ETV Bharat / state

पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र की हत्या के बाद उबाल, छात्रों का कैंपस बंद, इस्तीफों की मांग पर अड़े छात्र - PROTEST IN PUNJAB UNIVERSITY

छात्र आदित्य ठाकुर के लिए न्याय की मांग को लेकर सोमवार को पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में दिनभर छात्रों के आंदोलन के कारण बंद रहा.

Protest In Punjab University
छात्र आदित्य ठाकुर के विरोध में छात्र संगठनों का आंदोलन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 7, 2025 at 10:34 PM IST

5 Min Read

चंडीगढ़: पंजाब विश्वविद्यालय में हिंसक झड़प के दौरान 28 मार्च को 22 वर्षीय छात्र आदित्य ठाकुर की हत्या कर दी गई थी. हत्या के अगले दिन यानी 29 मार्च से छात्रों की जॉइंट एक्शन कमेटी की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. सोमवार को छात्रों ने विश्वविद्यालय बंद कर गेट के सामने धरना दिया. इस कारण दिनभर कैंपस में पठन-पाठन बाधित रहा. छात्र विश्वविद्यालय के कुलपति और डीएसडब्ल्यू के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि दोनों अधिकारियों के इस्तीफे तक आंदोलन जारी रहेगा.

क्या है मामला: पंजाब विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (UIET) के कैंपस में 28 मार्च को हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का म्यूजिकल नाइट शो था. शो के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. झड़प के दौरान द्वितीय वर्ष के कंप्यूटर साइंस विभाग के 22 वर्षीय छात्र आदित्य ठाकुर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आदित्य हत्याकांड में पुलिस की ओर से अब तक कुल 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इनमें लविश, उदय, साहिल और राघव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Protest In Punjab University
छात्र आदित्य ठाकुर की हत्या के विरोध में आंदोलन (Etv Bharat)

छात्रों के कहने पर हमारी ओर से जांच की जा रही है. एक स्पेशल कमेटी की ओर से की जा रही जांच के दौरान यदि कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा के लिए उठाई गई मांगों को मान लिया गया है. पंजाब यूनिवर्सिटी की सुरक्षा को देखते हुए पूर्व आर्मी ऑफिसर और पुलिस विभाग के रिटायर्ड सिपाहियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए नियुक्त किया जाएगा. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

वाई. पी. वर्मा, रजिस्ट्रार, पंजाब यूनिवर्सिटी

चेन हंगर स्ट्राइक जारी:

सोमवार को स्टूडेंट जॉइंट एक्शन कमेटी (JAC) ने फिजिक्स और केमिस्ट्री विभागों में कक्षाओं को रद्द करवाया, ताकि छात्रों की आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाई जा सके. समिति ने घोषणा की है कि जब तक आदित्य को न्याय नहीं मिलेगा, कोई भी अकादमिक या प्रशासनिक गतिविधि नहीं चलने दी जाएगी. वहीं, गुरुवार रात से JAC ने एक चेन हंगर स्ट्राइक की शुरुआत की थी. इसकी शुरुआत UIET के एक छात्र से हुई थी. आंदोलन के एक प्रतिनिधि के अनुसार, सोमवार तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से किसी से इस पूरे मामले में कोई बातचीत नहीं की गई है. इससे यह संकेत मिलता है कि प्रशासन छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है.

छात्र आदित्य ठाकुर के लिए न्याय की मांग (Etv Bharat)

अभिभावकों और छात्रों से आंदोलन में जुड़ने की अपील:

JAC के एक सदस्य अर्चित ने कहा कि यह भूख हड़ताल केवल शुरुआत है. यदि जरूरत पड़ी तो इसे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बदला जाएगा. और यदि इस दौरान किसी छात्र की तबीयत बिगड़ती है, तो इसकी सीधी जिम्मेदारी वाइस चांसलर और प्रशासन की होगी. इसी के तहत JAC ने स्पष्ट कर दिया है कि 7 अप्रैल को पंजाब विश्वविद्यालय पूरी तरह बंद रहेगा. उस दिन न तो कक्षाएं होंगी, न ही परीक्षा, और न ही कोई प्रशासनिक कार्य किया जाएगा.

