ETV Bharat / state

सुकन्या समृद्धि योजना से बनाएं बेटियों का भविष्य, बेटों के लिए पोस्ट ऑफिस में निवेश की खास स्कीम - SUKANYA SAMRIDDHI YOJANA

अगर आपका बेटा छोटा है तो आप भी पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.

INVESTMENT IN POST OFFICE
सुकन्या समृद्धि योजना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 7, 2025 at 7:50 AM IST

Updated : April 7, 2025 at 8:44 AM IST

4 Min Read

सरगुजा: अगर आप वित्तीय जोखिम उठाए बिना सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं तो पोस्ट आफिस के इंडियन पोस्ट पेमेंट की तमाम स्कीम बेहद फायदेमंद साबित हो सकती हैं. पोस्ट ऑफिस अपने निवेश में बढ़िया ब्याज देता है, रेकरिंग हो या फिर फिक्स डिपॉजिट सब में पोस्ट ऑफिस अच्छा ब्याज निवेशकों को देता है. पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के लिये सबसे अधिक फायदेमंद निवेश है, लेकिन पोस्ट ऑफिस में बालकों के लिये भी एक सुरक्षित प्लान है. अगर आपका बेटा छोटा है तो आप भी इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना: दरअसल, पोस्ट आफिस ने 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की जिस में बालिकाओ के जन्म से 10 साल की आयु तक खाता खोला जा सकता है इसमे 15 वर्ष तक हर महीने पैसे जमा करने होते हैं, लेकिन पैसा 21वें वर्ष में मैच्योर होता है. इस स्कीम में आपको 8.2 % का ब्याज दिया जाता है. 15 साल तक मासिक जमा और 15 से 21 साल तक ब्याज सहित कुल धन राशि जमा रहने के कारण एक बेहतर राशि बालिकाओं को मिलती है.

सुकन्या समृद्धि योजना (ETV Bharat)

बेटों के लिए भी शुरु हुई स्कीम: अब बालकों के लिए भी पोस्ट ऑफिस ने एक निवेश की स्कीम शुरु की है. इस योजना में सुकन्या समृद्धि 8.2% की तुलना में 7.1% ही ब्याज मिलेगा और राशि 15 वर्ष में ही मैच्योर हो जायेगी. लेकिन अगर आप 15 वर्ष बाद कुच मैच्योर राशि को अगले 6 साल के लिए फिक्स कर देंगे तो सुकन्या समृद्धि की तरह ही पोस्ट ऑफिस से ब्याज ले सकेंगे, हालाकी फिर भी ये राशि सुकन्या समृद्धि से कुछ कम ही रहेगी. लेकिन ये एक बेहतर निवेश विकल्प बालकों के लिए साबित हो सकता है.

पीपीएफ अकाउंट: इसे पीपीएफ अकाउंट कहा जाता है जो इनकम टैक्स में भी राहत देता है. बड़ी बात ये है की इसमें निवेश से ब्याज की राशि में भी टैक्स से राहत मिलती है. अगर आप अपने बेटे के लिये हर महीने 5 हजार का निवेश करते हैं तो 15 वर्ष में मूल धन 9 लाख होगा और इस पर 7.1% की दर से पोस्ट आफिस आपको 6 लाख 77 हजार 481 रुपए ब्याज देगा. 15 साल में आपकी कुल राशि 15 लाख 77 हजार 481 होगी. अब आप चाहें तो इसे अगले 6 या 9.7 साल के लिये जमा कर सकते हैं, क्योकी पोस्ट आफिस 9.7 वर्ष में राशि को दोगुना कर देता है. मतलब अगर आप अपने बेटे के जन्म पर ऐसी जमा योजना शुरू करते हैं और ब्याज दर करीब करीब रहीं तो उसके 24.7 वर्ष के होने पर उसके पास 31 लाख 54 हजार 962 रुपये होंगे.

अम्बिकापुर मुख्य डाक घर: पोस्ट मास्टर मनोज पांडेय बताते हैं कि "पोस्ट ऑफिस सेवा की भावना पर काम करता है, ये भारत सरकार द्वारा संचालित है और लघु और मध्यम निवेश में बेहतर लाभ देता है. हमारे यहां सीनियर सिटीजन के लिये SCSS में 8.2% सुकन्या समृद्धि में 8.2%, NSC में 7.7%, किसान विकास पत्र में 7.5, 5TD में 7.5%, MIS में 7.4%, PPF में 7.1%, रेकरिंग में 6.7% और सेविंग अकाउंट में 4% ब्याज दिया जाता है. फिलहाल महिला सम्मान बचत पत्र को बन्द कर दिया गया है.

