शिमला: हिमाचल में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिमला स्थित पीटरहॉफ में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया. पर्यावरण, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई इस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के छात्रों को पानी पीने की 6 लाख स्टेनलेस स्टील की बोतलें देने की घोषणा की.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "हिमाचल प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है. प्लास्टिक प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ठोस उपाय किए जा रहे हैं. प्लास्टिक के उपयोग से संबंधित नियमों को सख्ती से लागू किया गया है. वहीं, जन जागरुकता के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार ने प्लास्टिक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू की है".
हमारी सरकार पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए चरणबद्ध तरीक़े से पूर्ण प्लास्टिक प्रतिबंध की दिशा में सतत प्रयासरत है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जन-जागरूकता अभियानों के संचालन के निर्देश जारी किए गए हैं।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 5, 2025
साथ ही, सरकारी एवं निजी होटलों में प्लास्टिक की बोतलों के… pic.twitter.com/hmm8Tr6YDI
सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 31 मार्च, 2026 तक प्रदेश को ग्रीन स्टेट बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में हरित आवरण को बढ़ाने के लिए नई योजनाएं लागू की जा रही हैं. नई सौर ऊर्जा परियोजनाएं, ग्रीन कॉरिडोर, ई-वाहन और हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन सहित लीड कदम उठाए जा रहे हैं. ग्रीन कवर को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार से ग्रीन बोनस की मांग की है. ताकि राज्य के प्रयासों को संबल मिल सके.
सिंगल यूज प्लास्टिक चालान मोबाइल ऐप का शुभारंभ
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिंगल यूज प्लास्टिक चालान मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया. इस ऐप के माध्यम से प्लास्टिक के अवैध उपयोग पर अधिकारियों को पेपरलेस और त्वरित चालान की सुविधा उपलब्ध होगी. वहीं, सीएम सुक्खू ने पर्यावरण विभाग की लघु पुस्तकों का विमोचन भी किया. उन्होंने शक्ति स्वयं सहायता समूह, एकता स्वयं सहायता समूह और कुशाला संकुल स्तरीय संगठन को पत्तल और दोना बनाने की मशीन भेंट की. उन्होंने ईको क्लब आरकेएमवी को शरेडर मशीन भी भेंट की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए.
ये भी पढ़ें: 2030 तक हिमाचल होगा प्लास्टिक मुक्त, सीएम सुक्खू ने शुरू किया ये विशेष अभियान