ETV Bharat / state

कोटा होकर मुंबई, वाराणसी, मऊ व वडोदरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन... जानें पूरा टाइमटेबल - SUMMER SPECIAL TRAINS

यात्रियों को कंफर्म टिकट दिलाने के लिए दो समर स्पेशल ट्रेन कोटा होकर चलाई गई है.

यात्रियों के लिए खुशखबरी
यात्रियों के लिए खुशखबरी (फोटो ईटीवी भारत कोटा)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 7, 2025 at 11:03 AM IST

3 Min Read

कोटा : रेलवे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को कंफर्म टिकट दिलाने के लिए विशेष ट्रेन लगातार चल रहा है. इसी क्रम में दो विशेष ट्रेनें रेलवे ने चलाई है. जिनमें मुंबई सेंट्रल से वाराणसी के बीच एसी स्पेशल ट्रेन का संचालन 9 अप्रैल से किया जा रहा है. जबकि वाराणसी से यह 12 अप्रैल को रवाना होगी. यह ट्रेन अप एंड डाउन दोनों तरफ 9-9 फेरे करेगी. इसी तरह से वडोदरा से मऊ के बीच 7 अप्रैल से विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन 8 अप्रैल से मऊ से वड़ोदरा के लिए चलेगी। आने और जाने दोनों तरफ के यह दोनों तरफ 9-9 फेरे करेगी.

मुंबई सेंट्रल से वाराणसी के बीच चलेगी एसी स्पेशल : मुंबई सेंट्रल से 9 अप्रैल से 4 जून के बीच हर बुधवार को ट्रेन नंबर 09183 देर रात 10:50 पर रवाना होगी. इसके बाद यह ट्रेन अगले दिन गुरुवार दोपहर 12:10 पर कोटा पहुंचेगी. साथ ही आगरा फोर्ट, कानपुर सेंट्रल व लखनऊ होते हुए यह शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी. वापसी में वाराणसी से 12 अप्रैल से 7 जून के बीच हर रविवार को यह ट्रेन नम्बर 01984 दोपहर 2:30 पर रवाना होगी. शनिवार दोपहर 1:40 पर कोटा पहुंचेगी और रविवार तड़के 4:20 पर मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी. ट्रेन में सेकंड सेटिंग, थर्ड एसी इकोनामी, थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी के कोच लगाए गए हैं. यह पूरी तरह से एसी स्पेशल ट्रेन है. आते और जाते समय यह ट्रेन भदोही, जंघई, मां बाराही देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, चारबाग, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बोंगांव, मैनपुरी, शिकोहाबाद, टूंडला, आगरा, फोर्ट, अछनेरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर व बोरीवली स्टेशन पर रुकेगी.

इसे भी पढ़ें: रेलवे की सौगात: सोगरिया होकर रांची और कोलकाता के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, मिल रहे हैं कंफर्म टिकट

यात्रियों के सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त वेटिंग को क्लियर करने के उद्देश्य से रेलवे विशेष ट्रेनें चल रहा है. यह समर स्पेशल ट्रेन यात्रियों को कंफर्म टिकट दिला रही हैं. इसी क्रम में मुंबई सेंट्रल से वाराणसी एसी व वडोदरा से मऊ समर स्पेशल चलाई गई है. यात्री इनका फायदा उठा सकते हैं.- सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा

वडोदरा से मऊ के बीच चलेगी यह ट्रेन : ट्रेन नम्बर 09195 गुजरात के वड़ोदरा से सोमवार शाम 7:00 बजे रवाना होगी. यह देर रात 2:00 बजे कोटा पहुंच जाएगी. जबकि मंगलवार शाम 8:45 पर मऊ पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन नंबर 09196 उत्तर प्रदेश के मऊ से मंगलवार रात 11:45 पर रवाना होगी. इसके बाद बुधवार शाम को 4:15 पर कोटा पहुंचेगी, देर रात 12:45 पर वड़ोदरा पहुंच जाएगी.

ट्रेन में फर्स्ट, सेकंड व थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल कोच भी लगाए गए हैं. ट्रेन में वडोदरा से बुकिंग खुल गई है. जबकि मऊ से बुकिंग खुलना बाकी है. ट्रेन गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, ईदगाह आगरा, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, बनारस व ओंरिहार पर स्टॉपेज करेगी. ट्रेन नंबर 09195 7 अप्रैल से 2 जून के बीच वडोदरा और 8 अप्रैल से 3 जून के बीच मऊ से रवाना होगी. दोनों तरफ से आने जाने की यह ट्रेन 9-9 फेरे करेगी.

