ETV Bharat / state

सुशासन तिहार बना ग्रामीण विकास का उत्सव, खोखली में 99% आवेदन निराकृत, 2 करोड़ की सौगातें - SUSHASAN TIHAR 2025

मंत्री ने कहा, ''हमारी सरकार काम की गति से जवाब देती है, वादों से नहीं''.

SUSHASAN TIHAR 2025
सुशासन तिहार बना ग्रामीण विकास का उत्सव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 29, 2025 at 4:16 PM IST

3 Min Read

बलौदाबाजार: जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विकासखंड भाटापारा के ग्राम पंचायत खोखली में आयोजित सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर में शिरकत की. ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान, योजनाओं का लाभ, विकास सौगातें और एक प्रेरणादायक डॉक्यूमेंट्री का विमोचन हुआ.

99% आवेदन निराकृत: कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि इस शिविर में कुल 4495 आवेदन मिले, जिनमें से 4466 आवेदनों का त्वरित समाधान किया गया. इनमें बिजली, जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, पेंशन, भूमि संबंधी मामले और योजनाओं से जुड़ी शिकायतें शामिल थीं.

2 करोड़ की सौगातें (ETV Bharat)

खोखली क्लस्टर की 10 ग्राम पंचायतों के लोग इस शिविर में शामिल हुए. हमारा प्रयास है कि ग्रामीणों की शिकायतें फाइलों में नहीं, फील्ड में हल हों: दीपक सोनी, कलेक्टर

2 करोड़ के विकास कार्य: प्रभारी मंत्री जायसवाल ने शिविर के मंच से करीब 2 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की.

हमारी सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में जितना विकास हुआ है, वह पिछली सरकार के पूरे पांच साल के बराबर है. सुशासन तिहार में न केवल समस्याओं का समाधान हो रहा है, बल्कि सरकार के प्रति भरोसा भी मजबूत हो रहा है: श्याम बिहारी जायसवाल,मंत्री

विकास कार्यों की घोषणा

  • खोखली में नवीन उप-स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण
  • खोखली में नवीन पंचायत भवन
  • तालाब का सौंदर्यीकरण (मनरेगा अभिसरण)
  • बोडतरा में गौरव पथ निर्माण
  • गाड़ाडीह में पंचायत भवन निर्माण
  • सेमरिया प्राथमिक शाला में आहाता निर्माण
  • मझगांव में प्राथमिक शाला भवन निर्माण

183 ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ: शिविर के दौरान विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत 183 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया. इनमें पेंशन, पीएम आवास, उज्ज्वला गैस, विधवा सहायता, राशन कार्ड, विद्युत कनेक्शन और अन्य सामाजिक कल्याण योजनाएं शामिल थीं.

पहली बार किसी मंत्री से सीधे बात करने का मौका मिला, राशन कार्ड की दिक्कत आज ही हल हो गई: माया बाई, हितग्राही

धान की राशि से मैंने दुकान का विस्तार किया, सरकार ने हम किसानों की सुनी है: वेदप्रकाश आडिल,किसान

दोबारा पंजीयन के लिए महतारी वंदन योजना पोर्टल खुलेगा: प्रभारी मंत्री ने बताया कि महतारी वंदन योजना के पुनः पंजीयन के लिए पोर्टल जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने कृषक उन्नति योजना के तहत लाभ लेने वाले किसानों से व्यक्तिगत बातचीत कर उनके अनुभव भी सुने.

जल संरक्षण का संदेश: शिविर में जिला प्रशासन की "मोर गांव, मोर पानी" डॉक्यूमेंट्री एक खास आकर्षण रहा. इस डॉक्यूमेंट्री में जल संरक्षण, तालाबों की सफाई, सोखता गड्ढों और जागरूकता के प्रयासों को दर्शाया गया है. मंत्री जायसवाल ने इसे "जन चेतना को जाग्रत करने वाली प्रेरक फिल्म" बताया.


