चरखी दादरी: इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक सुनैना चौटाला ने कहा कि महाभारत में जिस तरह से कौरव व पांडव एक नहीं थे और उनकी राजनीतिक राहें अलग थी. उसी इतिहास की तरह चौटाला परिवार एकजुट नहीं होगा. इनेलो पार्टी की राजनीतिक राह अलग हैं, वहीं दूसरी पार्टियों की अलग है. सुनैना ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनका खुद का परिवार नहीं, वे कैसे परिवार जोड़ने की बात करते हैं. भाजपा का काम परिवार तोड़ना है और देश के हर स्टेट में भाजपा ने लोगों में जहर घोलकर अपना स्वार्थ साधने का काम किया है.
दरअसल इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला चरखी दादरी में पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करने पहुंची थी. इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान और डबवाली विधायक आदित्य चौटाला भी साथ रहे. इनेलो नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मैदान में उतरने का आह्वान किया और पुराने कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने की मुहिम में लगने की बात कही.
भाजपा ने बबीता और विनेश को लड़वा दिया : इस दौरान मीडिया से बात करते हुए इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला ने बबीता और विनेश फोगाट के बीच सोशल मीडिया पर चल रही टिप्पणी पर कहा कि भाजपा ने खेल में राजनीति घुसा दी है और अब विनेश और बबीता को भी आपस में लड़वा दिया है. भाजपा ने पहले जात-पात का जहर घोला और अब ये खेल को लड़ाई के मैदान में ले आये हैं.
विनेश को उसका हक मिलना चाहिए : वहीं कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार द्वारा राशि और प्लॉट देने के ऑफर का उन्होंने स्वागत किया और कहा कि विनेश को उसको हक मिलना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने जो खेल नीति बनाई थी, उसी के अनुरूप प्रदेश के हर खिलाड़ी को सरकार सम्मान दें.
इसे भी पढ़ें : 90 हलकों में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे अभय चौटाला, पुराने कार्यकर्ताओं को फिर से पार्टी में जोड़ने की कवायद
इसे भी पढ़ें : किसानों के मुद्दे पर इनेलो ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, अभय चौटाला ने 'एक देश एक चुनाव' का किया समर्थन