फर्रुखाबाद : 'प्रदेश में रोज हत्या, दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रहीं हैं. भाजपा सरकार को इसकी चिंता नहीं है. सरकार इन मुद्दों पर बात करने के बजाय लोगों को धर्म-जाति और मंदिर-मस्जिद के मुद्दों में उलझाए हुए है. उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया जा रहा है, लेकिन सरकार के पास किसानों के लिए पैसा नहीं है'.
ये बातें शुक्रवार को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कही. ठंडी सड़क पर स्थित एक गेस्ट हाउस में वह अपनी पार्टी की संविधान, सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा लेकर पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.
मीडिया से बातचीत में कहा कि वह भाजपा की काली करतूतों को जनता के सामने उजागर करेंगे. सरकार जाति और धर्म के हिसाब से निशाना बना रही है. बीजेपी को सबक सिखाने के लिए किसी से भी हाथ मिलाना पड़े मिलाएंगे. आगरा में राज्य सभा सांसद का मामला सरकार की साजिश का नतीजा है. सीएम उस दौरान आगरा में ही थे.
उन्होंने कहा कि करणी सेना ने सपा सांसद के घर पर हमला किया. सपा सांसद के दलित होने के कारण यह हमला हुआ. सरकार को रोजगार, शिक्षा की चिंता नहीं है. लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बाबर और औरंगजेब जैसे मुद्दे भाजपा उठाती है. देश में रेलवे, एयरपोर्ट, बंदरगाह को निजी हाथों में दे दिया. वक्फ बोर्ड की जमीनें बेचने का काम भी भाजपा करेगी. वक्फ बिल जमीनों को हथियाने की एक साजिश है.
यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- मस्जिदों के नीचे मंदिर तलाशना बंद करें, नहीं तो मंदिरों में खोजे जाने लगेंगे बौद्ध मठ