हाथियों की मौज मस्ती देखिए, कूदते फांदते हाथी लौटे बलौदा बाजार के गिरौधपुरी धाम

कोरबा के कटघोरा में हाथी ने ली ग्रामीण की जान, वन विभाग ने दिया परिवार को मुआवजा

सोशल मीडिया में कोरोना वायरस की दवा की अफवाह फैलाने वाला सरपंच गिरफ्तार

बलौदाबाजार: जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विकासखंड भाटापारा के ग्राम पंचायत खोखली में आयोजित सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर में शिरकत की. ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान, योजनाओं का लाभ, विकास सौगातें और एक प्रेरणादायक डॉक्यूमेंट्री का विमोचन हुआ.

99% आवेदन निराकृत: कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि इस शिविर में कुल 4495 आवेदन मिले, जिनमें से 4466 आवेदनों का त्वरित समाधान किया गया. इनमें बिजली, जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, पेंशन, भूमि संबंधी मामले और योजनाओं से जुड़ी शिकायतें शामिल थीं.

2 करोड़ की सौगातें (ETV Bharat)

खोखली क्लस्टर की 10 ग्राम पंचायतों के लोग इस शिविर में शामिल हुए. हमारा प्रयास है कि ग्रामीणों की शिकायतें फाइलों में नहीं, फील्ड में हल हों: दीपक सोनी, कलेक्टर

2 करोड़ के विकास कार्य: प्रभारी मंत्री जायसवाल ने शिविर के मंच से करीब 2 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की.

हमारी सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में जितना विकास हुआ है, वह पिछली सरकार के पूरे पांच साल के बराबर है. सुशासन तिहार में न केवल समस्याओं का समाधान हो रहा है, बल्कि सरकार के प्रति भरोसा भी मजबूत हो रहा है: श्याम बिहारी जायसवाल,मंत्री

विकास कार्यों की घोषणा

  • खोखली में नवीन उप-स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण
  • खोखली में नवीन पंचायत भवन
  • तालाब का सौंदर्यीकरण (मनरेगा अभिसरण)
  • बोडतरा में गौरव पथ निर्माण
  • गाड़ाडीह में पंचायत भवन निर्माण
  • सेमरिया प्राथमिक शाला में आहाता निर्माण
  • मझगांव में प्राथमिक शाला भवन निर्माण

183 ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ: शिविर के दौरान विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत 183 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया. इनमें पेंशन, पीएम आवास, उज्ज्वला गैस, विधवा सहायता, राशन कार्ड, विद्युत कनेक्शन और अन्य सामाजिक कल्याण योजनाएं शामिल थीं.

पहली बार किसी मंत्री से सीधे बात करने का मौका मिला, राशन कार्ड की दिक्कत आज ही हल हो गई: माया बाई, हितग्राही

धान की राशि से मैंने दुकान का विस्तार किया, सरकार ने हम किसानों की सुनी है: वेदप्रकाश आडिल,किसान

दोबारा पंजीयन के लिए महतारी वंदन योजना पोर्टल खुलेगा: प्रभारी मंत्री ने बताया कि महतारी वंदन योजना के पुनः पंजीयन के लिए पोर्टल जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने कृषक उन्नति योजना के तहत लाभ लेने वाले किसानों से व्यक्तिगत बातचीत कर उनके अनुभव भी सुने.

जल संरक्षण का संदेश: शिविर में जिला प्रशासन की "मोर गांव, मोर पानी" डॉक्यूमेंट्री एक खास आकर्षण रहा. इस डॉक्यूमेंट्री में जल संरक्षण, तालाबों की सफाई, सोखता गड्ढों और जागरूकता के प्रयासों को दर्शाया गया है. मंत्री जायसवाल ने इसे "जन चेतना को जाग्रत करने वाली प्रेरक फिल्म" बताया.


हाथियों की मौज मस्ती देखिए, कूदते फांदते हाथी लौटे बलौदा बाजार के गिरौधपुरी धाम

कोरबा के कटघोरा में हाथी ने ली ग्रामीण की जान, वन विभाग ने दिया परिवार को मुआवजा

सोशल मीडिया में कोरोना वायरस की दवा की अफवाह फैलाने वाला सरपंच गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.