ETV Bharat / state

रेखा तिर्की को कृषि मंत्री द्वारा सम्मान, जैक 12वीं के कॉमर्स में पाया छठा स्थान - JAC 12TH RESULT 2025

जैक 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स संकाय में झारखंड में छठा स्थान पाने वालीं रेखा तिर्की को कृषि मंत्री ने सम्मानित किया.

Student Rekha Tirkey honored by Agriculture Minister for good result in Commerce in JAC 12th result 2025
छात्रा रेखा तिर्की को सहायता राशि प्रदान करतीं मंत्री (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 1, 2025 at 9:18 PM IST

4 Min Read

रांची: राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आज रविवार अपने निर्वाचन क्षेत्र मांडर में 12वीं में अच्छा रिजल्ट करने वाली छात्रा को सम्मानित किया.

मंत्री ने मांडर के मेसाल स्थित महादेव उरांव के घर जाकर इंटर कॉमर्स में राज्य में छठा स्थान हासिल करने वाली छात्रा रेखा तिर्की को सम्मानित किया. इसके साथ ही मंत्री ने उसे एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की.

कृषि मंत्री ने छात्रा को सम्मानित किया (ETV Bharat)

दिहाड़ी मजदूर की बेटी है रेखा तिर्की

दिहाड़ी मजदूरी कर बेटी को पढ़ा लिखकर बड़ा अफसर बनाने का सपना देखने वाले महादेव उरांव की प्रशंसा करते हुए कृषि मंत्री ने रेखा तिर्की के भविष्य की शुभकामनाएं दी. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि रेखा तिर्की को उच्च शिक्षा के लिए यह राशि काम आएगी. रेखा तिर्की को बड़ा अफसर बनाने की राह में जो मदद की जरूरत पड़ेगी उसमें वह मदद करेंगी.

मंत्री को देख खुश हो गया महादेव उरांव का परिवार

स्थानीय विधायक और कृषि मंत्री को अपने आवास और परिवार के बीच पाकर महादेव उरांव का परिवार काफी खुश नजर आया. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और अपने लक्ष्य को पाने के प्रति समर्पण से सफलता को हासिल किया जा सकता है. आज रेखा तिर्की ने अभाव को मात देकर अपने लक्ष्य को भेदने में सफलता पाई है. माता-पिता ने दिहाड़ी मजदूरी कर रेखा के सपनों को साकार करने में एक जिम्मेदार अभिभावक की भूमिका को निभाई है.

Student Rekha Tirkey honored by Agriculture Minister for good result in Commerce in JAC 12th result 2025
छात्रा के अभिभावक के साथ मंत्री (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि आज रेखा ने पूरे आदिवासी समाज को गौरवान्वित किया है. रेखा तिर्की ने उस राजनीतिक उद्देश्य को भी साबित किया जिसमें हम हर मंच से ये कहते है कि आदिवासी समाज तभी आगे बढ़ेगा, जब वो पढ़ेगा और लिखेगा. आज मांडर की बेटी ने ये कर दिखाया है. रेखा तिर्की ने आने वाली पीढ़ी के लिए ये साबित कर दिया है कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो लेकिन यदि मजबूत इच्छाशक्ति और लगन हो तो सफलता जरूर कदम चूमेगी.

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि रेखा के उज्ज्वल भविष्य के लिए करियर काउंसलिंग की जरूरत होगी. रेखा के उच्च शिक्षा के लिए हरसंभव मदद की जाएगी. वो अपने करियर में बड़ा अफसर बने इस सपने को साकार करने में सहयोग करेंगे.

Student Rekha Tirkey honored by Agriculture Minister for good result in Commerce in JAC 12th result 2025
छात्रा को सम्मानित करतीं मंत्री (ETV Bharat)

इस मौके पर रेखा तिर्की ने कहा कि पहले तो कई बार माता-पिता से शिक्षा के लिए पैसा मांगने में बहुत खराब लगता था. अब मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के द्वारा एक लाख का सहयोग किया गया है तो ये मेरे लिए बहुत मददगार साबित होगा. रेखा ने बताया कि वो भविष्य में अकाउंट्स ऑनर्स की शिक्षा ग्रहण करना चाहती हैं.

समाजसेवी की 64वीं पुण्यतिथि में शामिल हुईं मंत्री

मांडर के सरगांव में समाजसेवी माता मेरी बर्नादेक्त प्रसाद किस्पोट्टा की 64वीं पुण्यतिथि पर आयोजित तीर्थ यात्रा में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुईं. रांची महाधर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विनसेंट आइंद इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहे.

इस मौके पर माता मेरी बर्नादेक्त प्रसाद किस्पोट्टा के जीवनकाल और सेवा पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि माता मेरी बर्नादेत्ता प्रसाद किस्पोट्टा का जीवन समाज की सेवा के लिए समर्पित रहा. आज जुबली वर्ष पर तीर्थ यात्रा के तौर पर उनके जीवनकाल को याद किया जा रहा है.

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सेवा की राह को चुनना आसान नहीं है, बल्कि बहुत कठिन है. इसके बावजूद उन्होंने इसी राह को चुना और शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा का आदर्श बन कर स्थापित हुईं.

