चूरू: लग्जरी गाड़ियों से स्टंट करना युवकों को भारी पड़ गया. लग्जरी गाड़ियों से स्टंट कर रहे सात युवकों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के मुख्य बाजार में पैदल जुलूस निकलवाया.
सब इंस्पेक्टर रामशरण ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और अपराधी गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया है. अभियान को लेकर पुलिस गस्त के दौरान सूचना मिली की कुछ युवक एसयूवी गाड़ियों से शहर की सड़कों पर स्टंट कर हुड़दंग मचा रहे हैं.
मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने युवकों से जब बातचीत की तो स्टंटबाज युवक पुलिस से उलझने लगे. सब इंस्पेक्टर रामशरण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी युवकों ने टीम रॉन्ग इलेवन के नाम से ग्रुप बना रखा है, जिन्हें शहर की सड़कों पर शोर-शराबा और हुड़दंग मचाने के आरोप में बिनासर निवासी सचिन, हमीरवास निवासी अजीत, दूधवाखारा निवासी आदित्य, बीजू, अरु और रतनगढ़ की भर्तियां की ढाणी निवासी मोहम्मद अयुन को गिरफ्तार कर एसयूवी गाड़ियों को जप्त कर लिया. सब इंस्पेक्टर रामशरण ने कहा कि शहर में ब्लैक फिल्म लगी और मॉडिफाइड गाड़ियों के विरुद्ध कारवाई का अभियान आगे भी जारी रहेगा.