पटना: बिहार के पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति विपुल एम पंचोली हो सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए जस्टिस विपुल एम पंचोली, गुवाहाटी हाईकोर्ट के लिए और पटना हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार के नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेज दी है.
वर्तमान में पटना हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस आशुतोष कुमार अभी कार्य कर रहे हैं. जस्टिस आशुतोष कुमार पटना हाईकोर्ट में ही वकील थे और उन्हें पटना हाई कोर्ट का जस्टिस बनाया गया था.
कौन हैं विपुल एम पंचोली?: पटना हाईकोर्ट के वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार विपुल एम पंचोली का जन्म 28 मई 1968 को अहमदाबाद हुआ था.
गुजरात यूनिवर्सिटी के अहमदाबाद स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज से बैचलर ऑफ साइंस (इलेक्ट्रॉनिक्स) और अहमदाबाद के सर एलए शाह लॉ कॉलेज से कमर्शियल ग्रुप में मास्टर ऑफ लॉ की डिग्री हासिल की.
न्यायमूर्ति विपुल एम पंचोली द गुजरात लॉ हेराल्ड में दो साल के लिए लॉ रिपोर्टर भी रह चुके हैं. इसके बाद ज्वाइंट एडिटर नियुक्त किए गए. दिसंबर 1993 से इक्कीस साल तक सर एलए शाह लॉ कॉलेज अहमदाबाद में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में भी काम किया.
गुजरात हाईकोर्ट से वकालत शुरू: 1991 सितंबर में बार में प्रवेश करने के बाद गुजरात उच्च न्यायालय में वकील के रूप में अभ्यास शुरू किया. इसके बाद गुजरात उच्च न्यायालय में ही सहायक सरकारी वकील और अतिरिक्त लोक अभियोजक के रूप में नियुक्त किए गए. मार्च 2006 तक सात साल तक इस पद सेवा देते रहे.
गुजरात हाईकोर्ट से पटना हाई कोर्ट तबादला किया गया. 24 जुलाई 2023 को पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. जस्टिस विपुल एम पंचोली एक्टिंग जस्टिस आशुतोष कुमार के बाद पटना हाईकोर्ट के सीनियर जज हैं.
केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद यह दोनों सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम द्वारा अनुशंसित हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के पद की शपथ लेंगे. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम में कुछ और हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति करने के अनुशंसा केंद्र सरकार से की है.
ये भी पढ़ें: बिहार के 19858 कॉस्टेबल के लिए राहत भरी खबर, पटना HC ने ट्रांसफर पर लगाया अंतरिम रोक