जोधपुर. राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार के बजट पर चल रही बहस के दौरान सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने विधानसभा में पहली बार बोलते हुए जोरदार उपस्थिति दर्ज करवाई है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला. विधायक जोशी ने साफ शब्दों में कहा कि जोधपुर से तीन-तीन मुख्यमंत्री हुए हैं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में जिस तरीके से जोधपुर में भ्रष्टाचार का नंगा नाच हुआ, वह पहले कभी नहीं हुआ. सरकार को जोधपुर में गत 5 सालों में करवाए गए सभी निर्माण कार्यों की क्वालिटी ऑडिट करवानी चाहिए.
गुरुवार को बजट पर हो रही चर्चा में शामिल होते हुए विधायक जोशी ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस तरीके से अपनी सरकार बचाने के लिए हथकंडे अपनाए और जो भ्रष्टाचार हुआ, उसका केंद्र बिंदु जोधपुर था. जोशी के आरोपों पर विपक्ष में हंगामा हुआ तो जोशी ने साफ शब्दों में कहा 'मैं विधानसभा में बोल रहा हूं तो जिम्मेदारी से बात कर रहा हूं. कपोल कल्पित बात नहीं करता हूं'.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा में गूंजा पाकिस्तान जाने वाले पानी और आपातकाल का मुद्दा, जानें किसने क्या कहा... - Pakistan Eechoed In Assembly
मेरे पास सारे दस्तावेज, सदन में रखूंगा : विधायक जोशी ने कहा कि 'मैं 5 साल तक भारतीय जनता पार्टी का जिला अध्यक्ष रहा था. इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग, जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम या कोई भी विभाग हो, सबमें भ्रष्टाचार हुआ, जिनके दस्तावेज मेरे पास है और मैं जिम्मेदारी पूर्वक सदन में रखूंगा. मेरे पास सबका पूरा काला चिट्ठा है'. जोधपुर में इन 5 सालों में स्वीकृत कार्य की राशि कहां खर्च हुई? काम हुआ या नहीं हुआ राशि उठ गई. मनमर्जी से फंड बदल दिए गए. जगह बदल दी गई. विधायक जोशी ने कहा कि 'मैं राज्य के सभी मंत्रियों से अनुरोध करता हूं कि एक कमेटी बनाकर जोधपुर में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाई जाए'.