सासाराम: बिहार के रोहतास की रहने वाली एक महिला शिक्षिका की समस्तीपुर में किराए के मकान में संदिग्ध हालत में मौत हो गई. इधर रोहतास में बेटी की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी तो परिजन दहाड़ मार मार कर रोने लगे. मां के मुताबिक बेटी कुछ समय से बीमार रहती थी. एक बार पहले भी तबीयत बिगड़ी थी लेकिन इस बार घर से दूर रहने के कारण बचाया नहीं जा सका.
बीपीएससी शिक्षिका की मौत: सासाराम की रहने वाली एक बीपीएससी शिक्षिका डिंपल कुमारी असल में समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर में रहती थी. परिजनों के मुताबिक रविवार को सूचना मिली कि डिंपल की तबीयत अचानक खराब हो गई है. मकान मालिक ने फोन कर इसकी सूचना दी थी. वहीं, सूचना के बाद परिजन समस्तीपुर के लिए रवाना हो गए लेकिन जब तक वहां पहुंचते, तब तक उसकी मौत की खबर आई.
किस वजह से हुई डिंपल की मौत?: डेढ़ साल पहले ही डिंपल कुमारी की नियुक्ति बीपीएससी शिक्षिका के रूप में समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड के सरहद भैरो गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हुई थी. वह भाड़े का रूम लेकर रहती थी. रविवार को उसकी तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गई. परिजन कहते हैं कि पिछले कुछ दिनों से डिंपल की तबीयत ठीक नहीं रहती थी. समय पर खाना-पीना नहीं होने के कारण ब्लड प्रेशर अनियमित रहने की शिकायत मिलती थी.
"फोन पर पता चला कि कमरे में डिंपल बेहोश थी. मकान मालिक ने 112 पर कॉल किया तो उसको अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन नहीं बची. बीपी लो और डिहाइड्रेशन के कारण उसकी मौत हुई है, ऐसी ही लगता है."- रंजीत कुमार, मृतक के चचेरे भाई

क्या बोलीं मां?: डिंपल की मां उर्मिला देवी ने बताया कि कुछ समय से उसकी तबीयत खराब रहती थी. उसका बीपी लो रहता था. इसी को लेकर दिक्कत थी. एक बार पहले भी बेहोश हो गई थी. फोन कर रहे थे लेकिन मोबाइल नहीं उठा रही थी.फिर जब बात हुई तो किसी तरह उसको अस्पताल भिजवाए, तब हुई लेकिन इस बार नहीं बच सकी.
"बेटी से बात करने के लिए समस्तीपुर में मकान मालिक को फोन किया गया तो पता चला कि डिंपल बीमार है, उसे अस्पताल ले जाया गया है. बात करने पर पता चला कि उसके कमरे का दरवाजा बंद था. काफी खुलवाया गया पर दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचित किया गया. जब पुलिस आई तो कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो वह बेहोश थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने कहा कि मर चुकी है."- उर्मिला देवी, मृत शिक्षिका की मां

3 बहन और दो भाई में सबसे बड़ी थी डिंपल: मृत शिक्षिका डिंपल कुमारी के पिता जमुना सिंह किसान हैं. तीन बहनों में वह सबसे बड़ी थी, उसके दो भाई भी हैं. शिक्षक की नौकरी मिलने के बाद वह समस्तीपुर में अकेली ही किराए के मकान में रहती थी. होली से पहले डिंपल की छोटी बहन भी समस्तीपुर में उसके पास जाकर कुछ दिन रही थी. होली में जब वह घर आई तो इस बार छोटी बहन को सासाराम में ही छोड़कर डिंपल अकेली ही समस्तीपुर लौट गई थी.
ये भी पढ़ें: 28 साल की BPSC शिक्षिका की मौत, रोहतास की डिंपल की समस्तीपुर में गई जान