ETV Bharat / state

प्रिंसिपल के अश्लील मैसेज भेजने का मामला : स्टूडेंट के प्रदर्शन पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन, सरकार ने मांगी प्रारंभिक रिपोर्ट - STUDENT UNION PROTEST

कॉलेज के प्रिंसिपल छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में स्टूडेंट यूनियन आंदोलन पर उतर गई है. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया.

Obscene Messages Case
कोटा में प्रिंसिपल के अश्लील मैसेज भेजने का मामला (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 15, 2025 at 4:56 PM IST

3 Min Read

कोटा: जिले के एक सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल के छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में स्टूडेंट यूनियन आंदोलन पर उतर गई है. मंगलवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया, साथ ही जमकर नारेबाजी भी की और अधिकारियों से वह इस मामले में कार्रवाई को लेकर उलझ गए.

दूसरी तरफ इस पूरे मामले में पहले ही शिकायत राज्य सरकार को भेज दी गई थी, जिस पर राज्य सरकार ने प्रारंभिक रिपोर्ट मांगी है. वहीं, छात्रों के प्रदर्शन पर कॉलेज एजुकेशन के संयुक्त निदेशक ह्यूमन रिसोर्स जयपुर ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. प्रोटेस्ट करने पहुंचे छात्र व छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल बीते 6 महीने से इस तरह की घटनाओं को लगातार कर रहे थे. सरकार प्रिंसिपल पर एक्शन नहीं लेती है तो हम आगे आंदोलन को उग्र कर देंगे. इस मामले में पीड़ित छात्राएं काफी परेशान हैं. पूरे प्रकरण में सरकार ने अभी तक जांच शुरू नहीं की.

बात समझने को नहीं हुए तैयार, बैठ गए धरने पर : छात्राओं ने आरोप लगाया था कि उन्हें कॉलेज के प्रिंसिपल अश्लील मैसेज भेज रहे थे. उनसे व्हाट्सएप चैट पर अभद्र बातचीत और कमेंट किया जा रहे थे. इसके साथ ही उन्हें फेल करने या कम अंक देने की धमकी भी दी जा रही थी. इस पूरे प्रकरण में स्टूडेंट ने मंगलवार को प्रोटेस्ट किया. यह सभी प्रिंसिपल पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर गवर्नमेंट कॉलेज स्थित कॉलेज एजुकेशन के सहायक निदेशक कार्यालय पहुंच गए, जहां पर जमकर नारेबाजी और हंगामा किया.

पढ़ें : कॉलेज प्रिंसिपल पर व्हाट्सएप पर अश्लील चैट करने का आरोप, छात्राओं की शिकायत राज्य सरकार को भेजी - KOTA GOVERNMENT COLLEGE

यह लोग सहायक निदेशक प्रो. विजय पंचोली से भी उलझ गए. इसके बाद उनके चेंबर में ही नीचे बैठकर नारेबाजी करने लगे और धरना शुरू कर दिया. काफी देर गहमागहमी के बाद उनके समझाने पर मान गए और उच्च अधिकारियों से बातचीत भी प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स ने की.

इस पूरे मामले में प्रोटेस्ट करने के लिए स्टूडेंट आए थे, जिनकी बात कॉलेज एजुकेशन के ज्वाइंट डायरेक्टर एचआरडी केशव शर्मा से बात करवाई थी. उन्होंने स्टूडेंट को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. दूसरी तरफ इस मामले में सरकार को गई शिकायत के बाद संबंधित कॉलेज की नोडल अधिकारी और जेडीबी की आर्ट्स की प्रिंसिपल डॉ. सीमा चौहान से प्रिलिमनरी रिपोर्ट मांगी है. - प्रो. विजय पंचोली, सहायक निदेशक, कॉलेज एजुकेशन, कोटा.

कोटा के प्रकरण में तत्काल जांच करने के निर्देश दिए हैं. हमने तत्काल आज ही या फिर 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है. इसके बाद ही कोटा की कमेटी इस संबंध में जांच कर रही है. - प्रो. केशव शर्मा, संयुक्त निदेशक एचआरडी, कॉलेज एजुकेशन, जयपुर.

