ETV Bharat / state

चरखी दादरी में गन कल्चर वाले गानों पर सख्ती, पुलिस का आदेश डीजे पर नहीं बजेंगे अश्लील गाने - GUN CULTURE SONG IN HARYANA

बाढड़ा थाना क्षेत्र में अश्लील और गन कल्चर वाले गानों पर रोक लगाने के लिए थानाध्यक्ष ने डीजे ऑपरेटरों के साथ बैठक की.

Badhra police station in-charge holding a meeting with DJ operator
डीजे ऑपरेटर के साथ बैठक करते बाढड़ा थानाध्यक्ष (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : March 30, 2025 at 10:07 PM IST

2 Min Read

चरखी दादरी: हरियाणा में अश्लील और गन कल्चर वाले गानों के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय दिख रही है. इसी कड़ी में चरखी दादरी जिले के बाढड़ा पुलिस थाना के एसएचओ ने क्षेत्र के डीजे संचालकों और मैरिज पैलेस मालिकों के साथ बैठक की. इस दौरान एसएचओ ने निर्देश दिए कि डीजे पर किसी भी कार्यक्रम के दौरान अश्लील गाने ना बजाएं. साथ ही रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाना है.

10 बजे के बाद नहीं बजेगा डीजेः बाढड़ा एसएचओ दिलबाग सिंह ने बताया कि "बाढड़ा क्षेत्र के डीजे ऑपरेटर और मैरिज पैलेस संचालकों को शनिवार को थाने पर बुलाया गया था. उन्हें निर्देश दिया गया है कि किसी भी कार्यक्रम में गन कल्चर और अश्लील गाने नहीं बजाना है." डीजे संचालकों को यह भी कहा गया है कि रात्रि दस बजे के बाद डीजे नहीं बजाना है और डीजे बजाने के दौरान डीजे के लिए निर्धारित ध्वनि की डेसिबल मानक का भी पालन करना है. एसएचओ ने बताया कि निर्धारित आदेश का पालन नहीं करने वाले संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डीजे पर नहीं बजेंगे अश्लील गाने (Etv Bharat)

गन कल्चर वाले गाने बैनः बता दें कि गन कल्चर वाले हरियाणवी गाने बैन किए जाने के बाद से हरियाणवी सिंगर और गाने खूब सुर्खियों में हैं. कई स्थानों पर कार्यक्रमों के दौरान इस प्रकार के गाने गाए जाने पर कलाकारों को बीच में भी रोका गया था. इसी कड़ी में अब पुलिस भी इसको गंभीरता से ले रही है और गन कल्चर के गानों को बजाए जाने से रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ेंः
हरियाणवी गानों में गन कल्चर और अश्लीलता पर रोक की मांग, सर्वजातीय फोगाट खाप ने दी चेतावनी - GUN CULTURE IN HARYANA

अमित सैनी रोहतकिया का गाना बीच में रुकवाया गया, हरियाणा CM बोले - गन कल्चर पर लाएंगे कानून - HARYANA GUN CULTURE SONG BAN ROW

हरियाणवी गानों में गन कल्चर और अश्लीलता पर रोक की मांग, सर्वजातीय फोगाट खाप ने दी चेतावनी - GUN CULTURE IN HARYANA


चरखी दादरी: हरियाणा में अश्लील और गन कल्चर वाले गानों के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय दिख रही है. इसी कड़ी में चरखी दादरी जिले के बाढड़ा पुलिस थाना के एसएचओ ने क्षेत्र के डीजे संचालकों और मैरिज पैलेस मालिकों के साथ बैठक की. इस दौरान एसएचओ ने निर्देश दिए कि डीजे पर किसी भी कार्यक्रम के दौरान अश्लील गाने ना बजाएं. साथ ही रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाना है.

10 बजे के बाद नहीं बजेगा डीजेः बाढड़ा एसएचओ दिलबाग सिंह ने बताया कि "बाढड़ा क्षेत्र के डीजे ऑपरेटर और मैरिज पैलेस संचालकों को शनिवार को थाने पर बुलाया गया था. उन्हें निर्देश दिया गया है कि किसी भी कार्यक्रम में गन कल्चर और अश्लील गाने नहीं बजाना है." डीजे संचालकों को यह भी कहा गया है कि रात्रि दस बजे के बाद डीजे नहीं बजाना है और डीजे बजाने के दौरान डीजे के लिए निर्धारित ध्वनि की डेसिबल मानक का भी पालन करना है. एसएचओ ने बताया कि निर्धारित आदेश का पालन नहीं करने वाले संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डीजे पर नहीं बजेंगे अश्लील गाने (Etv Bharat)

गन कल्चर वाले गाने बैनः बता दें कि गन कल्चर वाले हरियाणवी गाने बैन किए जाने के बाद से हरियाणवी सिंगर और गाने खूब सुर्खियों में हैं. कई स्थानों पर कार्यक्रमों के दौरान इस प्रकार के गाने गाए जाने पर कलाकारों को बीच में भी रोका गया था. इसी कड़ी में अब पुलिस भी इसको गंभीरता से ले रही है और गन कल्चर के गानों को बजाए जाने से रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ेंः
हरियाणवी गानों में गन कल्चर और अश्लीलता पर रोक की मांग, सर्वजातीय फोगाट खाप ने दी चेतावनी - GUN CULTURE IN HARYANA

अमित सैनी रोहतकिया का गाना बीच में रुकवाया गया, हरियाणा CM बोले - गन कल्चर पर लाएंगे कानून - HARYANA GUN CULTURE SONG BAN ROW

हरियाणवी गानों में गन कल्चर और अश्लीलता पर रोक की मांग, सर्वजातीय फोगाट खाप ने दी चेतावनी - GUN CULTURE IN HARYANA


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.