ETV Bharat / state

कॉलेज प्रिंसिपल ने तय किया मिलने का समय, आग बबूला हुए छात्र - Mussoorie MPG College

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 7, 2024, 11:00 PM IST

Mussoorie MPG College मसूरी कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य के 'समय वाले' के फैसले का विरोध किया है. छात्रों का कहना है कि प्राचार्य बेवजह के नियम लागू करके लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं. जबकि प्राचार्य का कहना है कि लोगों की सहूलियत के लिए फैसला लिया गया है.

Mussoorie MPG College
मसूरी कॉलेज प्रिंसिपल के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन (PHOTO- ETV Bharat)

मसूरी: एमपीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अनिल कुमार चौहान द्वारा उनसे मिलने का समय 12 बजे से 2 बजे किए जाने को लेकर छात्रसंघ ने जमकर विरोध किया. साथ ही कॉलेज परिसर में खड़ी गाड़ियों को हटाए जाने की भी मांग की गई है. मसूरी छात्रसंघ के अध्यक्ष मोहन शाही के नेतृत्व में प्रधानाचार्य अनिल चौहान से मिले और उनसे उनके द्वारा मिलने का समय का बोर्ड हटाए जाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया.

छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही और छात्र नेता आशुतोष जोशी ने कहा कि प्राचार्य और शिक्षकों को कॉलेज में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ड्यूटी करनी है तो फिर प्राचार्य द्वारा उनके मिलने का समय निर्धारित क्यों किया जा रहा है? कोई भी व्यक्ति कभी भी कॉलेज समय में आकर प्राचार्य से मिल सकता है. परंतु प्राचार्य द्वारा बेवजह के नियम लागू करके लोगों को परेशान करने का काम किया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा प्राचार्य अनिल चौहान ने कार्यभार संभाला हैं तब से कॉलेज परिसर में शिक्षकों द्वारा गाड़ियां खड़ी की जाने लगी है, जो नियमानुसार गलत है. उन्होंने कहा कि कॉलेज पढ़ाई का मंदिर है. परंतु कुछ समय से देखा जा रहा है कि कॉलेज में कुछ लोग बेवजह की राजनीति कर रहे हैं जिससे छात्रों को भारी नुकसान हो रहा है.

वहीं कॉलेज के प्राचार्य अनिल चौहान ने कहा कि वह कई बार छात्रों को पढ़ाने का काम करते हैं. इसलिए उनके द्वारा उनसे मिलने का समय निर्धारित किया गया है, जिससे लोगों को परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि कॉलेज में अभी एडमिशन चल रहे हैं. जिस वजह से कॉलेज परिसर में गाड़ियां खड़ी हैं. जैसे ही एडमिशन की कार्रवाई पूरी हो जाएगी, कॉलेज परिसर से सभी गाड़ियों को हटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः मसूरी MPG कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के बीच जबरदस्त हंगामा, बाहरी लोगों पर भड़के छात्र, माहौल खराब करने का आरोप

मसूरी: एमपीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अनिल कुमार चौहान द्वारा उनसे मिलने का समय 12 बजे से 2 बजे किए जाने को लेकर छात्रसंघ ने जमकर विरोध किया. साथ ही कॉलेज परिसर में खड़ी गाड़ियों को हटाए जाने की भी मांग की गई है. मसूरी छात्रसंघ के अध्यक्ष मोहन शाही के नेतृत्व में प्रधानाचार्य अनिल चौहान से मिले और उनसे उनके द्वारा मिलने का समय का बोर्ड हटाए जाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया.

छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही और छात्र नेता आशुतोष जोशी ने कहा कि प्राचार्य और शिक्षकों को कॉलेज में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ड्यूटी करनी है तो फिर प्राचार्य द्वारा उनके मिलने का समय निर्धारित क्यों किया जा रहा है? कोई भी व्यक्ति कभी भी कॉलेज समय में आकर प्राचार्य से मिल सकता है. परंतु प्राचार्य द्वारा बेवजह के नियम लागू करके लोगों को परेशान करने का काम किया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा प्राचार्य अनिल चौहान ने कार्यभार संभाला हैं तब से कॉलेज परिसर में शिक्षकों द्वारा गाड़ियां खड़ी की जाने लगी है, जो नियमानुसार गलत है. उन्होंने कहा कि कॉलेज पढ़ाई का मंदिर है. परंतु कुछ समय से देखा जा रहा है कि कॉलेज में कुछ लोग बेवजह की राजनीति कर रहे हैं जिससे छात्रों को भारी नुकसान हो रहा है.

वहीं कॉलेज के प्राचार्य अनिल चौहान ने कहा कि वह कई बार छात्रों को पढ़ाने का काम करते हैं. इसलिए उनके द्वारा उनसे मिलने का समय निर्धारित किया गया है, जिससे लोगों को परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि कॉलेज में अभी एडमिशन चल रहे हैं. जिस वजह से कॉलेज परिसर में गाड़ियां खड़ी हैं. जैसे ही एडमिशन की कार्रवाई पूरी हो जाएगी, कॉलेज परिसर से सभी गाड़ियों को हटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः मसूरी MPG कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के बीच जबरदस्त हंगामा, बाहरी लोगों पर भड़के छात्र, माहौल खराब करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.