ETV Bharat / state

स्वामी विवेकानंद सरोवर का कायाकल्प: सफाई, सौंदर्यीकरण और पर्यटन की नई पहल! - RANCHI BADA TALAB

रांची नगर निगम की पहल पर स्वामी विवेकानंद सरोवर का कायाकल्प किया जाएगा.

Swami Vivekananda Sarovar will be rejuvenated on initiative of Ranchi Municipal Corporation
स्वामी विवेकानंद सरोवर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 29, 2025 at 6:12 PM IST

3 Min Read

रांचीः राजधानी के मध्य में स्थित ऐतिहासिक बड़ा तालाब (स्वामी विवेकानंद सरोवर) को अब एक आधुनिक पर्यटन स्थल में तब्दील किया जाएगा. इस दिशा नगर निगम का कर रही है.

रांची नगर निगम (RMC) इस जलाशय को शहरवासियों के लिए न केवल एक मनोरम आकर्षण केंद्र के रूप में विकसित करना चाहता है. बल्कि इसे पारिस्थितिकी की दृष्टि से भी सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में काम कर रहा है.

मशीनों से होगी प्रभावी सफाई

निगम की योजना के अंतर्गत अब तालाब की सफाई पारंपरिक तरीकों के बजाय आधुनिक मशीनों से कराई जाएगी. इन मशीनों की खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो अधिक सटीकता और गति से काम करेंगी. पूर्व में ‘ई-बॉल’ तकनीक से पानी की स्थिति में थोड़ा सुधार आया था. अब सफाई को और अधिक गहराई और तकनीकी दक्षता के साथ अंजाम दिया जाएगा.

पानी की शुद्धता रहेगी प्राथमिकता

तालाब की सिर्फ ऊपरी सफाई नहीं, बल्कि जल को निरंतर स्वच्छ रखने के लिए वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम भी लगाया गया है. जो जल में मौजूद हानिकारक कणों को छानकर उसे स्वच्छ बनाए रखने में मदद कर रहा है. साथ ही, सीवरेज ट्रीटमेंट यूनिट को भी उन्नत किया जा रहा है ताकि गंदगी का बहाव तालाब में न हो सके.

रोमांच और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

बड़ा तालाब को मनोरंजन और पर्यटन के केंद्र के रूप में भी उभारा जाएगा. यहां बोटिंग जैसी रोमांचक गतिविधियाँ शुरू करने की योजना है. इसके अलावा, किनारों को भी सुंदर और सुरक्षित रूप दिया जाएगा, ताकि लोग यहां आकर प्रकृति और रोमांच दोनों का आनंद उठा सकें.

रोजगार की संभावनाएं होंगी मजबूत

इस विकास योजना से स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. पर्यटकों की संख्या बढ़ने से नाव चलाने वालों, स्थानीय विक्रेताओं और खानपान व्यवसायियों को लाभ पहुंचेगा. साथ ही, यह परियोजना रांची की खूबसूरती में इजाफा करते हुए उसे पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करेगी.

बीते अनुभवों से निकाली दिशा

नगर निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार ने बताया कि पूर्व में भी तालाब को सुधारने की कोशिशें हुई थीं, लेकिन वे अस्थायी थीं. अब दीर्घकालिक सोच के साथ योजना बनाई गई है, जिसमें तकनीकी समाधान, पर्यावरणीय सुरक्षा और पर्यटन विकास को एक साथ जोड़ा गया है, जिससे स्थायी परिणाम हासिल किए जा सके.

इसे भी पढ़ें- अब साफ होगा बड़ा तालाब का पानी! केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री की उपस्थिति में सरोवर में डाला गया 8000 ई-बॉल - Bada Talab Ranchi

इसे भी पढ़ें- पूरी तरह प्रदूषित हुआ विवेकानंद सरोवर, आसपास के इलाकों में भूगर्भ जल भी हो रहा प्रभावित

इसे भी पढे़ं- रांची के बड़ा तालाब पर गंगा आरती का आयोजन, जलाशय और पर्यावरण संरक्षण को लेकर पहल

रांचीः राजधानी के मध्य में स्थित ऐतिहासिक बड़ा तालाब (स्वामी विवेकानंद सरोवर) को अब एक आधुनिक पर्यटन स्थल में तब्दील किया जाएगा. इस दिशा नगर निगम का कर रही है.

रांची नगर निगम (RMC) इस जलाशय को शहरवासियों के लिए न केवल एक मनोरम आकर्षण केंद्र के रूप में विकसित करना चाहता है. बल्कि इसे पारिस्थितिकी की दृष्टि से भी सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में काम कर रहा है.

मशीनों से होगी प्रभावी सफाई

निगम की योजना के अंतर्गत अब तालाब की सफाई पारंपरिक तरीकों के बजाय आधुनिक मशीनों से कराई जाएगी. इन मशीनों की खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो अधिक सटीकता और गति से काम करेंगी. पूर्व में ‘ई-बॉल’ तकनीक से पानी की स्थिति में थोड़ा सुधार आया था. अब सफाई को और अधिक गहराई और तकनीकी दक्षता के साथ अंजाम दिया जाएगा.

पानी की शुद्धता रहेगी प्राथमिकता

तालाब की सिर्फ ऊपरी सफाई नहीं, बल्कि जल को निरंतर स्वच्छ रखने के लिए वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम भी लगाया गया है. जो जल में मौजूद हानिकारक कणों को छानकर उसे स्वच्छ बनाए रखने में मदद कर रहा है. साथ ही, सीवरेज ट्रीटमेंट यूनिट को भी उन्नत किया जा रहा है ताकि गंदगी का बहाव तालाब में न हो सके.

रोमांच और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

बड़ा तालाब को मनोरंजन और पर्यटन के केंद्र के रूप में भी उभारा जाएगा. यहां बोटिंग जैसी रोमांचक गतिविधियाँ शुरू करने की योजना है. इसके अलावा, किनारों को भी सुंदर और सुरक्षित रूप दिया जाएगा, ताकि लोग यहां आकर प्रकृति और रोमांच दोनों का आनंद उठा सकें.

रोजगार की संभावनाएं होंगी मजबूत

इस विकास योजना से स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. पर्यटकों की संख्या बढ़ने से नाव चलाने वालों, स्थानीय विक्रेताओं और खानपान व्यवसायियों को लाभ पहुंचेगा. साथ ही, यह परियोजना रांची की खूबसूरती में इजाफा करते हुए उसे पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करेगी.

बीते अनुभवों से निकाली दिशा

नगर निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार ने बताया कि पूर्व में भी तालाब को सुधारने की कोशिशें हुई थीं, लेकिन वे अस्थायी थीं. अब दीर्घकालिक सोच के साथ योजना बनाई गई है, जिसमें तकनीकी समाधान, पर्यावरणीय सुरक्षा और पर्यटन विकास को एक साथ जोड़ा गया है, जिससे स्थायी परिणाम हासिल किए जा सके.

इसे भी पढ़ें- अब साफ होगा बड़ा तालाब का पानी! केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री की उपस्थिति में सरोवर में डाला गया 8000 ई-बॉल - Bada Talab Ranchi

इसे भी पढ़ें- पूरी तरह प्रदूषित हुआ विवेकानंद सरोवर, आसपास के इलाकों में भूगर्भ जल भी हो रहा प्रभावित

इसे भी पढे़ं- रांची के बड़ा तालाब पर गंगा आरती का आयोजन, जलाशय और पर्यावरण संरक्षण को लेकर पहल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.