अर्चित ने कहा कि छात्रों की यह लड़ाई अब एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. JAC ने सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की है कि वे इस संघर्ष में साथ आएं और यह सुनिश्चित करें कि आदित्य ठाकुर को न्याय मिले और भविष्य में किसी छात्र के साथ ऐसा अन्याय न हो.

जिम्मेदार अधिकारी इस्तीफा दें:

वाइस प्रेसिडेंट अर्चित ने कहा कि यूनिवर्सिटी में नियम है कि जब कोई छात्र किसी भी इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है, यहां तक कि उसे सस्पेंड भी कर दिया जाता है. लेकिन आज बात यूनिवर्सिटी में हुई हत्या की है, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन नहीं उठा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान जिन अधिकारियों पर जिम्मेदारी थी, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. एक छात्र की हत्या हुई है, ऐसे में यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अन्य छात्रों और उनके माता-पिता को अब अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है. हमारी केवल यही मांग है कि इस पूरी घटना के दौरान जिन अधिकारियों पर जिम्मेदारी थी, वे अपना इस्तीफा दें.

छात्रों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे हैं सवाल:

सेक्टर 11 के पार्षद सचिन गालव ने कहा कि बात किसी छोटी घटना की नहीं है, बल्कि एक छात्र की हत्या की है. इसी वजह से सभी छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. एक परिवार ने अपना बेटा खो दिया है, जिसे चंद पैसों से नहीं भरा जा सकता. जो लोग प्रशासन के साथ मिलकर चमचागिरी कर रहे हैं, उन्हीं की वजह से एक मासूम को इंसाफ नहीं मिल पा रहा. यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा, जब तक आदित्य ठाकुर के आरोपियों को सजा नहीं मिल जाती और जिन अधिकारियों की निगरानी में यह कार्यक्रम हो रहा था, वे इस्तीफा नहीं देते.

ये भी पढ़ेंः

पंजाब यूनिवर्सिटी आदित्य हत्याकांड, 4 आरोपी गिरफ्तार, मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट के दौरान हुआ था विवाद - PUNJAB UNIVERSITY ADITYA MURDER

पंजाब यूनिवर्सिटी में मासूम शर्मा के शो के दौरान चाकूबाजी, एक छात्र की हुई मौत, बढ़ा बवाल - KNIFE ATTACK IN MASOOM SHARMA SHOW

चंडीगढ़: पंजाब विश्वविद्यालय में हिंसक झड़प के दौरान 28 मार्च को 22 वर्षीय छात्र आदित्य ठाकुर की हत्या कर दी गई थी. हत्या के अगले दिन यानी 29 मार्च से छात्रों की जॉइंट एक्शन कमेटी की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. सोमवार को छात्रों ने विश्वविद्यालय बंद कर गेट के सामने धरना दिया. इस कारण दिनभर कैंपस में पठन-पाठन बाधित रहा. छात्र विश्वविद्यालय के कुलपति और डीएसडब्ल्यू के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि दोनों अधिकारियों के इस्तीफे तक आंदोलन जारी रहेगा.

क्या है मामला: पंजाब विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (UIET) के कैंपस में 28 मार्च को हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का म्यूजिकल नाइट शो था. शो के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. झड़प के दौरान द्वितीय वर्ष के कंप्यूटर साइंस विभाग के 22 वर्षीय छात्र आदित्य ठाकुर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आदित्य हत्याकांड में पुलिस की ओर से अब तक कुल 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इनमें लविश, उदय, साहिल और राघव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Protest In Punjab University
छात्र आदित्य ठाकुर की हत्या के विरोध में आंदोलन (Etv Bharat)

छात्रों के कहने पर हमारी ओर से जांच की जा रही है. एक स्पेशल कमेटी की ओर से की जा रही जांच के दौरान यदि कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा के लिए उठाई गई मांगों को मान लिया गया है. पंजाब यूनिवर्सिटी की सुरक्षा को देखते हुए पूर्व आर्मी ऑफिसर और पुलिस विभाग के रिटायर्ड सिपाहियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए नियुक्त किया जाएगा. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

