गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के भोंडसी थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में उस वक्त बवाल हो गया, जब वहां दो डिलीवरी बॉय मांस की डिलीवरी करने पहुंच गए. सोसाइटी में रह रहे एक दंपति ने इन डिलीवरी बॉय को बुलाया था. इनमें 20-20 किलो के 2 कट्टों में पैक मांस बरामद हुआ है. सुरक्षा कर्मियों से सोसाइटी में प्रवेश करने को लेकर विवाद हो गया.
पुलिस ने की कार्रवाई: इसके बाद सुरक्षा कर्मी ने बैग में रखे सामान की जांच की तो उसमें भारी मात्रा में संदिग्ध मांस मिला और सोसाइटी में बवाल हो गया. इस मामले में पुलिस ने दंपत्ति और 2 डिलीवरी बॉय को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस ने मांस को कब्जे में लेकर लैब भेजा है. लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर मांस किसका है. यह मामला ग्लोबल हाइट सोसाइटी का है.
लैब रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा: सुरक्षा कर्मियों ने जब बैग की जांच की तो दो कट्टों में 20-20 किलो संदिग्ध मांस मिला. वहीं, सोसाइटी निवासियों का आरोप है कि ये प्रतिबंधित मांस है. जिसकी यह दंपत्ति सोसाइटी में डिलीवरी करने का काम करते हैं. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस को इसकी सूचना दी गई. गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस इस मामले में बयान देने से बचती हुई नजर आई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: अंबाला छावनी में 170 साल पुरानी जामा मस्जिद में ईद की धूम, मुसलमानों ने हर्षोल्ला के साथ अदा की नमाज
ये भी पढ़ें: नूंह में ईद की नमाज के बाद हंगामा, जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस ने संभाला मोर्चा