ETV Bharat / state

जीपीएम में नहर ढलाई के लिए पानी ले जा रहा टैंकर पलटा, नाबालिग की मौत - GAURELA PENDRA MARWAHI ACCIDENT

गौरेला पेंड्रा मरवाही में हादसे में 10वीं में पढ़ने वाले लड़के की मौत हो गई.

GPM Minor Died
जीपीएम नाबालिग मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 11, 2025 at 7:52 PM IST

Updated : April 11, 2025 at 10:22 PM IST

2 Min Read

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा में एक दुखद हादसे में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई. पानी ले जाने के दौरान ट्रैक्टर टैंकर पलट गया, जिससे ये हादसा हुआ.

टैंकर पलटने से नाबालिग की मौत: पेंड्रा थाना क्षेत्र के बगड़ी गांव के कनईनार के कनईटोला में इन दिनों जल संसाधन विभाग नहर ढलाई का काम करवा रहा है.बताया जा रहा है कि बिलासपुर के ठेकेदार से काम करवाया जा रहा है. इसी काम में पानी पहुंचाने के लिए चालक नूतन सिंह और दसवीं में पढ़ने वाला अभय पोटाम टैंकर से पानी लेकर आ रहे थे.

जीपीएम नाबालिग मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित चक्कर सड़क किनारे 10 फुट गड्ढे में गिर गया. आसपास के लोग और काम कर रहे मजदूरों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. नाबालिग के सिर में गंभीर चोट लगने और ज्यादा खून बहने के कारण उसे बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही लड़के की मौत हो गई. नूतन सिंह का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

GPM Minor Died
नहर ढलाई के दौरान हादसा (ETV Bharat Chhattisgarh)

लड़का 17 साल का है और 10 कक्षा का पेपर इस साल दिया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे.- सेवा सिंह पोटाम, मृतक का पिता

बगड़ी गांव में नहर ढलाई का काम चल रहा है. उस में पानी डालने ले लिए टैंकर लगा हुआ था. वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसमें मजदूर अभय पोटाम की मौत की खबर है. चालक घायल है, उनका इलाज चल रहा है. जांच चल रही है. कार्रवाई करेंगे.-ओम चन्देल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जीपीएम

जिला श्रम अधिकारी भूषण सिंह ठाकुर का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है. मामले में जांच कर कार्रवाई की बात उन्होंने कही.साथ ही ये भी कहा कि निर्माण कार्यों में अगर नाबालिग से काम करवाया जा रहा है तो यह काफी गंभीर मामला है.

पीड़ित परिवार की बात सुने शासन प्रशासन, आरोपियों को मिले सख्त सजा : देवेंद्र यादव
सरकारी अधिकारी पर ठगी के आरोप, करारोपण अधिकारी के खिलाफ जांच शुरु
छत्तीसगढ़ पंचायत सचिवों का अल्टीमेटम, जंतर मंतर पर करेंगे प्रदर्शन, पीएम मोदी से करेंगे शिकायत

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा में एक दुखद हादसे में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई. पानी ले जाने के दौरान ट्रैक्टर टैंकर पलट गया, जिससे ये हादसा हुआ.

टैंकर पलटने से नाबालिग की मौत: पेंड्रा थाना क्षेत्र के बगड़ी गांव के कनईनार के कनईटोला में इन दिनों जल संसाधन विभाग नहर ढलाई का काम करवा रहा है.बताया जा रहा है कि बिलासपुर के ठेकेदार से काम करवाया जा रहा है. इसी काम में पानी पहुंचाने के लिए चालक नूतन सिंह और दसवीं में पढ़ने वाला अभय पोटाम टैंकर से पानी लेकर आ रहे थे.

जीपीएम नाबालिग मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित चक्कर सड़क किनारे 10 फुट गड्ढे में गिर गया. आसपास के लोग और काम कर रहे मजदूरों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. नाबालिग के सिर में गंभीर चोट लगने और ज्यादा खून बहने के कारण उसे बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही लड़के की मौत हो गई. नूतन सिंह का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

GPM Minor Died
नहर ढलाई के दौरान हादसा (ETV Bharat Chhattisgarh)

लड़का 17 साल का है और 10 कक्षा का पेपर इस साल दिया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे.- सेवा सिंह पोटाम, मृतक का पिता

बगड़ी गांव में नहर ढलाई का काम चल रहा है. उस में पानी डालने ले लिए टैंकर लगा हुआ था. वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसमें मजदूर अभय पोटाम की मौत की खबर है. चालक घायल है, उनका इलाज चल रहा है. जांच चल रही है. कार्रवाई करेंगे.-ओम चन्देल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जीपीएम

जिला श्रम अधिकारी भूषण सिंह ठाकुर का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है. मामले में जांच कर कार्रवाई की बात उन्होंने कही.साथ ही ये भी कहा कि निर्माण कार्यों में अगर नाबालिग से काम करवाया जा रहा है तो यह काफी गंभीर मामला है.

पीड़ित परिवार की बात सुने शासन प्रशासन, आरोपियों को मिले सख्त सजा : देवेंद्र यादव
सरकारी अधिकारी पर ठगी के आरोप, करारोपण अधिकारी के खिलाफ जांच शुरु
छत्तीसगढ़ पंचायत सचिवों का अल्टीमेटम, जंतर मंतर पर करेंगे प्रदर्शन, पीएम मोदी से करेंगे शिकायत
Last Updated : April 11, 2025 at 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.