ETV Bharat / state

बिहार में जहरीली शराब पीने से संदिग्ध मौत, पत्नी ने कहा- दारू पीने के कारण गई जान - DEATH DUE TO LIQUOR IN DARBHANGA

दरभंगा में जहरीली शराब पीने से शख्स की संदिग्ध मौत हुई है. पत्नी ने स्वीकार किया है कि शराब के कारण ही जान गई है.

death due to liquor In darbhanga
दरभंगा में शराब पीने से मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 9, 2025 at 3:10 PM IST

3 Min Read

दरभंगा: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी है. एक बार फिर दरभंगा में संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मामला जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव स्थित लवकी पोखर का है. मृतक की पहचान गांगो दास के रूप में हुई है, उसकी उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है. मृतक की पत्नी अनीता देवी ने जहरीला शराब के सेवन की बात स्वीकार की है. एसएसपी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.

शराब पीने से संदिग्ध मौत: यह घटना रामनवमी के दिन यानी 6 अप्रैल की बताई जा रही है. जब तबीयत बिगड़ने के बाद गांगो दास को दरभंगा स्थित डीएमसीएच में इलाज के भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजन को सौंप दिया है.

मृतक की पत्नी और भाई के बयान (ETV Bharat)

पत्नी ने कहा- शराब पीने से हुई मौत: मृतक की पत्नी अनिता देवी ने कहा कि उनके पति रामनवमी के दिन शराब पीकर घर आए थे. कुछ देर बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी. पहले गांव में इलाज कराया गया लेकिन सुधार नहीं होता देखकर उनको लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने मंगलवार को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि शरीर में जहर फैलने के कारण मौत हुई है.

"घर में कोई था नहीं, बाल-बच्चा रामनवमी का मेला देखने गया था. हम भी बकरी लेकर खेत में चले गए थे. भोरे-भोरे पता नहीं कहां से पीकर आए और सो गए. उनकी तबीयत बिगड़ गई तो डॉक्टर को बुलाकर लाए. सुई-दवा दिया लेकिन ठीक नहीं हुए, फिर अस्पताल लेकर गए. जहां उनकी मौत हो गई. डॉक्टर बोला कि दारू पीने से शरीर में पॉइजन हो गया है."- अनिता देवी, मृतक की पत्नी

death due to liquor In darbhanga
मृतक गांगो दास की पत्नी अनिता देवी (ETV Bharat)

कहां पिया था शराब?: वहीं, भाई का इलाज कराने आए दिनेश दास ने कहा कि डॉक्टर ने पूछा था कि मरीज ने शराब का सेवन किया है? तब हमने डॉक्टर को बताया था कि 'हां, उसने शराब पी रखा है'. उसके बाद डॉक्टर ने ब्लड जांच की रिपोर्ट देखकर बताया कि इसके शरीर में पॉइजन बन गया है. इसके बचने की उम्मीद मात्र 15 प्रतिशत है. हालांकि दिनेश ने ये नहीं बताया कि गांगो ने कहां शराब का सेवन किया था.

"डॉक्टर बोला कि शरीर में पॉइजन बन गया है. 15 पर्संट ही चांस है बचने का. बाद में उनकी मौत हो गई. ब्लड जांच में बोला कि शराब पीने के कारण ब्लड में प्वाइजन बन गया है. भाई ने कहां शराब पिया, हमको नहीं पता. हम तो बच्चा सब के साथ मेले देखने गए थे."- दिनेश दास, मृतक के भाई

क्या बोले एसएसपी?: इस पूरे मामले पर दरभंगा एसएसपी जग्गुनाथ रेड्डी ने कहा कि मामला उनके भी संज्ञान में आया है. मौत का कारण क्या है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल जांच के लिए पुलिस को गांव भेजा गया है. इस मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें: बिहार में जहरीली शराब से फिर मौत, सवाल- आखिर क्यों फेल हो जाती है बिहार में शराबबंदी?

दरभंगा: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी है. एक बार फिर दरभंगा में संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मामला जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव स्थित लवकी पोखर का है. मृतक की पहचान गांगो दास के रूप में हुई है, उसकी उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है. मृतक की पत्नी अनीता देवी ने जहरीला शराब के सेवन की बात स्वीकार की है. एसएसपी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.

शराब पीने से संदिग्ध मौत: यह घटना रामनवमी के दिन यानी 6 अप्रैल की बताई जा रही है. जब तबीयत बिगड़ने के बाद गांगो दास को दरभंगा स्थित डीएमसीएच में इलाज के भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजन को सौंप दिया है.

मृतक की पत्नी और भाई के बयान (ETV Bharat)

पत्नी ने कहा- शराब पीने से हुई मौत: मृतक की पत्नी अनिता देवी ने कहा कि उनके पति रामनवमी के दिन शराब पीकर घर आए थे. कुछ देर बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी. पहले गांव में इलाज कराया गया लेकिन सुधार नहीं होता देखकर उनको लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने मंगलवार को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि शरीर में जहर फैलने के कारण मौत हुई है.

"घर में कोई था नहीं, बाल-बच्चा रामनवमी का मेला देखने गया था. हम भी बकरी लेकर खेत में चले गए थे. भोरे-भोरे पता नहीं कहां से पीकर आए और सो गए. उनकी तबीयत बिगड़ गई तो डॉक्टर को बुलाकर लाए. सुई-दवा दिया लेकिन ठीक नहीं हुए, फिर अस्पताल लेकर गए. जहां उनकी मौत हो गई. डॉक्टर बोला कि दारू पीने से शरीर में पॉइजन हो गया है."- अनिता देवी, मृतक की पत्नी

death due to liquor In darbhanga
मृतक गांगो दास की पत्नी अनिता देवी (ETV Bharat)

कहां पिया था शराब?: वहीं, भाई का इलाज कराने आए दिनेश दास ने कहा कि डॉक्टर ने पूछा था कि मरीज ने शराब का सेवन किया है? तब हमने डॉक्टर को बताया था कि 'हां, उसने शराब पी रखा है'. उसके बाद डॉक्टर ने ब्लड जांच की रिपोर्ट देखकर बताया कि इसके शरीर में पॉइजन बन गया है. इसके बचने की उम्मीद मात्र 15 प्रतिशत है. हालांकि दिनेश ने ये नहीं बताया कि गांगो ने कहां शराब का सेवन किया था.

"डॉक्टर बोला कि शरीर में पॉइजन बन गया है. 15 पर्संट ही चांस है बचने का. बाद में उनकी मौत हो गई. ब्लड जांच में बोला कि शराब पीने के कारण ब्लड में प्वाइजन बन गया है. भाई ने कहां शराब पिया, हमको नहीं पता. हम तो बच्चा सब के साथ मेले देखने गए थे."- दिनेश दास, मृतक के भाई

क्या बोले एसएसपी?: इस पूरे मामले पर दरभंगा एसएसपी जग्गुनाथ रेड्डी ने कहा कि मामला उनके भी संज्ञान में आया है. मौत का कारण क्या है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल जांच के लिए पुलिस को गांव भेजा गया है. इस मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें: बिहार में जहरीली शराब से फिर मौत, सवाल- आखिर क्यों फेल हो जाती है बिहार में शराबबंदी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.