ETV Bharat / state

ट्राइसिटी के टैक्सी ड्राइवरों ने लगाया ब्रेक, एग्रीगेटर नीति लागू करने और रेट रिवाइज करने को लेकर हड़ताल - Cab Drivers Strike in Tricity

Strike of cab drivers of Tricity Chandigarh Mohali and Panchkula : अगर आप ट्राइसिटी चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में रहते हैं तो टैक्सी सर्विस लेने के लिए आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि कैब यूनियन हड़ताल पर चली गई है और ऑटो ड्राइवर भी उनके सपोर्ट में आ गए हैं.

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 9, 2024, 10:57 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 11:08 PM IST

Strike of cab drivers of Tricity Chandigarh Mohali and Panchkula of Haryana
ट्राइसिटी के टैक्सी ड्राइवरों ने लगाया ब्रेक (Etv Bharat)

चंडीगढ़ : ट्राइसिटी चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में सोमवार से टैक्सी नहीं चल रही है. कैब यूनियन की तरफ से हड़ताल की कॉल दी गई है. चंडीगढ़ के सेक्टर-17 परेड ग्राउंड के सामने सारे टैक्सी ड्राइवर अपनी गाड़ियों सहित जुटे दिखे. वहीं ऑटो चालक भी उनके पक्ष में आ गए हैं. वे नई एग्रीगेटर नीति लागू करने और रेट रिवाइज करने की डिमांड कर रहे हैं.

ड्राइवरों की ये हैं मुख्य मांगें : कैब ड्राइवरों का कहना है कि लंबे समय से उनकी मांगें चली आ रही है, लेनिक उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. आज की बढ़ती महंगाई के बीच उनका जीना मुहाल हो गया है और उनके रोज़गार पर संकट के बादल घिर गए हैं. यूनियन के नेताओं का कहना है कि बाइक टैक्सी की सेवा बंद होनी चाहिए. काफी समय से हम इन्हें ऑपरेट करने वाली कंपनियों से बात कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कैब ड्राइवरों का कहना है कि निजी नंबर वाली गाड़ियों का कमर्शियल इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. ड्राइवरों ने बताया कि उनकी तरफ से पूरा टैक्स भरा जाता है, लेकिन बाइक टैक्सी जैसी सर्विस के चलते उनके रोज़गार पर असर पड़ा है और सवारियां काफी कम हो गई है. ड्राइवरों का ये भी कहना है कि सरकारी रेट 32 रुपए प्रति किलोमीटर है. हमारा रेट कम से कम 25 रुपए प्रति किलोमीटर होना चाहिए. अभी तक रेट काफी कम है.

टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल (Etv Bharat)

हिमाचल में परेशानी : वहीं कैब ड्राइवरों का ये भी कहना है कि अभी तक हिमाचल में पंजाब और हरियाणा नंबर की गाड़ियों का मामला हल नहीं हुआ है. अभी भी वहां पर मारपीट हो रही है. उनके पास ऐसे वीडियो आए दिन आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की तरफ प्रशासन को ध्यान देना चहिए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए JJP-ASP गठबंधन के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका, पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह ने दे डाला इस्तीफा

ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, कांग्रेस के साथ नहीं होगा गठबंधन, कलायत से चुनाव लड़ेंगे अनुराग ढांडा

चंडीगढ़ : ट्राइसिटी चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में सोमवार से टैक्सी नहीं चल रही है. कैब यूनियन की तरफ से हड़ताल की कॉल दी गई है. चंडीगढ़ के सेक्टर-17 परेड ग्राउंड के सामने सारे टैक्सी ड्राइवर अपनी गाड़ियों सहित जुटे दिखे. वहीं ऑटो चालक भी उनके पक्ष में आ गए हैं. वे नई एग्रीगेटर नीति लागू करने और रेट रिवाइज करने की डिमांड कर रहे हैं.

ड्राइवरों की ये हैं मुख्य मांगें : कैब ड्राइवरों का कहना है कि लंबे समय से उनकी मांगें चली आ रही है, लेनिक उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. आज की बढ़ती महंगाई के बीच उनका जीना मुहाल हो गया है और उनके रोज़गार पर संकट के बादल घिर गए हैं. यूनियन के नेताओं का कहना है कि बाइक टैक्सी की सेवा बंद होनी चाहिए. काफी समय से हम इन्हें ऑपरेट करने वाली कंपनियों से बात कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कैब ड्राइवरों का कहना है कि निजी नंबर वाली गाड़ियों का कमर्शियल इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. ड्राइवरों ने बताया कि उनकी तरफ से पूरा टैक्स भरा जाता है, लेकिन बाइक टैक्सी जैसी सर्विस के चलते उनके रोज़गार पर असर पड़ा है और सवारियां काफी कम हो गई है. ड्राइवरों का ये भी कहना है कि सरकारी रेट 32 रुपए प्रति किलोमीटर है. हमारा रेट कम से कम 25 रुपए प्रति किलोमीटर होना चाहिए. अभी तक रेट काफी कम है.

टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल (Etv Bharat)

हिमाचल में परेशानी : वहीं कैब ड्राइवरों का ये भी कहना है कि अभी तक हिमाचल में पंजाब और हरियाणा नंबर की गाड़ियों का मामला हल नहीं हुआ है. अभी भी वहां पर मारपीट हो रही है. उनके पास ऐसे वीडियो आए दिन आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की तरफ प्रशासन को ध्यान देना चहिए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए JJP-ASP गठबंधन के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका, पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह ने दे डाला इस्तीफा

ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, कांग्रेस के साथ नहीं होगा गठबंधन, कलायत से चुनाव लड़ेंगे अनुराग ढांडा

Last Updated : Sep 9, 2024, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.