इसे भी पढ़ें- रांची की तहरीन फातिमा मैट्रिक रिजल्ट में बनीं जिला टॉपर, डीसी ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित

इसे भी पढ़ें- 56 की उम्र में मैट्रिक परीक्षा पास करने वाले गंगा उरांव को किया गया सम्मानित, डीईओ और डीएसई ने किया जज्बे को सलाम

इसे भी पढ़ें- JAC 12th Result 2025: इलेक्ट्रीशियन की बेटी अंकिता बनी स्टेट टॉपर, अपनी सफलता के खोले राज

रांची: राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आज रविवार अपने निर्वाचन क्षेत्र मांडर में 12वीं में अच्छा रिजल्ट करने वाली छात्रा को सम्मानित किया.

मंत्री ने मांडर के मेसाल स्थित महादेव उरांव के घर जाकर इंटर कॉमर्स में राज्य में छठा स्थान हासिल करने वाली छात्रा रेखा तिर्की को सम्मानित किया. इसके साथ ही मंत्री ने उसे एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की.

कृषि मंत्री ने छात्रा को सम्मानित किया (ETV Bharat)

दिहाड़ी मजदूर की बेटी है रेखा तिर्की

दिहाड़ी मजदूरी कर बेटी को पढ़ा लिखकर बड़ा अफसर बनाने का सपना देखने वाले महादेव उरांव की प्रशंसा करते हुए कृषि मंत्री ने रेखा तिर्की के भविष्य की शुभकामनाएं दी. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि रेखा तिर्की को उच्च शिक्षा के लिए यह राशि काम आएगी. रेखा तिर्की को बड़ा अफसर बनाने की राह में जो मदद की जरूरत पड़ेगी उसमें वह मदद करेंगी.

मंत्री को देख खुश हो गया महादेव उरांव का परिवार

स्थानीय विधायक और कृषि मंत्री को अपने आवास और परिवार के बीच पाकर महादेव उरांव का परिवार काफी खुश नजर आया. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और अपने लक्ष्य को पाने के प्रति समर्पण से सफलता को हासिल किया जा सकता है. आज रेखा तिर्की ने अभाव को मात देकर अपने लक्ष्य को भेदने में सफलता पाई है. माता-पिता ने दिहाड़ी मजदूरी कर रेखा के सपनों को साकार करने में एक जिम्मेदार अभिभावक की भूमिका को निभाई है.

Student Rekha Tirkey honored by Agriculture Minister for good result in Commerce in JAC 12th result 2025
छात्रा के अभिभावक के साथ मंत्री (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि आज रेखा ने पूरे आदिवासी समाज को गौरवान्वित किया है. रेखा तिर्की ने उस राजनीतिक उद्देश्य को भी साबित किया जिसमें हम हर मंच से ये कहते है कि आदिवासी समाज तभी आगे बढ़ेगा, जब वो पढ़ेगा और लिखेगा. आज मांडर की बेटी ने ये कर दिखाया है. रेखा तिर्की ने आने वाली पीढ़ी के लिए ये साबित कर दिया है कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो लेकिन यदि मजबूत इच्छाशक्ति और लगन हो तो सफलता जरूर कदम चूमेगी.

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि रेखा के उज्ज्वल भविष्य के लिए करियर काउंसलिंग की जरूरत होगी. रेखा के उच्च शिक्षा के लिए हरसंभव मदद की जाएगी. वो अपने करियर में बड़ा अफसर बने इस सपने को साकार करने में सहयोग करेंगे.

Student Rekha Tirkey honored by Agriculture Minister for good result in Commerce in JAC 12th result 2025
छात्रा को सम्मानित करतीं मंत्री (ETV Bharat)

इस मौके पर रेखा तिर्की ने कहा कि पहले तो कई बार माता-पिता से शिक्षा के लिए पैसा मांगने में बहुत खराब लगता था. अब मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के द्वारा एक लाख का सहयोग किया गया है तो ये मेरे लिए बहुत मददगार साबित होगा. रेखा ने बताया कि वो भविष्य में अकाउंट्स ऑनर्स की शिक्षा ग्रहण करना चाहती हैं.

समाजसेवी की 64वीं पुण्यतिथि में शामिल हुईं मंत्री

मांडर के सरगांव में समाजसेवी माता मेरी बर्नादेक्त प्रसाद किस्पोट्टा की 64वीं पुण्यतिथि पर आयोजित तीर्थ यात्रा में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुईं. रांची महाधर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विनसेंट आइंद इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहे.

इस मौके पर माता मेरी बर्नादेक्त प्रसाद किस्पोट्टा के जीवनकाल और सेवा पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि माता मेरी बर्नादेत्ता प्रसाद किस्पोट्टा का जीवन समाज की सेवा के लिए समर्पित रहा. आज जुबली वर्ष पर तीर्थ यात्रा के तौर पर उनके जीवनकाल को याद किया जा रहा है.

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सेवा की राह को चुनना आसान नहीं है, बल्कि बहुत कठिन है. इसके बावजूद उन्होंने इसी राह को चुना और शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा का आदर्श बन कर स्थापित हुईं.

इसे भी पढ़ें- रांची की तहरीन फातिमा मैट्रिक रिजल्ट में बनीं जिला टॉपर, डीसी ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित

इसे भी पढ़ें- 56 की उम्र में मैट्रिक परीक्षा पास करने वाले गंगा उरांव को किया गया सम्मानित, डीईओ और डीएसई ने किया जज्बे को सलाम

इसे भी पढ़ें- JAC 12th Result 2025: इलेक्ट्रीशियन की बेटी अंकिता बनी स्टेट टॉपर, अपनी सफलता के खोले राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.