कोटा : रेलवे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को कंफर्म टिकट दिलाने के लिए विशेष ट्रेन लगातार चल रहा है. इसी क्रम में दो विशेष ट्रेनें रेलवे ने चलाई है. जिनमें मुंबई सेंट्रल से वाराणसी के बीच एसी स्पेशल ट्रेन का संचालन 9 अप्रैल से किया जा रहा है. जबकि वाराणसी से यह 12 अप्रैल को रवाना होगी. यह ट्रेन अप एंड डाउन दोनों तरफ 9-9 फेरे करेगी. इसी तरह से वडोदरा से मऊ के बीच 7 अप्रैल से विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन 8 अप्रैल से मऊ से वड़ोदरा के लिए चलेगी। आने और जाने दोनों तरफ के यह दोनों तरफ 9-9 फेरे करेगी.

मुंबई सेंट्रल से वाराणसी के बीच चलेगी एसी स्पेशल : मुंबई सेंट्रल से 9 अप्रैल से 4 जून के बीच हर बुधवार को ट्रेन नंबर 09183 देर रात 10:50 पर रवाना होगी. इसके बाद यह ट्रेन अगले दिन गुरुवार दोपहर 12:10 पर कोटा पहुंचेगी. साथ ही आगरा फोर्ट, कानपुर सेंट्रल व लखनऊ होते हुए यह शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी. वापसी में वाराणसी से 12 अप्रैल से 7 जून के बीच हर रविवार को यह ट्रेन नम्बर 01984 दोपहर 2:30 पर रवाना होगी. शनिवार दोपहर 1:40 पर कोटा पहुंचेगी और रविवार तड़के 4:20 पर मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी. ट्रेन में सेकंड सेटिंग, थर्ड एसी इकोनामी, थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी के कोच लगाए गए हैं. यह पूरी तरह से एसी स्पेशल ट्रेन है. आते और जाते समय यह ट्रेन भदोही, जंघई, मां बाराही देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, चारबाग, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बोंगांव, मैनपुरी, शिकोहाबाद, टूंडला, आगरा, फोर्ट, अछनेरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर व बोरीवली स्टेशन पर रुकेगी.

इसे भी पढ़ें: रेलवे की सौगात: सोगरिया होकर रांची और कोलकाता के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, मिल रहे हैं कंफर्म टिकट

यात्रियों के सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त वेटिंग को क्लियर करने के उद्देश्य से रेलवे विशेष ट्रेनें चल रहा है. यह समर स्पेशल ट्रेन यात्रियों को कंफर्म टिकट दिला रही हैं. इसी क्रम में मुंबई सेंट्रल से वाराणसी एसी व वडोदरा से मऊ समर स्पेशल चलाई गई है. यात्री इनका फायदा उठा सकते हैं.- सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा

वडोदरा से मऊ के बीच चलेगी यह ट्रेन : ट्रेन नम्बर 09195 गुजरात के वड़ोदरा से सोमवार शाम 7:00 बजे रवाना होगी. यह देर रात 2:00 बजे कोटा पहुंच जाएगी. जबकि मंगलवार शाम 8:45 पर मऊ पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन नंबर 09196 उत्तर प्रदेश के मऊ से मंगलवार रात 11:45 पर रवाना होगी. इसके बाद बुधवार शाम को 4:15 पर कोटा पहुंचेगी, देर रात 12:45 पर वड़ोदरा पहुंच जाएगी.

ट्रेन में फर्स्ट, सेकंड व थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल कोच भी लगाए गए हैं. ट्रेन में वडोदरा से बुकिंग खुल गई है. जबकि मऊ से बुकिंग खुलना बाकी है. ट्रेन गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, ईदगाह आगरा, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, बनारस व ओंरिहार पर स्टॉपेज करेगी. ट्रेन नंबर 09195 7 अप्रैल से 2 जून के बीच वडोदरा और 8 अप्रैल से 3 जून के बीच मऊ से रवाना होगी. दोनों तरफ से आने जाने की यह ट्रेन 9-9 फेरे करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.