हजारीबाग: चैत्र नवरात्र में मां की आराधना करने वाले भक्त रामनवमी को लेकर काफी उत्साहित है. यहां हजारीबाग में रामनवमी पर्व का आगाज हो चुका है. सनराइज ग्रुप हजारीबाग की ओर से श्री रामराज्य महोत्सव झंडा शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया. शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.

परंपरागत हथियार के साथ नजर आईं महिलाएं
इस दौरान शोभा यात्रा में महिला सशक्तिकरण का बेजोड़ नमूना देखने को मिला. महिलाओं ने बुलेट पर सवार होकर जुलूस का नेतृत्व किया. इस दौरान महिलाओं का आत्मविश्वास देखने लायक था. इस बीच कुछ महिलाओं ने चलती गाड़ी से स्थानीय लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. रास्ते भर महिलाएं परंपरागत हथियार के साथ जय श्री राम के घोष लगाते हुए दिखीं.
आकर्षण का केंद्र रही महाकाल झांकी
हरियाणा के हिसार की सुप्रसिद्ध महाकाल झांकी श्रद्धालुओं को आकर्षित किया. महाकाल शिव तांडव का शानदार प्रदर्शन श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति का केंद्र रहा. विभिन्न चौक चौराहा पर महाकाल की झांकी देखने की मिली. भभूत और आग के साथ कलाकारों ने समां बांध दिया. बड़ा अखाड़ा चौक पर लगभग आधे घंटे तक महाकाल की झांकी देखने को मिली.

लगे महाकाल और श्रीराम के नारे
इस दौरान सड़क पर आग के साथ कर्तव्य कलाकारों की ओर से दिखाए गए. विशालकाय शिव का रूप धारण कर कलाकारों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन हजारीबाग में दिखाया है. इस नजारे को लोग कमरे में भी कैद करते दिखे. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आम जनता सड़क पर नजर आई. जिसे जहां भी जगह मिला लोग वहां से इस नजरे को देखते रहे.

झांकी में रामराज्य की झलक
भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान की भव्य झांकी सजी थी. जो श्रद्धालुओं के मन में रामराज्य की पावन झलक प्रस्तुत कर रही थी. इस दौरान भक्तों ने जय श्रीराम के उद्घोष से पूरे वातावरण को धर्ममय बना दिया. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष भगवा ध्वज लहराते हुए अपने कदमों को आगे बढ़ा रहे थे.

विधायक और पूर्व सांसद ने लिया भाग
शोभायात्रा में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह को विशेष रूप से शामिल हुए. आयोजक मंडली की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. विधायक ने शोभायात्रा के साथ कुछ दूरी तक पदयात्रा की और इस भव्य आयोजन का आनंद लिया. उनके साथ शहर के अनेक प्रतिष्ठित समाजसेवी, गणमान्य नागरिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. शोभायात्रा पूरे नगर में निकाली गई, जहां श्रद्धालु भगवा परिधान में शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे. भक्तगण गगनभेदी जयघोष करते हुए आगे बढ़े, जिससे पूरे हजारीबाग में भक्ति का वातावरण छा गया.
ये भी पढ़े: रामगढ़ में निकाला गया भव्य मंगला जुलूस, भगवान राम की भक्ति में डूबे श्रद्धालु
जामताड़ा में उमड़ा भक्तों का सैलाब! मां के दर्शन से होती है हर मनोकामना पूरी