नागौर: जिले में शुक्रवार दोपहर बाद तेज आंधी के साथ कहीं तेज बारिश हुई, तो कहीं ओले गिरे. मुंडवा, नागौर, ताऊसर और खींवसर के आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश हुई है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आज दोपहर को पहले हल्के बादल छाए और उसके बाद तेज आंधी चलने लगी. इससे जनजीवन भी प्रभावित हो गया. हालांकि तेज आंधी में किसी भी तरह का कोई नुकसान सामने नहीं आया है.
आंधी के बाद बारिश और फिर गिरे ओले: जिले के कई गांवों में तेज आंधी के बाद बारिश शुरू हो गई. हालांकि मुंडवा और ताऊसर के आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई. वहीं नागौर के ताऊसर में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. यहां आधा दर्जन गांवों में हुई ओलावृष्टि से जमीन पर सफेद चादर सी बिछ गई. नागौर में तेज आंधी-बारिश व ओलावृष्टि से गांवों में गेहूं की फसलों का नुकसान उठाना पड़ सकता है. जिन किसानों ने फसलों की कटाई नहीं की है, उनके लिए ओलावृष्टि नुकसान का सबब बन सकती है.
मौसम विभाग का अलर्ट जारी: राजस्थान के कई जिलों में तेज आंधी चल रही है. नागौर, जोधपुर और बीकानेर में 50KM की रफ्तार से आंधियां चल रही हैं. नागौर के आसपास लाल आंधी ने दस्तक दी है. ऐसा लंबे समय बाद देखने को मिला है कि शहर में लाल आंधी दिखाई दी हो. फिलहाल मौसम विभाग ने सवाईमाधोपुर, करौली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और नागौर जिले में तेज आंधी और मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.