ETV Bharat / state

यूपी के सरकारी स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक समर कैंप; योग-खेल, जीवन कौशल पर फोकस - UP GOVERNMENT

प्रतिदिन फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी से जुड़ी गतिविधियां आयोजित कराई जाएंगी

सीएम योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी आदित्यनाथ. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 14, 2025 at 6:53 AM IST

2 Min Read

लखनऊ: योगी सरकार ने प्रदेश के चुनिंदा परिषद स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के दौरान विशेष समर कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है. यह कैंप 20 मई से 15 जून तक चलेगा. इसका उद्देश्य बच्चों को गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी एक रचनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव देना है.

बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित इन समर कैंपों में योग, खेलकूद, जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास और FLN (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी) से जुड़ी गतिविधियां आयोजित कराई जाएंगी. यह पहल बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और संवाद कौशल को भी बढ़ावा देगी.

उत्तर प्रदेश सरकार के मीडिया सेल की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से समर कैंप प्रतिदिन सुबह डेढ़ घंटे आयोजित किए जाएंगे. कैंप में आनंद, फिटनेस और बुनियादी शिक्षा का संयोजन होगा. कैंप का संचालन प्रशिक्षित शिक्षकों, शिक्षामित्रों और स्वयंसेवकों की देखरेख में किया जाएगा. स्वयंसेवी संस्थाएं और स्नातक छात्र भी इस अभियान में हिस्सा लेंगे. जिससे बच्चों को एक सहयोगात्मक और उत्साहवर्धक माहौल मिल सके. सरकार ने बच्चों के पोषण का भी पूरा ध्यान रखा है.

कैंप में बच्चों को गुड़ की चक्की, बाजरे और रामदाने के लड्डू, गुड़-चना जैसे पौष्टिक स्नैक्स दिए जाएंगे, जिससे वे ऊर्जावान बने रहें और गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें. इन समर कैंप को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों की छुट्टियों को एक उपयोगी और सीखने योग्य अनुभव में बदलना है. इसके साथ ही बच्चों के कौशल विकास और व्यक्तिगत प्रगति को बढ़ावा देना है.

इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद में अटल आवासीय विद्यालय तैयार, कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी यहां उच्च शिक्षा और रहने की व्यवस्था

लखनऊ: योगी सरकार ने प्रदेश के चुनिंदा परिषद स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के दौरान विशेष समर कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है. यह कैंप 20 मई से 15 जून तक चलेगा. इसका उद्देश्य बच्चों को गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी एक रचनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव देना है.

बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित इन समर कैंपों में योग, खेलकूद, जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास और FLN (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी) से जुड़ी गतिविधियां आयोजित कराई जाएंगी. यह पहल बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और संवाद कौशल को भी बढ़ावा देगी.

उत्तर प्रदेश सरकार के मीडिया सेल की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से समर कैंप प्रतिदिन सुबह डेढ़ घंटे आयोजित किए जाएंगे. कैंप में आनंद, फिटनेस और बुनियादी शिक्षा का संयोजन होगा. कैंप का संचालन प्रशिक्षित शिक्षकों, शिक्षामित्रों और स्वयंसेवकों की देखरेख में किया जाएगा. स्वयंसेवी संस्थाएं और स्नातक छात्र भी इस अभियान में हिस्सा लेंगे. जिससे बच्चों को एक सहयोगात्मक और उत्साहवर्धक माहौल मिल सके. सरकार ने बच्चों के पोषण का भी पूरा ध्यान रखा है.

कैंप में बच्चों को गुड़ की चक्की, बाजरे और रामदाने के लड्डू, गुड़-चना जैसे पौष्टिक स्नैक्स दिए जाएंगे, जिससे वे ऊर्जावान बने रहें और गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें. इन समर कैंप को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों की छुट्टियों को एक उपयोगी और सीखने योग्य अनुभव में बदलना है. इसके साथ ही बच्चों के कौशल विकास और व्यक्तिगत प्रगति को बढ़ावा देना है.

इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद में अटल आवासीय विद्यालय तैयार, कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी यहां उच्च शिक्षा और रहने की व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.