कोंडागांव : प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों में कार्यरत प्रबंधकों की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 5 अप्रैल 2025 से शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. ये आंदोलन छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ रायपुर और समद्धध्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त नेतृत्व में किया जा रहा है.
क्या है मांग: प्रबंधकों की प्रमुख मांगों में नियमितीकरण, वेतन सीधे बैंक खातों में हस्तांतरण, एरियर भुगतान, सेवा निवृत्त प्रबंधकों की संविदा नियुक्ति, उच्च न्यायालय के आदेश का पालन, अनुकम्पा नियुक्ति और एकमुश्त उपादान राशि शामिल हैं. प्रबंधकों का कहना है कि वे पिछले 36 वर्षों से लगातार सेवा दे रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें नियमित कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया.

कांग्रेस ने आंदोलन को दिया समर्थन : इस आंदोलन को आज जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव का समर्थन मिला. जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम ने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रबंधकों की मांगों को जायज बताया और सरकार से शीघ्र समाधान की मांग की. नेताम ने कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो तेंदूपत्ता संग्रहण जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी प्रभावित हो सकते हैं.
प्रदेशव्यापी आंदोलन की धमकी : जिला प्रबंधक संघ कोण्डागांव के प्रतिनिधि भंजलाल पोयम और अन्य सदस्यों ने बताया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक शासन उनकी सभी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेता. प्रबंधकों ने चेताया कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो यह आंदोलन राज्यव्यापी रूप ले सकता है.
बच्ची से दरिंदगी मामले में समाज में गुस्सा, सीबीआई जांच की मांग, कांग्रेस ने विरोध में किया प्रदर्शन
मिस्टर बीयर ने फैलाया फीयर, सुबह वॉक पर निकले लोगों में फैली दहशत
मुंगेली में गौ माता का रेस्क्यू, लोगों ने ऐसे बचाई जान, लोरमी नगर पंचायत पर फूटा गुस्सा