आयुक्तालय के निर्देश पर कमेटी ने जांच शुरू कर दी है. महिला उत्पीड़न समिति के जरिए यह जांच हो रही है. इसमें कॉलेज की प्रोफेसर के अलावा अन्य बाहर के सदस्य भी शामिल हैं. - डॉ. सीमा चौहान, प्रिंसिपल, जेडीबी आर्ट्स कॉलेज. कोटा.

कोटा: जिले के एक सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल के छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में स्टूडेंट यूनियन आंदोलन पर उतर गई है. मंगलवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया, साथ ही जमकर नारेबाजी भी की और अधिकारियों से वह इस मामले में कार्रवाई को लेकर उलझ गए.

दूसरी तरफ इस पूरे मामले में पहले ही शिकायत राज्य सरकार को भेज दी गई थी, जिस पर राज्य सरकार ने प्रारंभिक रिपोर्ट मांगी है. वहीं, छात्रों के प्रदर्शन पर कॉलेज एजुकेशन के संयुक्त निदेशक ह्यूमन रिसोर्स जयपुर ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. प्रोटेस्ट करने पहुंचे छात्र व छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल बीते 6 महीने से इस तरह की घटनाओं को लगातार कर रहे थे. सरकार प्रिंसिपल पर एक्शन नहीं लेती है तो हम आगे आंदोलन को उग्र कर देंगे. इस मामले में पीड़ित छात्राएं काफी परेशान हैं. पूरे प्रकरण में सरकार ने अभी तक जांच शुरू नहीं की.

बात समझने को नहीं हुए तैयार, बैठ गए धरने पर : छात्राओं ने आरोप लगाया था कि उन्हें कॉलेज के प्रिंसिपल अश्लील मैसेज भेज रहे थे. उनसे व्हाट्सएप चैट पर अभद्र बातचीत और कमेंट किया जा रहे थे. इसके साथ ही उन्हें फेल करने या कम अंक देने की धमकी भी दी जा रही थी. इस पूरे प्रकरण में स्टूडेंट ने मंगलवार को प्रोटेस्ट किया. यह सभी प्रिंसिपल पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर गवर्नमेंट कॉलेज स्थित कॉलेज एजुकेशन के सहायक निदेशक कार्यालय पहुंच गए, जहां पर जमकर नारेबाजी और हंगामा किया.

पढ़ें : कॉलेज प्रिंसिपल पर व्हाट्सएप पर अश्लील चैट करने का आरोप, छात्राओं की शिकायत राज्य सरकार को भेजी - KOTA GOVERNMENT COLLEGE

यह लोग सहायक निदेशक प्रो. विजय पंचोली से भी उलझ गए. इसके बाद उनके चेंबर में ही नीचे बैठकर नारेबाजी करने लगे और धरना शुरू कर दिया. काफी देर गहमागहमी के बाद उनके समझाने पर मान गए और उच्च अधिकारियों से बातचीत भी प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स ने की.

इस पूरे मामले में प्रोटेस्ट करने के लिए स्टूडेंट आए थे, जिनकी बात कॉलेज एजुकेशन के ज्वाइंट डायरेक्टर एचआरडी केशव शर्मा से बात करवाई थी. उन्होंने स्टूडेंट को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. दूसरी तरफ इस मामले में सरकार को गई शिकायत के बाद संबंधित कॉलेज की नोडल अधिकारी और जेडीबी की आर्ट्स की प्रिंसिपल डॉ. सीमा चौहान से प्रिलिमनरी रिपोर्ट मांगी है. - प्रो. विजय पंचोली, सहायक निदेशक, कॉलेज एजुकेशन, कोटा.

कोटा के प्रकरण में तत्काल जांच करने के निर्देश दिए हैं. हमने तत्काल आज ही या फिर 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है. इसके बाद ही कोटा की कमेटी इस संबंध में जांच कर रही है. - प्रो. केशव शर्मा, संयुक्त निदेशक एचआरडी, कॉलेज एजुकेशन, जयपुर.

आयुक्तालय के निर्देश पर कमेटी ने जांच शुरू कर दी है. महिला उत्पीड़न समिति के जरिए यह जांच हो रही है. इसमें कॉलेज की प्रोफेसर के अलावा अन्य बाहर के सदस्य भी शामिल हैं. - डॉ. सीमा चौहान, प्रिंसिपल, जेडीबी आर्ट्स कॉलेज. कोटा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.