दुकानदारों को लेना पड़ेगा 1 और 2 का सिक्का, जान लीजिए आरबीआई का नियम
महिलाओं ने कचरा से निकाला सोना, 480 महिलाओं की लाखों में है कमाई
देश के पहले गार्बेज कैफे को बंद करने की योजना, अंबिकापुर का सियासी पारा हाई
अंबिकापुर में सबसे कम उम्र के पार्षद निर्वाचित, विकास को लेकर कर रहे बड़ा दावा, जानिए

सरगुजा: अगर आप वित्तीय जोखिम उठाए बिना सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं तो पोस्ट आफिस के इंडियन पोस्ट पेमेंट की तमाम स्कीम बेहद फायदेमंद साबित हो सकती हैं. पोस्ट ऑफिस अपने निवेश में बढ़िया ब्याज देता है, रेकरिंग हो या फिर फिक्स डिपॉजिट सब में पोस्ट ऑफिस अच्छा ब्याज निवेशकों को देता है. पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के लिये सबसे अधिक फायदेमंद निवेश है, लेकिन पोस्ट ऑफिस में बालकों के लिये भी एक सुरक्षित प्लान है. अगर आपका बेटा छोटा है तो आप भी इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना: दरअसल, पोस्ट आफिस ने 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की जिस में बालिकाओ के जन्म से 10 साल की आयु तक खाता खोला जा सकता है इसमे 15 वर्ष तक हर महीने पैसे जमा करने होते हैं, लेकिन पैसा 21वें वर्ष में मैच्योर होता है. इस स्कीम में आपको 8.2 % का ब्याज दिया जाता है. 15 साल तक मासिक जमा और 15 से 21 साल तक ब्याज सहित कुल धन राशि जमा रहने के कारण एक बेहतर राशि बालिकाओं को मिलती है.

सुकन्या समृद्धि योजना (ETV Bharat)

बेटों के लिए भी शुरु हुई स्कीम: अब बालकों के लिए भी पोस्ट ऑफिस ने एक निवेश की स्कीम शुरु की है. इस योजना में सुकन्या समृद्धि 8.2% की तुलना में 7.1% ही ब्याज मिलेगा और राशि 15 वर्ष में ही मैच्योर हो जायेगी. लेकिन अगर आप 15 वर्ष बाद कुच मैच्योर राशि को अगले 6 साल के लिए फिक्स कर देंगे तो सुकन्या समृद्धि की तरह ही पोस्ट ऑफिस से ब्याज ले सकेंगे, हालाकी फिर भी ये राशि सुकन्या समृद्धि से कुछ कम ही रहेगी. लेकिन ये एक बेहतर निवेश विकल्प बालकों के लिए साबित हो सकता है.

पीपीएफ अकाउंट: इसे पीपीएफ अकाउंट कहा जाता है जो इनकम टैक्स में भी राहत देता है. बड़ी बात ये है की इसमें निवेश से ब्याज की राशि में भी टैक्स से राहत मिलती है. अगर आप अपने बेटे के लिये हर महीने 5 हजार का निवेश करते हैं तो 15 वर्ष में मूल धन 9 लाख होगा और इस पर 7.1% की दर से पोस्ट आफिस आपको 6 लाख 77 हजार 481 रुपए ब्याज देगा. 15 साल में आपकी कुल राशि 15 लाख 77 हजार 481 होगी. अब आप चाहें तो इसे अगले 6 या 9.7 साल के लिये जमा कर सकते हैं, क्योकी पोस्ट आफिस 9.7 वर्ष में राशि को दोगुना कर देता है. मतलब अगर आप अपने बेटे के जन्म पर ऐसी जमा योजना शुरू करते हैं और ब्याज दर करीब करीब रहीं तो उसके 24.7 वर्ष के होने पर उसके पास 31 लाख 54 हजार 962 रुपये होंगे.

अम्बिकापुर मुख्य डाक घर: पोस्ट मास्टर मनोज पांडेय बताते हैं कि "पोस्ट ऑफिस सेवा की भावना पर काम करता है, ये भारत सरकार द्वारा संचालित है और लघु और मध्यम निवेश में बेहतर लाभ देता है. हमारे यहां सीनियर सिटीजन के लिये SCSS में 8.2% सुकन्या समृद्धि में 8.2%, NSC में 7.7%, किसान विकास पत्र में 7.5, 5TD में 7.5%, MIS में 7.4%, PPF में 7.1%, रेकरिंग में 6.7% और सेविंग अकाउंट में 4% ब्याज दिया जाता है. फिलहाल महिला सम्मान बचत पत्र को बन्द कर दिया गया है.

दुकानदारों को लेना पड़ेगा 1 और 2 का सिक्का, जान लीजिए आरबीआई का नियम
महिलाओं ने कचरा से निकाला सोना, 480 महिलाओं की लाखों में है कमाई
देश के पहले गार्बेज कैफे को बंद करने की योजना, अंबिकापुर का सियासी पारा हाई
अंबिकापुर में सबसे कम उम्र के पार्षद निर्वाचित, विकास को लेकर कर रहे बड़ा दावा, जानिए
Last Updated : April 7, 2025 at 8:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.