वाई. पी. वर्मा, रजिस्ट्रार, पंजाब यूनिवर्सिटी

चेन हंगर स्ट्राइक जारी:

सोमवार को स्टूडेंट जॉइंट एक्शन कमेटी (JAC) ने फिजिक्स और केमिस्ट्री विभागों में कक्षाओं को रद्द करवाया, ताकि छात्रों की आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाई जा सके. समिति ने घोषणा की है कि जब तक आदित्य को न्याय नहीं मिलेगा, कोई भी अकादमिक या प्रशासनिक गतिविधि नहीं चलने दी जाएगी. वहीं, गुरुवार रात से JAC ने एक चेन हंगर स्ट्राइक की शुरुआत की थी. इसकी शुरुआत UIET के एक छात्र से हुई थी. आंदोलन के एक प्रतिनिधि के अनुसार, सोमवार तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से किसी से इस पूरे मामले में कोई बातचीत नहीं की गई है. इससे यह संकेत मिलता है कि प्रशासन छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है.

छात्र आदित्य ठाकुर के लिए न्याय की मांग (Etv Bharat)

अभिभावकों और छात्रों से आंदोलन में जुड़ने की अपील:

JAC के एक सदस्य अर्चित ने कहा कि यह भूख हड़ताल केवल शुरुआत है. यदि जरूरत पड़ी तो इसे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बदला जाएगा. और यदि इस दौरान किसी छात्र की तबीयत बिगड़ती है, तो इसकी सीधी जिम्मेदारी वाइस चांसलर और प्रशासन की होगी. इसी के तहत JAC ने स्पष्ट कर दिया है कि 7 अप्रैल को पंजाब विश्वविद्यालय पूरी तरह बंद रहेगा. उस दिन न तो कक्षाएं होंगी, न ही परीक्षा, और न ही कोई प्रशासनिक कार्य किया जाएगा.

अर्चित ने कहा कि छात्रों की यह लड़ाई अब एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. JAC ने सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की है कि वे इस संघर्ष में साथ आएं और यह सुनिश्चित करें कि आदित्य ठाकुर को न्याय मिले और भविष्य में किसी छात्र के साथ ऐसा अन्याय न हो.

जिम्मेदार अधिकारी इस्तीफा दें:

वाइस प्रेसिडेंट अर्चित ने कहा कि यूनिवर्सिटी में नियम है कि जब कोई छात्र किसी भी इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है, यहां तक कि उसे सस्पेंड भी कर दिया जाता है. लेकिन आज बात यूनिवर्सिटी में हुई हत्या की है, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन नहीं उठा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान जिन अधिकारियों पर जिम्मेदारी थी, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. एक छात्र की हत्या हुई है, ऐसे में यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अन्य छात्रों और उनके माता-पिता को अब अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है. हमारी केवल यही मांग है कि इस पूरी घटना के दौरान जिन अधिकारियों पर जिम्मेदारी थी, वे अपना इस्तीफा दें.

छात्रों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे हैं सवाल:

सेक्टर 11 के पार्षद सचिन गालव ने कहा कि बात किसी छोटी घटना की नहीं है, बल्कि एक छात्र की हत्या की है. इसी वजह से सभी छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. एक परिवार ने अपना बेटा खो दिया है, जिसे चंद पैसों से नहीं भरा जा सकता. जो लोग प्रशासन के साथ मिलकर चमचागिरी कर रहे हैं, उन्हीं की वजह से एक मासूम को इंसाफ नहीं मिल पा रहा. यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा, जब तक आदित्य ठाकुर के आरोपियों को सजा नहीं मिल जाती और जिन अधिकारियों की निगरानी में यह कार्यक्रम हो रहा था, वे इस्तीफा नहीं देते.

ये भी पढ़ेंः

पंजाब यूनिवर्सिटी आदित्य हत्याकांड, 4 आरोपी गिरफ्तार, मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट के दौरान हुआ था विवाद - PUNJAB UNIVERSITY ADITYA MURDER

पंजाब यूनिवर्सिटी में मासूम शर्मा के शो के दौरान चाकूबाजी, एक छात्र की हुई मौत, बढ़ा बवाल - KNIFE ATTACK IN MASOOM SHARMA SHOW

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.