ETV Bharat / state

जींद जेल में बंद कैदी को पहुंचाया संदिग्ध सफेद पाउडर, कपड़ों में छुपा कर लाया, फर्जी पहचान पर केस दर्ज - JIND JAIL

जींद जेल में कपड़ों में छिपाकर संदिग्ध सफेद पाउडर देने का मामला सामने आया. मुलाकाती ने फर्जी पहचान बताई थी.

Powder given to prisoner
जेल में बंद कैदी को पहुंचाया संदिग्ध सफेद पाउडर (File photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 4, 2025 at 8:05 PM IST

1 Min Read

जींद: जिला कारागार में विचाराधीन बंदी कुलदीप को मुलाकात के दौरान कपड़ों में छुपाकर संदिग्ध सफेद पाउडर की पुड़िया थमाई गई. जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. ड्यूटी पर मौजूद वार्डन को कपड़े लेते वक्त शक हुआ. जब उन्होंने दोनों लोअर की बेल्ट उधेड़ी तो दो पुड़िया मिलीं. एक का वजन 5.51 ग्राम और दूसरी का 6.09 ग्राम था.

फर्जी नाम से कर रहा था मुलाकात

मुलाकात करने आए युवक ने खुद को बंदी कुलदीप का भांजा बताया और फोनिक्स सिस्टम में अपना फर्जी नाम लिखवाया था. लेकिन वार्डन को उस पर शक हो गया था. दरअसल, मुलाकात करने आए युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम गांव लिजवाना खुर्द निवासी लक्की बताया. जबकि लक्की ने फोनिक्स सिस्टम में अपना नाम रोहतक निवासी अनुज लिखवाया हुआ था.

धोखाधड़ी व परिजनर एक्ट में मामला दर्ज

जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने बंदी कुलदीप और लक्की के खिलाफ धोखाधड़ी, परिजनर एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. सिविल लाइन थाने के जांच अधिकारी सचिन ने बताया कि जेल उपाधीक्षक ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी. फिलहाल बंदी और मुलाकाती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- हरियाणा में अवैध गर्भपात के खिलाफ एक्शन, पलवल में 4 नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग ने किए सील

जींद: जिला कारागार में विचाराधीन बंदी कुलदीप को मुलाकात के दौरान कपड़ों में छुपाकर संदिग्ध सफेद पाउडर की पुड़िया थमाई गई. जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. ड्यूटी पर मौजूद वार्डन को कपड़े लेते वक्त शक हुआ. जब उन्होंने दोनों लोअर की बेल्ट उधेड़ी तो दो पुड़िया मिलीं. एक का वजन 5.51 ग्राम और दूसरी का 6.09 ग्राम था.

फर्जी नाम से कर रहा था मुलाकात

मुलाकात करने आए युवक ने खुद को बंदी कुलदीप का भांजा बताया और फोनिक्स सिस्टम में अपना फर्जी नाम लिखवाया था. लेकिन वार्डन को उस पर शक हो गया था. दरअसल, मुलाकात करने आए युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम गांव लिजवाना खुर्द निवासी लक्की बताया. जबकि लक्की ने फोनिक्स सिस्टम में अपना नाम रोहतक निवासी अनुज लिखवाया हुआ था.

धोखाधड़ी व परिजनर एक्ट में मामला दर्ज

जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने बंदी कुलदीप और लक्की के खिलाफ धोखाधड़ी, परिजनर एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. सिविल लाइन थाने के जांच अधिकारी सचिन ने बताया कि जेल उपाधीक्षक ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी. फिलहाल बंदी और मुलाकाती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- हरियाणा में अवैध गर्भपात के खिलाफ एक्शन, पलवल में 4 नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग ने किए सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.