ETV Bharat / state

हिमाचल का एक और लाल हुआ शहीद, आखिरी सांस तक लड़ी लड़ाई, तीन आतंकियों का किया खात्मा - SUBEDAR KULDEEP MARTYRED

सूबेदार कुलदीप चंद आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए हैं. कुलदीप चंद हमीरपुर के नादौन के रहने वाले थे.

सूबेदार कुलदीप चंद
सूबेदार कुलदीप चंद (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 12:50 PM IST

2 Min Read

हमीरपुर: वीरभूमि हिमाचल का एक और लाल भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हो गया है. बता दें कि हमीरपुर जिले के सूबेदार कुलदीप चंद जेएंडके में आतंकी मुठभेड़ में शहीह हो गए हैं. जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसमें भारतीय सेना के जेसीओ कुलदीप चंद शहीद हो गए. इस दौरान कुलदीप चंद की टीम ने तीन आतंकियों को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई.

मिली जानकारी के अनुसार शहीद सूबेदार कुलदीप हमीरपुर जिला में नादौन विधानसभा क्षेत्र के कोहलवीं गांव के रहने वाले थे और जेएंडके में तैनात थे. अखनूर सेक्टर में बॉर्डर पर आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की. इस दौरान भारतीय फौजियों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया. गोलीबारी में सूबेदार कुलदीप चंद घायल हो गए उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

गांव में पसरा मातम

सूबेदार कुलदीप चंद 9 पंजाब रजिमेंट में तैनात और उन्होंने लाइन ऑफ कंट्रोल के पास घुसपैठ के दौरान ऑपरेशन में सर्वोच्च बलिदान दिया है. वो 11 अप्रैल की रात को एनकाउंटर में शहीद हुए हैं उधर घटना के बाद कुलदीप चंद के गांव में मातम पसर गया है.

सीएम सुक्खू ने जताया शोक

वहीं, सीएम सुक्खू ने सूबेदार के शहीद होने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि 'मेरे विधानसभा क्षेत्र नादौन के कोहलवीं गांव निवासी कुलदीप कुमार जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. देश की सेवा में उनके अविस्मरणीय योगदान को सदैव सम्मान के साथ याद किया जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें. इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.'

ये भी पढ़ें: IGMC में पत्नी का इलाज करवाने का आया बुजुर्ग, रास्ते में मिला नकली CID अधिकारी और लूट ली जेब

हमीरपुर: वीरभूमि हिमाचल का एक और लाल भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हो गया है. बता दें कि हमीरपुर जिले के सूबेदार कुलदीप चंद जेएंडके में आतंकी मुठभेड़ में शहीह हो गए हैं. जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसमें भारतीय सेना के जेसीओ कुलदीप चंद शहीद हो गए. इस दौरान कुलदीप चंद की टीम ने तीन आतंकियों को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई.

मिली जानकारी के अनुसार शहीद सूबेदार कुलदीप हमीरपुर जिला में नादौन विधानसभा क्षेत्र के कोहलवीं गांव के रहने वाले थे और जेएंडके में तैनात थे. अखनूर सेक्टर में बॉर्डर पर आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की. इस दौरान भारतीय फौजियों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया. गोलीबारी में सूबेदार कुलदीप चंद घायल हो गए उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

गांव में पसरा मातम

सूबेदार कुलदीप चंद 9 पंजाब रजिमेंट में तैनात और उन्होंने लाइन ऑफ कंट्रोल के पास घुसपैठ के दौरान ऑपरेशन में सर्वोच्च बलिदान दिया है. वो 11 अप्रैल की रात को एनकाउंटर में शहीद हुए हैं उधर घटना के बाद कुलदीप चंद के गांव में मातम पसर गया है.

सीएम सुक्खू ने जताया शोक

वहीं, सीएम सुक्खू ने सूबेदार के शहीद होने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि 'मेरे विधानसभा क्षेत्र नादौन के कोहलवीं गांव निवासी कुलदीप कुमार जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. देश की सेवा में उनके अविस्मरणीय योगदान को सदैव सम्मान के साथ याद किया जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें. इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.'

ये भी पढ़ें: IGMC में पत्नी का इलाज करवाने का आया बुजुर्ग, रास्ते में मिला नकली CID अधिकारी और लूट ली जेब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.