरकारी नियमों की अनदेखी से जुड़ा था. जहां एक शिक्षक ने खुले मंच से ही व्यवस्था पर सवाल खड़े किए और कहा कि 'मंत्री जी, वरना आपको लोग गंभीरता से नहीं लेंगे.' शिक्षक का यह बयान सुनकर मंच और पंडाल में सन्नाटा छा गया.

मंच पर शिक्षक और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (ETV BHARAT)

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के सामने खड़े होकर शिक्षक ने कही ये बात: मंत्री धन सिंह रावत के बगल में खड़े शिक्षक कहते नजर आ रहे हैं कि '2016 से तड़प रहे हैं प्रमोशन के लिए. 2300 प्रमोशन होने हैं. पूरे उत्तराखंड के विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन हैं. कब भरेंगे ये पद? मंत्री जी, आप इसे गंभीरता से लीजिए...' जिस पर धन सिंह रावत कहते हैं कि 'हो गया तो बताते हैं...' इसके बाद शिक्षक कहते हैं कि 'मंत्री जी, सुनिए. हम बच्चों में कॉन्फिडेंस की कमी कर रहे हैं. मैं एक शिक्षक हूं.'

इसी बीच पीछे से एक महिला आती है जो शिक्षक को रोकने की कोशिश करती है, लेकिन शिक्षक महिला को रोकते हुए कहते हैं 'आप रुकिए एक मिनट..' वहीं, मंत्री धन सिंह रावत भी महिला को रोकते हुए कहते हैं कि 'बोलने दीजिए...' इसके बाद शिक्षक कहते नजर आ रहे हैं कि 'क्या मैं गलत कर रहा हूं.' इसके बाद कोई अन्य शख्स माइक थामकर शिक्षकों का पक्ष रखते हैं. साथ ही मामले के कोर्ट में पहुंचने की बात करते हैं. इसके साथ ही प्रमोशन करने की मांग करते हैं. आखिर में धन सिंह रावत कहते हैं कि 'कोर्ट से आप केस वापस लें, अगले दिन ही प्रमोशन कर देंगे.'

CHAMOLI TECHER VIDEO
शिक्षक को समझाने की कोशिश करते मंत्री धन सिंह रावत (फोटो सोर्स- Video Snap)

शिक्षक की बेबाकी की सराहना कर रहे लोग: वहीं, पूरे मामले में शिक्षक कहना था कि सालों से प्रमोशन के लिए योग्य शिक्षक इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकारी तंत्र की हीलाहवाली के चलते न तो नियम स्पष्ट हैं और न ही प्रक्रिया पारदर्शी है. शिक्षक ने मंच से ये भी कहा कि वो डरते नहीं, इसलिए अपना नाम और पहचान भी खुद ही सार्वजनिक कर रहे हैं. ताकि, कोई यह न कहे कि वो छिपकर बोल गए. उधर, अब लोग शिक्षक की बेबाकी की सराहना कर रहे हैं और सरकार से सवाल कर रहे हैं कि आखिर शिक्षा विभाग की अनदेखी कब तक जारी रहेगी?

उधर, अब शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया और शिक्षक ललित मोहन सती को नोटिस भेज कर जवाब तलब कर लिया. हालांकि, इस नोटिस का जवाब शिक्षक ललित मोहन सती ने दे दिया है. अब शिक्षा विभाग को इस पूरे मामले पर निर्णय लेना है.

"शिक्षक का जवाब मिल चुका है. अब इस जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -कंचन देवराड़ी, अपर निदेशक गढ़वाल

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.