ETV Bharat / state

बलरामपुर में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली और कार्यकर्ता सम्मेलन, भाजपा सरकार पर साधा निशाना - SZARITA LAITPHLANG TARGETS BJP

रैली में पहुंचीं कांग्रेस नेता जरिता लैतफलांग ने साय सरकार को घेरा.

Congress Rally In Balrampur
जरिता लैतफलांग ने बलरामपुर में रैली की अगुवाई की (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 4, 2025 at 7:31 PM IST

2 Min Read

बलरामपुर: कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को संविधान बचाओ रैली निकाली. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सह प्रभारी सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. जिला मुख्यालय में आयोजित संविधान बचाओ रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की प्रदेश और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया.

पार्टी कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज: कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में प्रमुख विपक्षी दल है. वर्तमान में प्रदेश में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है, साथ ही केंन्द्र में भी भाजपा नेतृत्व की सरकार है. कांग्रेस के द्वारा जनता से जुड़े हुए जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा की सरकार को घेरने के लिए पार्टी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया गया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सह प्रभारी जरिता लैतफलांग ने कहा कि प्रदेश, जिला और विधानसभा स्तर पर संविधान बचाओ रैली निकाली जा रही है. बलरामपुर में बड़ी संख्या में हमारे कार्यकर्ता शामिल हुए.

बलरामपुर में कांग्रेस की रैली (ETV BHARAT)

भाजपा सरकार को घेरा: कांग्रेस नेता जरिता लैतफलांग ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ''प्रदेश में महिलाओं और आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है. यह कैसी सरकार है, जो आदिवासियों का संरक्षण नहीं कर सकती.'' जरिता लैतफलांग ने कहा कि ''डबल इंजन है कि त्रिपल इंजन है, ये तो बोलना मुश्किल हो गया है. छत्तीसगढ़ में तो लोग भाजपा की सरकार से त्रस्त हो चुके हैं.''

महिला सुरक्षा को लेकर जताई चिंता: कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है. युवा, शिक्षक सब परेशान हैं. 17 महीने में तीन हजार एक सौ ग्यारह रेप हुए हैं. दिनदहाड़े महिलाओं से दुष्कर्म हो रहा है. न्याय व्यवस्था ठप हो चुकी है. आदिवासी भाई बहनों पर अत्याचार हो रहा है.

बीजिंग से बस्तर कार्यक्रम में गृह मंत्री की नक्सलियों से अपील, "हिंसा का रास्ता छोड़ें विकास से जुड़े"

बिहार विधानसभा चुनाव पर चिराग पासवान का नया दांव, सियासी दिग्गजों की बढ़ाई बेचैनी

बलरामपुर: कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को संविधान बचाओ रैली निकाली. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सह प्रभारी सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. जिला मुख्यालय में आयोजित संविधान बचाओ रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की प्रदेश और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया.

पार्टी कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज: कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में प्रमुख विपक्षी दल है. वर्तमान में प्रदेश में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है, साथ ही केंन्द्र में भी भाजपा नेतृत्व की सरकार है. कांग्रेस के द्वारा जनता से जुड़े हुए जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा की सरकार को घेरने के लिए पार्टी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया गया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सह प्रभारी जरिता लैतफलांग ने कहा कि प्रदेश, जिला और विधानसभा स्तर पर संविधान बचाओ रैली निकाली जा रही है. बलरामपुर में बड़ी संख्या में हमारे कार्यकर्ता शामिल हुए.

बलरामपुर में कांग्रेस की रैली (ETV BHARAT)

भाजपा सरकार को घेरा: कांग्रेस नेता जरिता लैतफलांग ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ''प्रदेश में महिलाओं और आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है. यह कैसी सरकार है, जो आदिवासियों का संरक्षण नहीं कर सकती.'' जरिता लैतफलांग ने कहा कि ''डबल इंजन है कि त्रिपल इंजन है, ये तो बोलना मुश्किल हो गया है. छत्तीसगढ़ में तो लोग भाजपा की सरकार से त्रस्त हो चुके हैं.''

महिला सुरक्षा को लेकर जताई चिंता: कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है. युवा, शिक्षक सब परेशान हैं. 17 महीने में तीन हजार एक सौ ग्यारह रेप हुए हैं. दिनदहाड़े महिलाओं से दुष्कर्म हो रहा है. न्याय व्यवस्था ठप हो चुकी है. आदिवासी भाई बहनों पर अत्याचार हो रहा है.

बीजिंग से बस्तर कार्यक्रम में गृह मंत्री की नक्सलियों से अपील, "हिंसा का रास्ता छोड़ें विकास से जुड़े"

बिहार विधानसभा चुनाव पर चिराग पासवान का नया दांव, सियासी दिग्गजों की बढ़ाई बेचैनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.