चरखी दादरी: हरियाणा में अश्लील और गन कल्चर वाले गानों के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय दिख रही है. इसी कड़ी में चरखी दादरी जिले के बाढड़ा पुलिस थाना के एसएचओ ने क्षेत्र के डीजे संचालकों और मैरिज पैलेस मालिकों के साथ बैठक की. इस दौरान एसएचओ ने निर्देश दिए कि डीजे पर किसी भी कार्यक्रम के दौरान अश्लील गाने ना बजाएं. साथ ही रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाना है.
10 बजे के बाद नहीं बजेगा डीजेः बाढड़ा एसएचओ दिलबाग सिंह ने बताया कि "बाढड़ा क्षेत्र के डीजे ऑपरेटर और मैरिज पैलेस संचालकों को शनिवार को थाने पर बुलाया गया था. उन्हें निर्देश दिया गया है कि किसी भी कार्यक्रम में गन कल्चर और अश्लील गाने नहीं बजाना है." डीजे संचालकों को यह भी कहा गया है कि रात्रि दस बजे के बाद डीजे नहीं बजाना है और डीजे बजाने के दौरान डीजे के लिए निर्धारित ध्वनि की डेसिबल मानक का भी पालन करना है. एसएचओ ने बताया कि निर्धारित आदेश का पालन नहीं करने वाले संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गन कल्चर वाले गाने बैनः बता दें कि गन कल्चर वाले हरियाणवी गाने बैन किए जाने के बाद से हरियाणवी सिंगर और गाने खूब सुर्खियों में हैं. कई स्थानों पर कार्यक्रमों के दौरान इस प्रकार के गाने गाए जाने पर कलाकारों को बीच में भी रोका गया था. इसी कड़ी में अब पुलिस भी इसको गंभीरता से ले रही है और गन कल्चर के गानों को बजाए जाने से रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.