कैथल: हरियाणा के कैथल में गांव तितरम और कैलरम के बीच दर्जनों एकड़ में रखे पराली के गट्ठरों में आग लग गई. आगजनी की घटना में करोड़ों रुपये की पराली जलकर राख हो गई. हालांकि अभी आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग पाया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने गट्ठरों में आग लगाई है. जिससे इतना बड़ा नुकसान हो गया.
फायर ब्रिगेड को दी सूचना: स्टॉक में जैसे ही आग धधकती दिखाई दी, तो गांव के लोग तुरंत अपने ट्रैक्टर, जेसीबी व अन्य वाहन लेकर मौके पर पहुंच गए. फायर ब्रिगेड को भी तुरंत सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन ज्यादा क्षेत्र में आग फैली होने के कारण उस पर काबू नहीं पाया जा सका.
आग बुझाने में जुटे कर्मचारी: रातभर फायर ब्रिगेड की टीमें और ग्रामीण आग बुझाने के प्रयासों में जुटे रहे. फायर ब्रिगेड अधिकारी रामेश्वर ने बताया कि घटना देर रात की है. जैसे ही उन्हें सूचना मिली व तुरंत अपनी गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंच गए. करीब 25 एकड़ में पराली गट्ठर रखे हुए थे. प्रथम दृष्या करीब 4 करोड़ रुपये की पराली जलाने का अनुमान है. यह पारली कई व्यक्तियों ने पास-पास में स्टॉक कर रखी थी. इस संबंध में मालिकों से पूछताछ कर नुकसान की सही जानकारी जुटाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में आग का तांडव, वेयरहाउस में भीषण आग, दूर से लपटें देख लोगों के उड़े होश
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम के मिनी सचिवालय में खड़ी गाड़ियों में भीषण आग, विकराल लपटें देख मचा हड़कंप